Bakwas News

मैट्रिक परीक्षा में आमस की छात्राओं ने लहरा परचम, घर में खुशी का माहौल

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

मैट्रिक परीक्षा में गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के गांव-देहात की बेटियों ने बेहतर परिणाम प्राप्त कर घर-परिवार व प्रखंड का नाम रौशन की है। झरी पंचायत के रेगनियां टोला मरीचा निवासी व किराना दुकानदार सरयू प्रसाद वर्मा की पुत्री पल्लवी कुमारी व रामुपर निवासी भरोसा साव की पुत्री सुहानी कुमारी संयुक्त रूप से 454 अंक प्राप्त कर प्रखंड टॉपर रहीं। आमस कन्या प्रोजेक्ट स्कूल की दोनों छात्राओं का सपना शिक्षक बन सबको शिक्षित करना है। इन्होंने बताया कि दृढ इच्छाशक्ति के साथ की गई कठिन परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दी है। वहीं अंजली कुमारी 443, स्व. रमेश यादव के पुत्र प्रिंस कुमार 442, मनिषा कुमारी 433, खुशी कुमारी 431, सौरभ रंजन 430, टेंट संचालक संतोष गुप्ता के पुत्र शिवम कुमार 425, करताही निवासी निर्भय सिंह के पुत्र प्रियांशु कुमार 426, सिमरी की जिया कुमारी 417, अक्षय कुमार 413, शाइस्ता परवीन 396, रहनुमा अली 353, शुभम कुमार 348 अंक प्राप्त कर प्रखंड का नाम रौशन किया है। इसके अलावा अन्य छात्र-छात्राओं ने भी बेतहर किया है।

इन्होंने दी बधाई

बीजेपी युवा मोर्चा जिला मंत्री रविन्द्र शर्मा, प्रखंड प्रमुख लड्डन खां, झरी पंचायत की मुखिया चांदनी सिंह, आमस मुखिया मनोज यादव, पैक्स अध्यक्ष दीपू सिंह, जानकी चौहान, डब्लू पासवान, चंपा देवी, रौबिन सिंह, बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष रौशन गुप्ता, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामवृक्ष प्रसाद, रूपलाल चौहान, वसीम अकरम, विरेन्द्र यादव, अरूण पासवान, श्याम यादव, तबरेज आलम, मुन्ना खां शेखर चौरसिया, बाबू गुप्ता, खुर्रम खां, जसुमुद्दीन, मुकेश गुप्ता,  ने परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Comment