कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन कि वालिदाद में एक दिवसीय बैठक आयोजित कर पार्टी का विस्तार किया गया | जिसमें अरवल के जिला अध्यक्ष पद पर गोदानी साह , राजेश कुमार महासचिव, अमरजीत कुमार मधेसिया को सचिव पद पर मनोनीत किए किया गया|
जिला अध्यक्ष पद गोदानी साह को मनोनीत किए जाने पर कानून हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के संस्थापक संजीव कानू एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रभारी दक्षिण बिहार के ललन साह के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने दायित्वों का निर्वाहन करेंगे| प्रदेश में हमारे समाज की हर तरफ आपकी इच्छा हो रही है विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के द्वारा भी हमारे समाज का शोषण किया जाता है |
जब जिम्मेदारी की बात आती है तो हमारे समाज के लोगों को किनारा कर दिया जाता है | आगामी विधानसभा में अगर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा हमारे समाज के अनुरूप हिस्सेदारी नहीं मिली तो हम कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के लोगों द्वारा नोटा बटन दबाने अथवा अन्य कोई ठोस निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होंगे| इधर गोदानी साह को जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर लोगों ने आभार व्यक्त जताया है |