Bakwas News

पुलिस अधीक्षक मोहमद कासिम के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित

अरवल।  जिले के निवर्तमान पुलिस अधिक्षक मोहमद कासिम के स्थानांतरण के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह अरवल के एक निजी होटल में आयोजित किया गया. जिले के सभी राजनीतिक दलों, पत्रकारगण और समाजसेवी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार के द्वारा किया गया।वहीं संचालन जनता दल यूनाइटेड के प्रखण्ड अध्यक्ष निरंजन कुशवाहा ने किया।

 

इस मौके पर सभी वक्ताओं ने निवर्तमान पुलिस अधिक्षक के द्वारा किए गए कार्यों की पुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कर्मठ और अपने कार्यो के प्रति सच्चे ईमानदार पदाधिकारी बहुत ही कम देखने को मिलता है. इनकी कार्य शैली की जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है. सरल स्वभाव मृदुभाषी और ईमानदारी से जिलेवासी काफी प्रभावित है. इनके जाने से जिलेवासी दुखित व निराश भी है. क्योंकि इनके कार्यकाल में कार्यों का निष्पादन शीघ्र होता था, और लोगों को इसका लाभ मिलता था।

 

वक्ताओं ने कहा कि किसी भी कार्य को सरल तरीके से हल करने में इन्हें महारत हासिल है. निवर्तमान पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के कार्यकाल में गरीब-असहाय सहित सभी वर्गो के हित में कार्य किया गया जो हमेशा आम जनमानस याद रखेंगी.अपने विदाई समारोह में संबोधित करते हुए निवर्तमान एस पी ने कहा कि अरवल मेरे हृदय में प्रवास करता है. और करता रहेगा. अरवल के लोग मेरे परिवार की तरह है. यहां के लोग मेरी ताकत है आगे भी जिलेवासी किसी भी सेवा का मौका देंगे तो उसको बड़े तत्परता से करने का काम करूंगा।

 

उन्होंने कहा कि मैं यहां से जा रहा हूं. लेकिन मेरा हृदय में यहां के लोग कण कण में बसे हुए हैं। उन्होंने मौके पर एक संगीत गाकर लोगों का लोगों का अभिवादन किया। मौके पर जिला परिषद सडे शाह साद,जनता दल यूनाइटेड के पुर्व जिला अध्यक्ष मंजू वर्मा श्लोक यादव राजद नेता रालोजद नेता पप्पू वर्मा ट्रेड यूनियन के जिला अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा रवि रंजन बसपा जिला अध्यक्ष मनोज कुमार यादव पत्रकार निशिकांत, अनिरुद्ध कुमार ,सुनिल कुमार उर्फ़ बब्लू , अरविंद कुमार, सुनिल कुमार, सोल्डी शर्मा समेंत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी बुद्धिजीवी वर्गों द्वारा प्रतीक चिन्ह अंग वस्त्र फूलों का गुलदस्ता देखकर उन्हें स्वागत किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment