आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के प्रखंड के सिहुली गांव में शहीद अनवर अली खान मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में बुधवार मदनपुर बलार की टीम ने एलके इंटरनेशल स्कूल को 95 रनों से हरा फाइनल में जगह पक्की कर ली। आयोजक आमिर खान ने बताया कि पहले बैटिंग करते हुये मदनपुर बलार की टीम ने 14 ओवर में 4 विकट पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। मैच में खेल रहे आदिल अंसारी ने सिर्फ 32 गेंद में 4 चौके और 13 छक्कों के सहारे नाबाद 104 रन बनाये। वहीं नेपाली प्लेयर इजहार आलम उर्फ ने 26 गेंद में 62 रनों की पारी खेली।
जवाब में एलके स्कूल की टीम सिर्फ 124 रनों पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच चुने गये शतकवीर आदिल अंसारी को रिटायर्ड दारोगा इमरान खान व फासो खान ने नकद व मेडल देकर सम्मानित किया। आयोजकों ने बताया कि आदिल व इजहार नेशनल स्तर का खिलड़ी है। दोनों आईपीएल के प्लेयर हैं। यहां मैच देखने भारी संख्या में लोग जुटे थे। भोला व अरशद ने अंपायरिंग, अबूशामा ने स्कोरिंग व नाजिश व फैशुल ने कमेंट्री की। अयूब खान, असलम, अजहर, मोजीबुर रहमान, सद्दन, मिस्टर, जाकिर अहमद, वसीम, आकिब, विक्की, सोनू, अमजद, जावेद, तौफीक आदि ने शतकवीर आदिल की जम कर तारीफ की।