Bakwas News

एक पेड़ एक पुत्र के समान, स्वस्थ रहने के लिए एक पौधा जरूर लगाएं – मुखिया मनोज यादव

आमस (गया)   धर्मेन्द्र कुमार सिंह वन महोत्सव पर सोमवार को गया जिले के आमस प्रखंड की नौ पंचायतों में करीब 1800 पौधे लगाए गए। जल-जीवन-जरियाली को बढ़ावा देते हुए सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्यों ने गांव-टोले के आहर के पिंड, नदी, नहर, सड़क, पइन, डैम के किनारे सैंकड़ों पौधे लगाए। पीओ विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रति पंचायत दो सौ पौधे लगाए गए हैं।   प्रखंड में इस वर्ष करीब तीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सांव पंचायत की मुखिया चम्पा देवी, आमस मुखिया मनोज यादव, झरी की चांदनी सिंह, रामपुर के डब्लू पासवान, बड़की चिलमी के महेन्द्र पासवान, करमडीह की बेदमिया देवा, कलवन के जानकी चौहान, अकौना के किशोर मांझी व महुआवां के मोनिरा खातून व प्रखंड प्रमुख लड्डन खां ने प्रतिनिधियों के साथ पौधे लगाए। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने व कटने से बचाने की अपील की है। मौके पर श्याम यादव, गणेश पासवान, विंदेश्वरी दास, सुखेन्द्र यादव, नीतीश, लखनेदव आदि रहे।

महुआवा व प्रोजेक्ट इंटर स्कूल में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं की प्रस्तुती देख गदगद हुये अभिभावक

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमसमें संचालित शिवबालक बालिका प्रोजेक्ट इंटर स्कूल व महुआवां प्लस टू हाई स्कूल में सोमवार को दीक्षांत समारोह आयोजित कर 10वीं, 11वीं व 12वीं की परीक्षा बेहतर अंक से पास करने वाले छात्र-छात्राओं के बीच वार्षिक प्रगति पत्र बांटे गये। प्रोजेक्ट स्कूल की छात्राओं द्वारा पेश की गई बेहतर सांस्कृतिक प्रस्तुती देख अभिभावक गदगद हो गये। हालांकि यहां बहुत कम अभिभावक पहुंचे थे। छात्राओं ने लोस चुनाव में अभिभावकों से वोट करने की अपील भी की। पुष्पा व जुही कुमारी ने मतदान अधिकार पर भाषण प्रस्तुत कर अभिभावकों को वोट करने के प्रति प्रेरित की। इंटर में 454 अंक लाकर श्रुती गुप्ता स्कूल टॉपर रही थी। जबकि मुस्कान, शालीनी, पल्लवी, सुहानी, चुन्नी आदि छात्राओं ने भी बेहतर अंक से पास की थी।   रिटायर्ड हेडमास्टर सुरेन्द्र सिंह, रामस्वरूप सिंह, विक्रम सिंह, थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार व बीडीओ एके आर्य ने छात्राओं की प्रगति की सराहना करते हुये आगे इसी तरह कठीन परिश्रम के साथ पढ़ाई करने की सलाह दी। इधर स्कूल में पहली बार इस तरह की व्यवस्था देख अभिभावक सरकारी शिक्षा व्यवस्था में हुई बदलाव की आपस में चर्चा करते दिखे। कार्यक्रम का संचालन सुमनलता व ज्ञानती गौड़ ने की। कार्यक्रम में दिनेश पांडे, चंदन गुप्ता, बब्लू अंसारी, संतोष सिंह, महुआवा स्कूल के प्राचार्य जाहिद नसीम, वरूण मिश्रा, जाहीद नसीम, रंजन, प्रियंका, कुंदन, रंजीत, सुनील पासवान, अमृता सिंह, नामदेव, तरन्नुम, अंकिता आनंद आदि शिक्षक व अभिभावक रहे।

मृतक के परिजन से मिले प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, मुखिया मनोज यादव ने दी दो हजार रुपए आर्थिक मदद

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह सांप के काटने से मरे गया जिले के आमस प्रखंड के पथरा गांव के सतनंदन कुमार के परिजनों से मिलकर प्रखंड प्रमुख लड्डन खान ने सांत्वना दी। साथ ही सरकार से इसके आश्रितों को आपदा विभाग के मुआवजे की राशि देने की मांग की है। वहीं आमस पंचायत के मुखिया मनोज यादव मिलकर दो हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है। इन्होंने भी सरकार से मुआवजे की राशि देने की मांग की है। बता दें कि शनिवार की रात पानी लेने गये ललन प्रसाद के पुत्र सतनंदन कुमार की मौत विषैले सांप के काटने से हो गई थी। प्रमुख के साथ खुर्रम खां, पंसस अरूण पासवान, रामदयाल चौधरी भी रहे।   वहीं बीजेपी नेता रविन्द्र शर्मा, प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, रामवृक्ष प्रसाद, संतोष गुप्ता, उपमुखिया गुड़िया कुमारी, विरेन्द्र पासवान, श्याम यादव, कुलेन्द्र यादव, सरपंच रामाधार सिंह, दीपू सिंह , रूपलाल चौहान, किशोर मांझी, चांदनी सिंह, चंपा देवी, रंजित गुप्ता आदि ने शोक व्यक्त की है।

रामनवमी में बजा डीजे तो पूजा समिति सदस्यों पर होगी एफआईआर

आमस (गया)। धर्मेन्द्र कुमार सिंह  ईद, छठ, व रामनवमी पूजा में सुरक्षा व्यवस्था तगड़ी करने को  लेकर आमस थाने में बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ अरशद मदनी व थानेदार इंद्रजीत कुमार की अगुआई में शांति समिति की बैठक हुई। इन्होंने सौहादर्य के साथ पर्व मनाने की लोगों से अपील की है। साथ ही असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने को भी कहा है। लाइंसेंस में अंकित रूट के अनुसार ही रामनवमी जुलूस ले जाने को कहा है। थानाध्यक्ष ने डीजे बजाने पर पूजा समिति सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज किये जाने की चेतावनी दी है।   राजद नेता वसीम अकरम, मुखिया प्रतिनिधि मो. कमरूदीन, अकबर आलम व मो. बहाव ने हमजापुर अनुमंडल गेट के पास तेज-तर्रार पुलिस अधिकारी की ड्यूटी देने की मांग की है। कहा पिछले वर्ष अधिकारी की लापरवाही की वजह सामुदायिक विवाद उतपन्न हो गई थी। जिसमें कुछ निर्दोश लोगों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर दी गर्भ थी। जिस वजह मुस्लिमों में पुलिस के प्रति आक्रोश थी। अधिकारियों ने लोगों के लिए खतरनाक बन चुके करमडीह पंचायत के पहाड़पुर खादान में छठ के अर्घ्य देने पर रोक लगा दी है। बैठक में युवा नेता रौबिन सिंह, मुखिया किशोर मांझी, राजेन्द्र प्रसाद यादव, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, राजेश यादव, अशोक सिंह, सीआराम दास, विरेन्द्र यादव, मनोज दांगी, रामदयाल चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, संतोष यादव आदि रहे।

मैट्रिक परीक्षा में आमस की छात्राओं ने लहरा परचम, घर में खुशी का माहौल

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  मैट्रिक परीक्षा में गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के गांव-देहात की बेटियों ने बेहतर परिणाम प्राप्त कर घर-परिवार व प्रखंड का नाम रौशन की है। झरी पंचायत के रेगनियां टोला मरीचा निवासी व किराना दुकानदार सरयू प्रसाद वर्मा की पुत्री पल्लवी कुमारी व रामुपर निवासी भरोसा साव की पुत्री सुहानी कुमारी संयुक्त रूप से 454 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहीं। आमस कन्या प्रोजेक्ट स्कूल की दोनों छात्राओं का सपना शिक्षक बन सबको शिक्षित करना है। इन्होंने बताया कि दृढ इच्छाशक्ति के साथ की गई कठिन परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दी है। वहीं अंजली कुमारी 443, स्व. रमेश यादव के पुत्र प्रिंस कुमार 442, मनिषा कुमारी 433, खुशी कुमारी 431, सौरभ रंजन 430, टेंट संचालक संतोष गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार 425, करताही निवासी निर्भय सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार 426, सिमरी की जिया कुमारी 417, अक्षय कुमार 413, शाइस्ता परवीन 396, रहनुमा अली 353, शुभम कुमार 348 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेतहर किया है। इन्होंने दी बधाई बीजेपी युवा मोर्चा जिला मंत्री रविन्द्र शर्मा, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, झरी पंचायत की मुखिया चांदनी सिंह, आमस मुखिया मनोज यादव, पैक्स अध्यक्ष दीपू सिंह, जानकी चौहान, डब्लू पासवान, चंपा देवी, रौबिन सिंह, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, रूपलाल चौहान, वसीम अकरम, विरेन्द्र यादव, अरूण पासवान, श्याम यादव, तबरेज आलम, मुन्ना खां शेखर चौरसिया, बाबू गुप्ता, खुर्रम खां, जसुमुद्दीन, मुकेश गुप्ता,  ने परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।

इंटर परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले आमस के विजन साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर के छात्र हुए पुरस्कृत

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस बाजार में संचालित विजन साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर इंटर परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राएं पुरस्कृत किये गये। परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले शिवानी, ऋतु, शिशुपाल, पिंस, बिपूल, प्रिंस, शनी, चंदन, डब्लू, अंग्रेज, नीतीश, अभिषेक आदि छात्र छात्राओं ने कहा कि दृढ इच्छा शक्ति के साथ की गई कठिन परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। जरूरत है लक्ष्य निर्धारित कर मन लगा कर पढ़ाई करने की।   कोचिंग संस्थान के डायरेक्टर धर्मेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इंटर परीक्षा में शामिल हुये संस्थान के सभी 80 छात्र-छात्राएं बेहतर अंक के साथ पास हुये हैं। सूर्यकांत, गोपाल सिंह, शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह, निर्भय सिंह, बैजनाथ कुमार, श्रवण, सुनील, सुमंत, विनय, मृत्युंजय आदि शिक्षक व बुद्धिजीवियों ने आगे की शिक्षा के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कहा मोबाइल के बजाय किताबों में ज्यादा समय दें।

आमस में महादलित के घर पर गिरा दरख्त, बाल-बाल बचे घरवाले

आमस (गया)  धर्मेंद्र कुमार सिंह  तेज आंधी चलने की वजह शनिवार की रात आमस की झरी पंचायत के मरीचा गांव निवासी देनी भुइयां व बाबूलाल प्रसाद के घर पर आम का बड़ा पेड़ गिर गया। इससे देनी भुइयां का खपरैल घर व मनरेगा से बना बकरी शेड पूरी तरह ध्वस्त हो गया। वहीं बाबूलाल प्रसाद के करकट का घर ध्वस्त हो गया। घटना के वक्त लोग घर में ही सो रहे थे। भगवान का शुक्र रहा कि इनकी जान बच गई। वार्ड सदस्य छोटेलाल मेहता ने बताया कि घर पर पेड़ गिरने की कर्कश आबाज सुन गांव के लोग आंधी पानी की परवाह किये बगैर भाग कर पहुंचे और घर में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि किसी अनहोनी की आशंका को लेकर कुछ देर के लिए लोग स्तब्ध रह गये। लेकिन अनिल मांझी, गोरा मांझी, योगेन्द्र मांझी आदि युवाओं ने हिम्मत दिखाते हुये पेड़ की टहनियों को काट कर सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जिसकी गांव में खूब चर्चा हो रही है।   वहीं रविवार की सुबह मशीन मंगवा कर दरख्त को काट कर हटाया गया। मुखिया चांदनी सिंह व पैक्स अध्यक्ष दिपू सिंह ने सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। वहीं करमडीह पंचायत के सुग्गी गांव में सरकारी नल जल योजना के पानी टंकी पर एक पुराना पीपल का पेड़ टूटकर गिर गया। इससे पानी टंकी फट गया। जिससे इस वार्ड के घरों में पानी सप्लाई ठप हो गया है। यहां इसकी जानकारी मुखिया प्रतिनिधि अर्जुन यादव ने दी है। बता दें कि शनिवार की रात आयी तेज आंधी से प्रखंड क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। कई जगह पेड़ गिर जाने के कारण घंटों बिजली गूल रही। वहीं गेहूं के साथ दलहन-तेलहन फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। जिसे लेकर किसानों में चिंता है।

आमस में जीटी रोड के किनारे चल रहे कई अवैध धंधे, पुलिस अनजान

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे छड़, कोयला, तेल आदि कई अवैध धंधे सालों से चल रहे हैं। जिस ओर पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं किए जाने से धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार दुकानदारों द्वारा कोलकाता और झारखंड से आने वाले ट्रकों से कोयला, डीजल, छड़ और अन्य कई महंगी सामान उतारे जाते हैं। ट्रक के चालकों से औने पौने कीमतों में खरीदकर दुकानदार उन सामानों को बाद में महंगी कीमतों में बेच दिया करते हैं। इससे उन्हें मोटी कमाई हो रही है। यहां ये धंधे रात के अलावा दिन के उजाले में भी किए जाते हैं। जिस मार्ग से दिन रात सांसद, विधायक, मंत्री और पुलिस के वरीय अधिकारियों का आना जाना होता है।   लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। इससे स्थानीय लोग हैरत में हैं कि आखिर इनके विरुद्ध कोई करवाई क्यों नहीं होती। सूत्र के अनुसार पुलिस को भी इसमें माहवार शेयर बंधा हुआ है। हजारों रुपए अधिकारियों को हर माह दुकानदार पहुंचा देते हैं। कुछ दुकानदार तो कुछ सालों में ही लाखों के मालिक बन चुके हैं। वहीं नियमों को तक पर रख दुकानदार ऑटो पर कोयला और छड़ लोड कर भीड़ भाड़ और रिहायसी इलाके से बेचने के लिए भेजा करते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

आमस के सिहुली गांव की नौ साल की आरफा नाज रोजा रख पेश की मिसाल

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह   गया जिले के आमस प्रखंड की कलवन पंचायत के सिहुली गांव निवासी सद्दन खान की नौ वर्षीय पुत्री आरफा नाज सब-ए-बारात के दूसरे दिन सोमवार को रोजा रख मिशाल पेश की है। रात में अल्लाह की इवादत के बाद सोमवार की शाम रोजे के बाद नमाज अदा की और देश-दुनियां के लिए अमन व शांति की दुआ मांगी। सब भाईचारे के साथ आपस में मिलजूल कर रहें, इसकी भी कामना की। आरफा गांव के अन्य बच्चों के लिए प्रेरणा बन गई है। जिसकी खूब चर्चा हो रही है। वहीं बड़े-बुजूर्ग धर्म के प्रति उसकी आस्था को शाबसी दे रहे हैं।   पिता सद्दन खान ने बताया कि आरफा का धर्म के प्रति बहुत लगाव है। चाचा मुन्ना खां, मो. अत्ताउला खां, मदनी खां, आमिर खां, आरीफ खां, सिब्लू, जैद, भोला, जैकी आदि ने इस नेक काम के लिए बधाई है।

आमस में फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में रामपुर की टीम दर्ज की जीत

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह  गया जिले के आमस हाई स्कूल प्ले ग्राउंड में युवा क्लब झरी द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच सोमवार को रामपुर व बेलबिगहा की टीम के बीच खेला गया। इसमें रामपुर की टीम ने दो-एक के अंतर से मैच जीत ली। आयोजक तनवीर आलम ने बताया कि मैच शुरू होते ही रामपुर के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बना लिया। हालांकि एक गोल कर बेलबिगहा के खिलाड़ियों ने हार-जीत के अंतर को कम जरूर किया। लेकिन हार को टाल नहीं सके। पूर्व फुटबॉलर रंजय सिंह ने रेफरी की भूमिका निभाई। यहां मैच देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे।   टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया है। इससे पूर्व प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, राजद नेता वसीम अकरम, युवा नेता व सरपंच संघ प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, मुखिया प्रतिनिधि व झरी पैक्स अध्यक्ष दीपू सिंह, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, चितरंजन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मौके पर मुखिया महेन्द्र पासवान, पंसस मनोज दांगी, दयाल चौधरी, कृष्णा ठाकुर, रूपेश, रूपलाल चौहान, तपेश्वर सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, मुकेश आदि रहे।