करपी,अरवल। नाबालिक को लेकर भागने के आरोपी को शहर तेलपा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर तेलपा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिक लड़की को लेकर भागने वाला आरोपी शहर तेलपा में घूम रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस ने देवकुंड थाना क्षेत्र के बंधवा गांव निवासी अजय चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसके खिलाफ एक वर्ष पूर्व शहर तेलपाओपी में नाबालिक लड़की को अपहरण कर लेकर भागने की प्राथमिक दर्ज करवाई गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा प्रयास किया जा रहा था ।इसी बीच शहरतेलपा से गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।