आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
बिजली करंट से मरे गया जिले के आमस प्रखंड के आमस पंचायत के मसूरीबार निवासी रविन्द्र मांझी के परिजनों से मिल कर सरपंच संघ अध्यक्ष व युवा नेता रामाधार सिंह ने ढाढस बंधाया। साथ ही आश्रितों को सरकारी मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया। सरपंच पर नजर पड़ते ही पिता मनोज मांझी, मां करमी देवी व विधवा पत्नी गिता देवी दहाड़ उठे। उनकी दहाड़ से सभी की आंखें नम हो गई।
सरपंच ने कहा कि घर के इकलौते चिराग के बुझ जाने से इन पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। बता दें कि रविन्द्र की मौत मंगलवार की शाम जंगल से घर लौटने के दौरान बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से हो गई थी। मगध मेडिकल से पोस्टमार्टम होकर आने के बाद बुधवार को गांव के शमशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वृद्ध पिता अपने कलेजे के टूकड़े को मुखाग्नी देते हुये दहाड़ उठे। यह हृदयविदारक दृष्य देख वहां रहे सभी लोग रो पड़े।