आमस थाने की पुलिस ने बुधवार की रात छापेमारी कर महिला शराब धंधेबाज हरिदासपुर की मुन्नी देवी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। मुन्नी देवी के घर से कुछ दिन पूर्व देसी शराब पकड़ी गई थी।
जबकि मारपीट मामले के आरोपित पथरा निवासी उमेश प्रसाद और कोर्ट वारंटी बनाही निवासी रामाशीष चौधरी को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि जीटी रोड जांच में कोंच मुंडेरा निवासी विक्की शर्मा व गुरूआ आरसी कला निवासी अनुज रविदास शराब के नशे में पाए गए। जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।