Bakwas News

प्रधानाध्यापक ने जनप्रतिनिधियों पर लगाया गोपनीय दस्तावेज से छेड़छाड़ करने का आरोप

कुर्था,अरवल। प्रधानाध्यापक एवं शिक्षको के साथ प्रखंड प्रमुख एवं पूर्व मुखिया द्वारा अभद्र व्यवहार किये जाने को लेकर शिक्षकों ने उत्क्रमित मध्यविद्यालय लोदीपुर में ताला जड़ दिया तथा प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र कुर्था में जाकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी परमानंद पासवान को लिखित आवेदन देकर शिक्षकों को सुरक्षा देने की अपील की। हालांकि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों से विद्यालय में जाने का आदेश दिया तथा इस मामले की जांच करने की बात कही। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दिए गए।

 

आवेदन में प्रधानाध्यापक संजय चौधरी ने उल्लेख किया है कि दिनांक 13-12-23 को समय करीब 3 बजे अचानक पूर्व मुखिया संतोष कुमार एवं प्रमुख अनील पासवान, उप प्रमुख अखिलेश यादव सहित पाँच से अधिक अज्ञात ब्यक्तियों के साथ वे लोग विद्यालय में प्रवेश करते ही जोर जोर से चिल्लाते हुए बोलने लगे की तुम हेडमास्टर एमडीएम में बहुत घपलेबाजी करता है तुमको तीन दिनों के अन्दर हम इस स्कूल से हटाकर पाताललोक में भेज देंगे यह कहते हुए दो व्यक्ति मेरा दोनो बांह पकड़कर कार्यालय से बाहर कर दिये, तथा जबरन मेरे कुर्सी पर प्रमुख जी बैठते हुए पूर्व मुखिया के कहने पर मेज पर रखे हुए रजिस्टरों को राजरो का विडियो बनाते हुए सभी गोपनीय कागजात एवं रजिस्टर का फोटो खिचवाया गया।

 

मेरे बार बार मना करने पर भी कार्यालय से हमे बाहर रखा, कुछ शिक्षको द्वारा ऐसा न करने से मना करने पर शिक्षको के साथ भी अभद्र व्यवहार किये। इस प्रकार मेरे साथ यह तीसरी घटना है, इसलिए सभी शिक्षक / शिक्षिका एवं प्रधनाध्यापक भयभीत है, जिसकी लिखित सुचना श्रीमान को दे रहे है। अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरे विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं प्रधानाध्यापक की मान सम्मान तथा सुरक्षा की रक्षा किया जाय।

 

इस संबंध में प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की विद्यालय से लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि एमडीएम में प्रधानाध्यापक के द्वारा लगातार अनियमितता बरती जा रही है इसी परिपेक्ष में मैं एवं अन्य जनप्रतिनिधि गण विद्यालय का निरीक्षण करने गया तो देखा कि सभी शिक्षक हो हल्ला कर रहें हैं एवं जब निरीक्षण के दौरान रजिस्टर देखा तो एमडीएम में बहुत सारे अनियमितता पाई गई है वहीं निरीक्षण के दरम्यान शिक्षक हमलोगों से अभद्रता के साथ पेश आने लगे जिसकी शिकायत मैं जिला पदाधिकारी अरवल को लिखित रूप में साक्ष्य के साथ दूंगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment