Bakwas News

अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को जिले के मंदिरों एवं कोयल भुपत में पुजा अर्चना किया गया 

अरवल: अयोध्या में श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मधुश्रवां शिव मंदिर ,मोथा ,कोयल भुपत ठाकुरबाडी समेत अनेकों मंदिरों में पुजा अर्चना किया गया| जिले में जहां लोगों हाथों में भगवा ध्वज ले जय श्री राम जय हनुमान के नारे लगाते दिखे । लोगों में जहां राम लला के विराजमान होने की खुशी थी तो इसी दिन मसुदा देवी मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह भी देखा गया। वही जिले के ऐतिहासिक मधुश्रवां शिव मंदिर को भगजोगनी लाईट से आकर्षण ढंग से सजाया गया था| मंदिर परिसर में श्रृंगार कर पुजा अर्चना किया गया | इधर कोयल भुपत राम जानकीी ठाकुरबाडी को आकषक ढंग से सजाया गया था वही पुजारी के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना किया गया| वही ठाकुरबाडी के वयवस्थापक शिव विनोद शर्मा ऊफ शिव जी शर्मा के द्वारा भण्डारा आयोजन कर सैकड़ों लोगों को खाना खिलया गया|

 

 

इस मौके पर पूव मुखिया अजय कुमार, अमरेन्द्र कुमार जितेंद्र कुमार योगेन्द्र शर्मा, रविशंकर कुमार, रजनीश कुमार ,मंदिर के पुजारी टुनटुन पाठक, अवनीश कुमार के अलावे सैकड़ों के संख्या में लोग मौजूद थे|जिले में शंति वयवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी सक्रिय दिखी |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment