आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
गया जिले के आमस व बभंडभीह गांव के युवाओं ने बुधवार की शाम कैंडल जला कर पुलवामा हमले में मारे गये शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। आमस बंगला व बभंडीह गांव के चौराहे पर युवाओं ने कैंडल जला कर वंदे मातरम व भारत माता की जयकारे भी लगाये। रौशन गुप्ता, उदित, धर्मेन्द्र सिंह, रितेश, प्पपू, प्रिंस, अमित सिंह, सुमंत, सोनू, दीपक आदि ने कहा कि यह दिन काला दिवस के रूप में याद किया जाएगा। उनकी बलिदानी बेकार नहीं जाएगा। उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा।
आमस बाजार में कैंडल मार्च भी निकाला गया। मौके पर रंजन गुप्ता, रविन्द्र यादव, सुमित, सुनील, आकाश, विकास, रमेश, सचिन, विकास, रंजन गुप्ता, गुड्डू, अमरजित, अनिल, चितरंजन, जितेन्द्र, सचिन, रवि रंजन, अभिषेक, विशाल आदि युवा रहे।