जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित की गयी। बैठक में बताया गया कि अरवल जिला में अवैध खनन के विरूद्ध विशेष रूप से कार्रवाई करने की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने दायित्वों को ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें तथा विधि व्यवस्था की निगरानी रखें।
मेहन्दिया थाना के अलावे अन्य थानों के थानाध्यक्षों को अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध जाँच करने का निदेश दिया गया।
बैठक में बताया गया कि 30 जून 2023 तक बालू घाट चलाने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि संचालित बालू घाटों पर साईन बोर्ड लगाना आवश्यक है तथा विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता पर नजर रखने हेतु हर संभव प्रयास किया जाना अपेक्षित है। सभी थानाध्यक्षों को निदेशित किया गया कि चौकीदारों द्वारा सघन निगरानी करायें।
बैठक में श्री ज्योति कुमार अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी श्री नवेन्दु सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, सभी कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी थानाध्यक्ष एवं सभी अंचलाधिकारी के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।