Bakwas News

आमस में नाली जाम होने से रोड पर बह रहा पानी, लोग परेशान

आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह 

सालों पूर्व की बनी नाली के जाम हो जाने से जीटी रोड आमस बंगला से कासमा जानेवाली मुख्य सड़क पर प्रकाश क्लीनिक के पास पानी जम जा रहा है। इससे व्यवसाई व आने-जानेवालों लोगों को भारी परेशानी हो रही है। महिलाओं को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

 

रंजीत कुमार शर्मा, डॉ. प्रकाश, श्यामबिहार प्रसाद, शंकर साव, अवधेश प्रजापत आदि व्यवसाईयों ने बताया कि नाली जाम होने व दोनों ओर रोड उचा हो जाने के कारण पानी नहीं निकल पा रहा है। थोड़ी बारिश होने पर भी पानी जम जाता है। इससे मच्छरों का प्रकोप व संक्रमण बढ़ जाता है। पंचायत प्रतिनिधियों से शिकायत के बाद भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है। बरसात के दिनों में व्यवसाईयों ने चंदा कर नाली की सफाई करवाई थी। लेकिन फिर से जाम हो गया है। कहा पानी जमे होने के कारण ग्राहक उनकी दुकान में खरीदारी करने नहीं आते। इससे उन्हें आर्थिक क्षति हो रही है।

Leave a Comment