Bakwas News

सात महीने से लंबित वेतन के कारण अतिथि शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट

अरवल । उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों का वेतन विगत सात माह से लंबित है जिसके कारण अतिथि शिक्षकों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। अतिथि शिक्षक जब जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क करने पर बताया जाता है कि अभी अलॉटमेंट नहीं आया है।

 

जब सात महीना का वेतन किसी को नहीं मिले तो शिक्षक के आर्थिक स्थिति कैसी होगी आसानी से समझा जा सकता है। अतिथि शिक्षक के जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सुमन ने बताया कि जनवरी 2023, फरवरी 2023 वित्तीय वर्ष (2022-23) वर्तमान वित्तीय वर्ष में सितंबर 2023 से आज तक भुगतान लंबित है।

 

अतिथि शिक्षकों ने महासंघ से गुहार लगाया है कि वेतन भुगतान अविलंब किया जाए ताकि अतिथि शिक्षकों का आर्थिक संकट दूर हो सके। इस पर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि अरवल जिला के अतिथि शिक्षकों को सात माह का वेतन नहीं मिलने से अतिथि शिक्षकों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जब शिक्षकों को समय पर बेतन नहीं मिलेगा तब अपने कर्तव्य का सही ढंग से निर्वहन कैसे कर पाएंगे।

 

उन्होंने आगे कहा कि अविलंब जिला शिक्षा पदाधिकारी वेतन यथाशीघ्र भुगतान करें जिससे शिक्षकों का जीवन यापन सही ढंग से हो सके। दुर्भाग्य की बात तो यह है अतिथि शिक्षक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं प्रतिदिन कार्य दिवस के हिसाब से उन्हें पैसा मिलता है और वह भी अगर समय से नहीं मिले तो उनका घर चलना भी बहुत मुश्किल हो जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment