Bakwas News

समिति चला गांव की ओर कार्यक्रम के तहत बच्चों के बीच किया गया पाठय सामग्री का वितरण

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के टेरी गांव में सामाजिक न्याय संघर्ष समिति कलेर के द्वारा चलाए जा रहे समिति चला गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के उपसंयोजक वशिष्ठ पासवान एवं संचालन शिक्षक संजय कुमार द्वारा किया गया।

 

इस अवसर पर वहां उपस्थित दर्जनों बच्चों के बीच समिति के संयोजक संजीव कुमार सिन्हा द्वारा पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की निरक्षरता कलंक है,आप सब अपने बच्चों को उचित शिक्षा देने में कोई कंजूसी ना करें। बच्चा पढेगा तभी देश आगे बढ़ेगा। गरीबी से उबरने का बस एक ही रास्ता है बच्चों की पढ़ाई लिखाई अच्छी ढंग से कराया जाए। वही सामाजिक स्तर पर शोषितों दलितों एवं पिछड़ों पर होने वाले अत्याचार के विरुद्ध एकजुट होकर संघर्ष करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

 

हम सभी को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के आदर्शों को अपना कर आगे बढ़ना है। समिति प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में घूम-घूम कर लोगों के समस्याओं से अवगत हो रही है। इसके समाधान के लिए आप सबों के सहयोग से समिति द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा।

 

कार्यक्रम में जय नाथ यादव, मंटू पटेल, सुदर्शन यादव, शिवदयाल राम, वीरेंद्र सिंह, सूरज दयाल सिंह, मुन्ना राम, लड्डन खान, दयाल सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment