आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस प्रखंड के सांव टोल प्लाजा के पास संचालित प्रज्ञा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों द्वारा गीत, संगीत व नुक्कड़ नाटक की बेहतर प्रस्तुति ने अतिथि और अभिभावकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि सूबे के पूर्व पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव, काज पंचायत के पूर्व मुखिया अमरेंद्र कुमार, निदेशक विपिन कुमार व जयप्रकाश मांझी में शिक्षा के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा पढ़ लिखा कर सुदूर गांव टोले के बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। स्कूल प्रबंधन ने अतिथि व अभिभावकों को तुलसी का पौधा भेट कर सम्मानित किया।
मौके पर मुखिया चंपा देवी, वसंत ठाकुर, छोटू, अनिल प्रसाद, मधुरेंद्र सिंह, दयाल चौधरी, अजीत मिश्रा, बेबी कुमारी, उदय यादव, सुरेश मालाकार आदि रहे।