अरवल। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने ग्राम पंचायत फखरपुर के ग्राम मकबुलपुर राजा में गरीब असहाय के बीच सैकड़ों कम्बल का बितरण किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के राज्य प्रतिनिधि डॉ धनंजय शर्मा ने बिहार प्रदेश रेड क्रॉस से प्राप्त कम्बल को वितरण किया।
जिला रेड क्रॉस के अध्यक्ष श्री कामेश्वर शर्मा कि अध्यक्षता में कंबल वितरण किया गया। जिसमे जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के कोषाध्यक्ष निसार अख्तर अंसारी, उपाध्यक्ष राहुल कुमार, सचिव अरुण कुमार मुख्य रूप से उपस्थिति थे. लाभार्थियों को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रतिनिधि डॉ धनंजय शर्मा ने कहा कि इस भीषण ठंड के मौसम में हमने राज्य से कम्बल लाने का काम किया. ताकि अरवल के गरीब असहाय को ठंढक से निजात मिल सके।