Bakwas News

मैंनपुरा पंचायत सरकार भवन पर हुआ ग्राम सभा का आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मैंनपुर पंचायत सरकार भवन  पर शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मैंनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।

 

मौके पर पंचायत सचिव ट्विंकल कुमार, आवास सहायक अभिषेक कुमार, सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, स्वच्छता पर्यवेक्षक उपवन कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यो की समीक्षा की गई।

 

समीक्षा के दौरान योजना के निष्पादन में आ रही बाधाओं को दूर करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आवास योजना में ससमय भुगतान नहीं होने से काफी संख्या में आवास लंबित है। इस संबंध में आवास सहायक को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया।

 

पंचायत में बचे हुए नाली, गली के निर्माण के संबंध में प्राक्कलन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं मुखियाा के द्वारा पंचायत सचिव को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया की कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।पंचायत सरकार भवन पर ससमय सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक किया गया है ऐसे में ग्रामीणों के समस्याओं का निपटारा करने की दिशा में जरूरी कदम उठाया जाए।

 

वही ग्राम सभा में कन्या विवाह योजना,आवास योजना, सहित कई लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।वहीं त्रुटियों के निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।पंचायत में चल रहे साफ-सफाई के संबंध में स्वक्षता पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर मैंनपुर पंचायत के मुखिया के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment