किंजर (अरवल)। किंजर स्थित राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति का अनावरण कुर्था विधानसभा क्षेत्र की विधायक बागी कुमार वर्मा ने किया। इस मौके पर किंजर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि डॉक्टर कमलेश कुमार पूर्व शिक्षक रामेश्वर प्रसाद ओझा हिमालय आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक सोनू कुमार संजय कुमार यादव वीरेंद्र कुमार मंडल विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राजद नेता सत्यानंद दिवाकर जदयू नेता राजेंद्र प्रसाद आदि बड़ी संख्या में राजद जद यू कार्यकर्ता मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह यादव ने की, इस अवसर पर स्थानीय विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता के जीवनी से हम सभी भारतीयों को सीख लेनी चाहिए। किंजर उच्च विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रपिता की आदम कद प्रतिमा स्थापित होने से यहां शिक्षा ग्रहण करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षक शिक्षकों को राष्ट्रपिता से प्रेरणा मिलती रहेगी।