आमस(गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के रामपुर पंचायत के भावी पैक्स अध्यक्ष दीपक यादव ने बुधवार को थाने के नए थानेदार इंद्रजीत कुमार को बुके देकर भव्य स्वागत किया। दिव्यांग दीपक यादव ने थानेदार से थाना क्षेत्र के लोगों को सम्मान के साथ सुरक्षा देने की मांग की है। साथ ही आपराधिक घटनाओं और अपराधियों पर नकेल कसने की भी मांग की है।
बता दें कि पूर्व थानेदार मृत्युंजय कुमार के नवादा जिले में तबादला होने के बाद पहले संजय कुमार को कमान मिला था। दस दिनों के अंदर इंद्रजीत कुमार को कमान एसएसपी ने सौंपी है। साथ में विक्रम सिंह, राजेश यादव, त्रिपुरारी साव, अमरेश कुमार विट्टू भी शामिल रहे।