राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष करपी को मोबाइल पर जान से मारने की दी गई धमकी, वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने कहा कि रविवार को संध्या करीब 7.6 बजे अज्ञात नंबर से कॉल आया तो नहीं उठाए दुबारा आया जब फोन उठाएं। इसके बाद लगातार अभद्रता के साथ गाली गलौज करते हुए कहां की जीभ कवार लेंगे और जान मार देंगे तब से मैं काफी डरा हुआ हूं क्योंकि कुछ ही माह पहले जवान पुत्र का देहांत हो गया हैं।
मेरे ऊपर हुई घटना से काफी मरमाहत हु। तब से मेरा दिमाग ठीक नहीं रह रहा हैं धमकी के बाद मैं करपी थाना को फोन करके इस बात को जानकारी दिया। लिखित आवेदन भी दी। उसी वक्त डीएसपी राजीव रंजन भी मौके पर पहुंचकर सभी जानकारी लिया और उन्होंने कहा कि मैं अभिलंब धमकी देने वाले अपराधी को धर दबोचेंगे।
पुलिस खोजबीन में लगी हुई है जल्द ही धमकी देने वाले को अपने गिरफ्त में लेगी।
वही प्रखंड अध्यक्ष रामबाबू यादव ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि पुलिस हमें मदद जरूर करेगी और आशा नहीं बल्कि पूर्ण विश्वास है कि दूध का दूध और पानी का पानी कर सामने लाने का कार्य करेगी। साथ-साथ यह भी कहा कि मैं राज्य के सबसे बड़ी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के एक अच्छे सिपाही हूं और मैं करपी प्रखंड को अच्छी तरह निष्पक्ष भाव से देखता हूं।
इस घटना की पुष्टि www.bakwasnews.com नहीं करता है।