अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है |इसी आलोक में अरवल जिले के करपी थानें एवं किंजर थानें की पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है |
इस संबंध में अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था और उक्त छापेमारी टीम के द्वारा ग्राम किंजर मुसहरी से स्थायी लाल वारंटी अर्जुन मांझी पिता-स्वर्गीय जलू मांझी, एवं ग्राम -मसुदपुर से कुर्की वारंटी दशरथ बिंद पिता-सुदेश्वर बिंद तथा करपी थाना कांड संख्या259/19 दिनांक-25.12.2019 धारा-409/420 के कुर्की की वारंटी राजेन्द्र झा सहायक प्रबंधक (संविदा) पिता- स्वर्गीय नारायण झा, ग्राम -मोहनपाली थाना -रजौली , जिला मधुबनी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है |
गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है |छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाअध्यक्ष किंजर कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिलानाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं किंजर थाना एवं करपी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे |प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार एवं अपार थाना अध्यक्ष करपी पीयूष जायसवाल मौजूद है |