Bakwas News

आमस में जीटी रोड के किनारे चल रहे कई अवैध धंधे, पुलिस अनजान

आमस (गया)  धर्मेन्द्र कुमार सिंह

गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में जीटी रोड के किनारे छड़, कोयला, तेल आदि कई अवैध धंधे सालों से चल रहे हैं। जिस ओर पुलिस द्वारा कोई करवाई नहीं किए जाने से धंधेबाजों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। जानकारी के अनुसार दुकानदारों द्वारा कोलकाता और झारखंड से आने वाले ट्रकों से कोयला, डीजल, छड़ और अन्य कई महंगी सामान उतारे जाते हैं। ट्रक के चालकों से औने पौने कीमतों में खरीदकर दुकानदार उन सामानों को बाद में महंगी कीमतों में बेच दिया करते हैं। इससे उन्हें मोटी कमाई हो रही है। यहां ये धंधे रात के अलावा दिन के उजाले में भी किए जाते हैं। जिस मार्ग से दिन रात सांसद, विधायक, मंत्री और पुलिस के वरीय अधिकारियों का आना जाना होता है।

 

लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। इससे स्थानीय लोग हैरत में हैं कि आखिर इनके विरुद्ध कोई करवाई क्यों नहीं होती। सूत्र के अनुसार पुलिस को भी इसमें माहवार शेयर बंधा हुआ है। हजारों रुपए अधिकारियों को हर माह दुकानदार पहुंचा देते हैं। कुछ दुकानदार तो कुछ सालों में ही लाखों के मालिक बन चुके हैं। वहीं नियमों को तक पर रख दुकानदार ऑटो पर कोयला और छड़ लोड कर भीड़ भाड़ और रिहायसी इलाके से बेचने के लिए भेजा करते हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी हादसा होने की आशंका बनी रहती है।

Leave a Comment