Bakwas News

इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में 164 और द्वितीय पाली में 88 अनुपस्थित, 4 फर्जी

अरवल । इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा का सफल संचालन किया गया। जिले में कुल 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी 24 से प्रारंभ होकर 12 फरवरी 24 को समाप्त होगी। प्रथम पाली 9:30 पूर्वाहन से 12:45 अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली 2 बजे अपराहन से 5:15 बजे अपराहन तक निर्धारित है।   प्रथम पाली में जी ए उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 424 के विरूद्ध 410 उपस्थित 14 अनुपस्थित, असेम्बली ऑफ गॉड विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 364 के विरुद्ध 358 उपस्थित 06 अनुपस्थित, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 524 के विरूद्ध 517 उपस्थित 07 अनुपस्थित, एसएसएसजीएस कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 423 के विरूद्ध 423 उपस्थित, पायस मिशन विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 474 के विरुद्ध 467 उपस्थित 07 अनुपस्थित, फतेहपुर संडा कॉलेज अरवल से कुल विद्यार्थियों की संख्या 801 के विरूद्ध 796 उपस्थित 05 अनुपस्थित, उमैराबाद उच्च विद्यालय से कुल विद्यार्थियों की संख्या 642 के विरुद्ध 628 उपस्थित 14 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय इटवा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 698 के विरुद्ध 683 उपस्थित 15 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय दरियापुर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 397 के विरुद्ध 390 उपस्थित 07 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय करपी से कूल विद्यार्थियों की संख्या 665 के विरुद्ध 648 उपस्थित 17 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय शहर तेलपा से कुल विद्यार्थियों की संख्या 551 के विरूद्ध 541 उपस्थित 10 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय मिर्जापुर से कुल विद्यार्थियों को संख्या 431 के विरुद्ध 427 उपस्थित 04 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय किंजर से कुल विद्यार्थियों की संख्या 881 के विरूद्ध 867 उपस्थित 14 अनुपस्थित, एसजेएस कॉलेज कुर्या से कुल विद्यार्थियों की संख्या 1020 के विरूद्ध 999 उपस्थित 21 अनुपस्थित, उच्च विद्यालय कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 598 के विरुद्ध 589 उपस्थित 09 अनुपस्थित, आरसीएस कॉलेज कुर्था से कुल विद्यार्थियों की संख्या 622 के विरुद्ध 608 उपस्थित 14 अनुपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक मोहमद कासिम के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

अरवल।  जिले के निवर्तमान पुलिस अधिक्षक मोहमद कासिम के स्थानांतरण के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह अरवल के एक निजी होटल में आयोजित किया गया. जिले के सभी राजनीतिक दलों, पत्रकारगण और समाजसेवी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया।वहीं संचालन जनता दल यूनाइटेड के प्रखण्ड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने किया।   इस मौके पर सभी वक्ताओं ने निवर्तमान पुलिस अधिक्षक के द्वारा किए गए कार्यों की पुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ और अपने कार्यो के प्रति सच्चे ईमानदार पदाधिकारी बहुत ही कम देखने को मिलता है. इनकी कार्य शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है. सरल स्वभाव मृदुभाषी और ईमानदारी से जिलेवासी काफी प्रभावित है. इनके जाने से जिलेवासी दुखित व निराश भी है. क्योंकि इनके कार्यकाल में कार्यों का निष्पादन शीघ्र होता था, और लोगों को इसका लाभ मिलता था।   वक्ताओं ने कहा कि किसी भी कार्य को सरल तरीके से हल करने में इन्हें महारत हासिल है. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के कार्यकाल में गरीब-असहाय सहित सभी वर्गो के हित में कार्य किया गया जो हमेशा आम जनमानस याद रखेंगी.अपने विदाई समारोह में संबोधित करते हुए निवर्तमान एस पी ने कहा कि अरवल मेरे हृदय में प्रवास करता है. और करता रहेगा. अरवल के लोग मेरे परिवार की तरह है. यहां के लोग मेरी ताकत है आगे भी जिलेवासी किसी भी सेवा का मौका देंगे तो उसको बड़े तत्परता से करने का काम करूंगा।   उन्होंने कहा कि मैं यहां से जा रहा हूं. लेकिन मेरा हृदय में यहां के लोग कण कण में बसे हुए हैं। उन्होंने मौके पर एक संगीत गाकर लोगों का लोगों का अभिवादन किया। मौके पर जिला परिषद सडे शाह साद,जनता दल यूनाइटेड के पुर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा श्लोक यादव राजद नेता रालोजद नेता पप्पू वर्मा ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा रवि रंजन बसपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव पत्रकार निशिकांत, अनिरुद्ध कुमार ,सुनिल कुमार उर्फ़ बब्लू , अरविंद कुमार, सुनिल कुमार, सोल्डी शर्मा समेंत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र फूलों का गुलदस्ता देखकर उन्हें स्वागत किया गया।

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को जिले के मंदिरों एवं कोयल भुपत में पुजा अर्चना किया गया 

अरवल: अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर ,मोथा ,कोयल भुपत ठाकुरबाडी समेत अनेकों मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया| जिले में जहां लोगों हाथों में भगवा ध्वज ले जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते दिखे । लोगों में जहां राम लला के विराजमान होने की खुशी थी तो इसी दिन मसुदा देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भी देखा गया। वही जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर को भगजोगनी लाईट से आकर्षण ढंग से सजाया गया था| मंदिर परिसर में श्रृंगार कर पुजा अर्चना किया गया | इधर कोयल भुपत राम जानकीी ठाकुरबाडी को आकषक ढंग से सजाया गया था वही पुजारी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया| वही ठाकुरबाडी के वयवस्थापक शिव विनोद शर्मा ऊफ शिव जी शर्मा के द्वारा भण्डारा आयोजन कर सैकड़ों लोगों को खाना खिलया गया|     इस मौके पर पूव मुखिया अजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार जितेंद्र कुमार योगेन्द्र शर्मा, रविशंकर कुमार, रजनीश कुमार ,मंदिर के पुजारी टुनटुन पाठक, अवनीश कुमार के अलावे सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे|जिले में शंति वयवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी |

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को जिले के मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया

अरवल। अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर ,मोथा ,कोयल भुपत ठाकुरबाडी समेत अनेकों मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया| जिले में जहां लोगों हाथों में भगवा ध्वज ले जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते दिखे । लोगों में जहां राम लला के विराजमान होने की खुशी थी तो इसी दिन मसुदा देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भी देखा गया। वही जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर को भगजोगनी लाईट से आकर्षण ढंग से सजाया गया था| मंदिर परिसर में श्रृंगार कर पुजा अर्चना किया गया |   इधर कोयल भुपत ठाकुरबाडी को आकषक ढंग से सजाया गया था वही प्रकाडं पुजारी के द्वारा वैदिक मंत्रोंउचार विधि से पुजा अर्चना किया गया| वही ठाकुरबाडी के वयवस्थापक शिव विनोद शर्मा उर्फ शिव जी शर्मा के द्वारा भव्य भण्डारा  कााआयोजनन कर सैकड़ों लोगों को खाना खिलया गया|इस मौके पर पूर्व मुखिया अजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार जितेंद्र कुमार योगेन्द्र शर्मा, रविशंकर कुमार, रजनीश कुमार ,मंदिर के पुजारी टुनटुन पाठक, अवनीश कुमार के अलावे सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे|जिले में शंति वयवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी |

प्रधानाध्यापक ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया गोपनीय दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का आरोप

कुर्था,अरवल। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षको के साथ प्रखंड प्रमुख एवं पूर्व मुखिया द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्यविद्यालय लोदीपुर में ताला जड़ दिया तथा प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र कुर्था में जाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान को लिखित आवेदन देकर शिक्षकों को सुरक्षा देने की अपील की। हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों से विद्यालय में जाने का आदेश दिया तथा इस मामले की जांच करने की बात कही। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए।   आवेदन में प्रधानाध्यापक संजय चौधरी ने उल्लेख किया है कि दिनांक 13-12-23 को समय करीब 3 बजे अचानक पूर्व मुखिया संतोष कुमार एवं प्रमुख अनील पासवान, उप प्रमुख अखिलेश यादव सहित पाँच से अधिक अज्ञात ब्यक्तियों के साथ वे लोग विद्यालय में प्रवेश करते ही जोर जोर से चिल्लाते हुए बोलने लगे की तुम हेडमास्टर एमडीएम में बहुत घपलेबाजी करता है तुमको तीन दिनों के अन्दर हम इस स्कूल से हटाकर पाताललोक में भेज देंगे यह कहते हुए दो व्यक्ति मेरा दोनो बांह पकड़कर कार्यालय से बाहर कर दिये, तथा जबरन मेरे कुर्सी पर प्रमुख जी बैठते हुए पूर्व मुखिया के कहने पर मेज पर रखे हुए रजिस्टरों को राजरो का विडियो बनाते हुए सभी गोपनीय कागजात एवं रजिस्टर का फोटो खिचवाया गया।   मेरे बार बार मना करने पर भी कार्यालय से हमे बाहर रखा, कुछ शिक्षको द्वारा ऐसा न करने से मना करने पर शिक्षको के साथ भी अभद्र व्यवहार किये। इस प्रकार मेरे साथ यह तीसरी घटना है, इसलिए सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं प्रधनाध्यापक भयभीत है, जिसकी लिखित सुचना श्रीमान को दे रहे है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक की मान सम्मान तथा सुरक्षा की रक्षा किया जाय।   इस संबंध में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की विद्यालय से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि एमडीएम में प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है इसी परिपेक्ष में मैं एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण विद्यालय का निरीक्षण करने गया तो देखा कि सभी शिक्षक हो हल्ला कर रहें हैं एवं जब निरीक्षण के दौरान रजिस्टर देखा तो एमडीएम में बहुत सारे अनियमितता पाई गई है वहीं निरीक्षण के दरम्यान शिक्षक हमलोगों से अभद्रता के साथ पेश आने लगे जिसकी शिकायत मैं जिला पदाधिकारी अरवल को लिखित रूप में साक्ष्य के साथ दूंगा।

धर्म और जात के आधार पर देश मे ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति हो रही है: पूर्व सांसद

टिकारी। फ्रेंड्स ऑफ आनंद के तत्वावधान में रविवार को टिकारी में पूर्व सांसद आनंद मोहन और विधायक पुत्र चेतन आनंद का भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजक मंडल द्वारा मोमेंटो और बुके व माला देकर भव्य स्वागत किया गया।   समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि मेरा परिवार समाजवादी व गांधी की विचारधारा को मानने वाला है। मेरे आदर्श जेपी हैं। मैंने राजनीति का ककहरा उन्हीं से सीखा है। जिसमें जात-पात का कोई स्थान नहीं है। लेकिन धर्म और जात के आधार पर लोगों का ध्रुवीकरण किया जा रहा है। जो कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि देश मे अभी तानाशाह सरकार चल रहा है।   सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि 30 जून से हमारी पदयात्रा तीन चरणों में शुरू होगी। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम करूंगा। अभिनदंन समारोह को शिवहर विधायक चेतन आनंद, आशिफ साहेव, पंकज पासवान, रंजीत सिंह आदि कई वक्ताओं ने संबोधित किया।   समारोह में पवन कुमार सिंह, दीपक सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, उग्रह सिंह, सोनू कुमार, बालेश भिक्षु, अनिल सिंह, मंटू सिंह, सुधांशु सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, मोहन सिंह, उदय नारायण सिंह, प्रो सी पी सिंह, मुन्ना सिंह, वरुण सिंह, गुड्डू सिंह, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता अलखदेव सिंह और संचालन नागेंद्र कुमार सिंह ने किया।

कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन की एक दिवसीय बैठक कर पार्टी को विस्तार किया गया

कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन कि वालिदाद में एक दिवसीय बैठक आयोजित कर पार्टी का विस्तार किया गया | जिसमें अरवल के जिला अध्यक्ष पद पर गोदानी साह , राजेश कुमार महासचिव, अमरजीत कुमार मधेसिया को सचिव पद पर मनोनीत किए किया गया|   जिला अध्यक्ष पद गोदानी साह को मनोनीत किए जाने पर कानून हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के संस्थापक संजीव कानू एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रभारी दक्षिण बिहार के ललन साह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे| प्रदेश में हमारे समाज की हर तरफ आपकी इच्छा हो रही है विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी हमारे समाज का शोषण किया जाता है |   जब जिम्मेदारी की बात आती है तो हमारे समाज के लोगों को किनारा कर दिया जाता है | आगामी विधानसभा में अगर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमारे समाज के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिली तो हम कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के लोगों द्वारा नोटा बटन दबाने अथवा अन्य कोई ठोस निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे| इधर गोदानी साह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगों ने आभार व्यक्त जताया है |

राजद प्रखंड अध्यक्ष को मोबाइल पर जान से मारने की दी गई धमकी

राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष करपी को मोबाइल पर जान से मारने की दी गई धमकी, वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने कहा कि रविवार को संध्या करीब 7.6 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया तो नहीं उठाए दुबारा आया जब फोन उठाएं। इसके बाद लगातार अभद्रता के साथ गाली गलौज करते हुए कहां की जीभ कवार लेंगे और जान मार देंगे तब से मैं काफी डरा हुआ हूं क्योंकि कुछ ही माह पहले जवान पुत्र का देहांत हो गया हैं।   मेरे ऊपर हुई घटना से काफी मरमाहत हु। तब से मेरा दिमाग ठीक नहीं रह रहा हैं धमकी के बाद मैं करपी थाना को फोन करके इस बात को जानकारी दिया। लिखित आवेदन भी दी। उसी वक्त डीएसपी राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचकर सभी जानकारी लिया और उन्होंने कहा कि मैं अभिलंब धमकी देने वाले अपराधी को धर दबोचेंगे। पुलिस खोजबीन में लगी हुई है जल्द ही धमकी देने वाले को अपने गिरफ्त में लेगी। वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस हमें मदद जरूर करेगी और आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दूध का दूध और पानी का पानी कर सामने लाने का कार्य करेगी। साथ-साथ यह भी कहा कि मैं राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक अच्छे सिपाही हूं और मैं करपी प्रखंड को अच्छी तरह निष्पक्ष भाव से देखता हूं।   इस घटना की पुष्टि  www.bakwasnews.com नहीं करता है।

अवैध खनन के विरूध विशेष रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है – जिला पदाधिकारी

जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि अरवल जिला में अवैध खनन के विरूद्ध विशेष रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा विधि व्यवस्था की निगरानी रखें।   मेहन्दिया थाना के अलावे अन्य थानों के थानाध्यक्षों को अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जाँच करने का निदेश दिया गया।   बैठक में बताया गया कि 30 जून 2023 तक बालू घाट चलाने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संचालित बालू घाटों पर साईन बोर्ड लगाना आवश्यक है तथा विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता पर नजर रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना अपेक्षित है। सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि चौकीदारों द्वारा सघन निगरानी करायें। बैठक में श्री ज्योति कुमार अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री नवेन्दु सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

विश्व यक्ष्मा दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरूकता रैली

बिक्रमगंज में विश्व यक्ष्मा दिवस पर अनुमंडलीय अस्पताल में जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार के नेतृत्व में निकाली गई रैली में कर्मी टी वी हारेगा देश जीतेगा नारे के साथ अनुमंडलीय अस्पताल से चलकर नटवार रोड, धनगाईं आदि का भ्रमण करते हुए पुनः अस्पताल परिसर में पहुंच रैली संपन्न हुआ। रैली के प्रारंभ में उपाधीक्षक अनुमंडलीय अस्पताल उपाधीक्षक डा ओम प्रकाश ने कहा कि दो सप्ताह से अधिक खासी, शाम के समय बुखार आने, वजन में कमी, भूख न लगने, शरीर मे कम्पन जैसे लक्षण आने पर टी वी का लक्षण हो सकता है।   उन्होंने कहा कि अनुमंडलीय अस्पताल में सभी तरह के जांच उपलब्ध है। टी वी ट्यूबरक्लोसिस, यक्ष्मा तबेदिक या क्षयरोग एक बैक्टेरिया संक्रामक रोग होता है, जो फेफड़ो को प्रभावित करता है। अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में टी वी का दवा निःशुल्क दिया जाता है। दवा के साथ ही साथ प्रत्येक महीना मरीजो को खाने के लिए सरकार के द्वारा उनके खाते में 500 रुपया दिया जाता है।   मौके पर महिला चिकित्सक डा वीणा रानी, डीटीएचओ कुश कुमार, एसटीएस नन्दजी सिंह, एसटीएलएस मो सकलैन, र लैब टेकनीशियन राजीव कुमार, संतोष कुमार, राजू कुमार, एएनएम स्कूल की सभी छात्राएं आदि आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।