Bakwas News

थानाध्यक्ष ने ली चौकीदारी परेड

कुर्था,अरवल। कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी में साप्ताहिक चौकीदार परेड का आयोजन किया गया। जिसमें कुर्था थाना में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर ओपी में ओपीध्यक्ष अनवर अली के नेतृत्व में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष एवं ओपीध्यक्ष ने चौकीदारों को निर्देश दिया कि वह लोग अपने अपने क्षेत्रों में फरार वारंटी एवं अपराधियों को चिन्हित कर बताएं। चौकीदारों को थानाध्यक्ष ने अपने कार्य में किसी तरह की कोताही न बरतने व समय से अपना काम सही ढंग से निपटाने का निर्देश दिया।   उन्होंने कहा कि आपलोग जमीन से जुड़े है आपलोगों की सक्रियता से अवैध शराब बिक्री ,भंडारण और निर्माण चोरी सहित अन्य अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है सभी अपने-अपने क्षेत्र में चौकस रहे रात्रि में भ्रमणशील रहकर ड्यूटी करने एवं अपनी क्षेत्र से सूचना संग्रह कर हमे जरूर बतलाए। इस मौके पर अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार,दीपक कुमार, एसआई महेश प्रसाद सहित चौकीदार दीपांकर कुमार युगेश कुमार संजय कुमार विजय कुमार कमलेश कुमार,सुभाष कुमार, मिथलेश कुमार अकेला, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, देवेन्द्र गोप सहित अन्य चौकीदार मौजूद थे।

महंगाई, बेरोजगारी और केंद्र की तानाशाह सरकार के विरुद्ध करें आवाज बुलंद- जितेंद्र यादव

अरवल – 18 दिसंबर को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में कामरेड विनोद मिश्रा के 25 में स्मृति दिवस पर संकल्प सभा में भाग लेने के लिए भाकपा माले के नेताओं ने प्रचार प्रसार तेज कर दिया है भक्ति माली के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि व्यापक गलबंदी के साथ पटना चले इन्होंने कहा कि वर्ष 14 के बाद महंगाई में बेतहासा वृद्धि हुई है लेकिन केंद्र की सरकार महंगाई पर ध्यान हटाने के लिए अनर्गल प्रलाप कर रही है।   जबकि नित्य दिन घरों में उपयोग होने वाली वस्तुएं मंहगी हो रही है जिसके कारण आम लोग काफी परेशान हैं गरीब जनता इलाज के लिए डर-डर की ठोकर खा रहे हैं उज्ज्वला योजना के तहत गरीबों को सस्ते में सिलेंडर उपलब्ध कराने की बात झूठी साबित हो रही है क्योंकि वर्तमान समय में गरीबों को सिलेंडर खरीदने में पसीना छूट रहा है।   भाजपा की सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से नौकरशाहों के द्वारा प्रचार प्रसार करवाया जा रहा है बिहार में कृषि कार्य में लगे मजदूरों की स्थिति नाजुक बनी हुई है अगर स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश लागू हो जाएगा तो किसान एवं मजदूर खुशहाल होंगे किसानो की आय दुगनी करने के लिए घोषणा हवा हवाई साबित हो रही है इन तमाम सवालों के लिए संघर्ष तेज करने और अपनी आवाज बुलंद करने के लिए लोगों को पटना चलने के लिए आह्वान किया गया

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के मुरारी एवं नरगा पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रचार रथ मुरारी पंचायत सरकार भवन पहुंचा। यहां मुखिया नाजनी खातून एवं मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू आलम के द्वारा रथ का स्वागत किया गया।   विभिन्न विभागों के पदाधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे। उनके द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही। जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित लोगों को दिया गया ।आयुष्मान भारत कार्ड एवं उज्ज्वला योजना समेत कई स्टॉल लगाए गए थे। इन स्टॉल पर लाभार्थियों के द्वारा दिए गए आवेदन पत्र प्राप्त किए गए। इसके उपरांत उपस्थित लोगों को स्वच्छता हेतु शपथ दिलाई गई ।उधर नरगा पंचायत के कूसरे गांव में भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। जहां उपस्थित लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई।

मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी बूथ सशक्तिकरण के लिए करें कार्य- भास्कर कुमार

अरवल । भारतीय जनता पार्टी मंडल अरवल ग्रामीण की कोर कमिटी की बैठक संपन्न हुई ।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने किया। बैठक प्रभारी शशि भूषण भट्ट ने बैठक का संचालन किया एवम् उन्होंने कहा की मंडल स्तर के सभी पदाधिकारी संगठन कार्य को जवाबदेही से पूर्ण करने का काम करे।   इस अवसर पर विधानसभा संयोजक सह जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार ने कहा की कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ होते हैं आप जैसे देव दुर्लभ कार्यकर्ता के बदौलत ही आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।   मंडल के सभी पदाधिकारी बूथ स्तर तक प्रवास कर बूथ सशक्तिकरण करने का काम करें बैठक को संबोधित करते हुए जिला के महामंत्री कुशवाहा चंदन ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज देश गतिशील एवं प्रगतिशील हो रहा है। शिक्षा का क्षेत्र हो स्वास्थ्य का क्षेत्र हो उद्योग का क्षेत्र हो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अंतर और बाह्य सुरक्षा का विषय हो। आज भारत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया का नेतृत्व करने में सफल एवं सक्षम है।   मंडल अध्यक्ष गुड्डू चंद्रवंशी ने बैठक में आए हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर मंडल महामंत्री शिव शंकर यादव उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण कोषाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी मंत्री भोला शर्मा रवि कुमार सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को किया गया निष्कासित

अरवल। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति हेतु आयोजित प्रारम्भिक लिखित प्रतियोगिता परीक्षा के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में परीक्षा केन्द्रों पर तैनात दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, केन्द्राधीक्षक एवं वीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा कराने संबंधी कड़े निदेश दिये गये।   वहीं फतेहपुर संडा महाविद्यालय, अरवल में कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को जिला पदाधिकारी द्वारा परीक्षा से निष्कासित किया गया। अरवल जिलान्तर्गत सभी आठ परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त परीक्षा आयोजित की गई।

अरवल के आठ परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न, नव सौ निनावे परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

अरवल । पुलिस अवर निरीक्षक के रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियो में कदाचार मुक्त परीक्षा का आयोजन किया गया।   कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए सभी केदो पर निर्धारित समय के पूर्व परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व मुख्य द्वार पर सघन तलाशी लेने के बाद प्रवेश की अनुमति दी गई प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे पूर्वाह्न से 12 बजे अपराह्न तक संपन्न हुई।   जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराह्न से 4:30 बजे अपराह्न तक आयोजित की गई कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा कई परीक्षा केदो का ओचक निरीक्षण किया गया इस दौरान प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी केंद्र अधीक्षक को कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संपन्न करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया सभी परीक्षा केदो पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल की तैनाती की गई थी ।   प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान फतेहपुर संडा महाविद्यालय से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित किया गया सभी केदो की परीक्षा की पल-पल की जानकारी लेने के लिए समाहरणालय स्थित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई |   प्रथम पाली में 3800 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3267 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 533 अनुपस्थित रहे वही दो परीक्षार्थी को सदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया दूसरी पाली में भी 38 00 परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होना था जिसके विरुद्ध में 3334 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके जबकि 466 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।

स्वच्छ एवं सुंदर विद्यालय के लिए बाल संसद एक महत्वपूर्ण संसाधन

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में बाल संसद मंत्रिमंडल की बैठक शिक्षक मुकुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।   बैठक में बाल संसद के प्रधानमंत्री मधु कुमारी ने विद्यालय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए अपने-अपने घर से फूल का पौधा लगाने का प्रस्ताव रखा, साथ ही मंत्रिमंडल के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वर्ग बार अनुपस्थित रहने वाले बच्चों की पहचान कर उनकी अनुपस्थिति के कारणों का पता लगाया जाएगा।   प्रधानाध्यापक डॉ० वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने कहा कि बाल संसद छात्रों के सर्वांगीण विकास में मिल का पत्थर साबित हो रहा है।   उन्होंने बाल संसद के मंत्रियों से पढ़ाई के साथ-साथ पुस्तकालय का उपयोग कंप्यूटर की आधारभूत ज्ञान तथा खेल पर विशेष जोर दिया।मौके पर शिक्षक उदय पासवान, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, सविता कुमारी, सुषमा देवी, अनिता कुमारी, कुमकुम राय ,श्रेया मोर्या के साथ बाल संसद के सभी मंत्रीमंडल के सदस्य मौजूद थे।

भाकपा माले नेताओं ने की बैठक, महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को दोषी ठहराया

कुर्था,अरवल। कुर्था प्रखंड अंतर्गत इब्राहिमपुर और निघवा लोकल कमिटी की बैठक की गई। बैठक को कुर्था प्रखंड सचिव कॉ अवधेश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के पहले 2014 में 400 रुपये सिलेंडर गैस, 65 रुपये डीजल एवं 70 रुपये पेट्रोल का दाम था एवं 40 से 60 रुपए सरसों तेल था तब महंगाई नहीं थी, आज 100 के पार हो गया है डीजल और पेट्रोल 1200 रु गैस सिलेंडर, डेढ़ सौ रुपए सरसों तेल, सभी सामानों का कीमत दुगना हो जाने के बावजूद भी महंगाई नहीं है।   महंगाई के खिलाफ बोलने पर भाजपा वाले महंगाई नहीं होने की बात बोलते हैं,और लोगो पर मुकदमा करते हैं, भाजपा के हीं लोग मंहगाई के खिलाफ पहले सड़क पर आंदोलन करते थे,आज जब उनकी सरकार है तो महंगाई चरम पर है,बेरोजगारी बढ़ते हीं जा रही है, सब कुछ ठीक-ठाक है कह कर पल्ला झाड़ ले रही है।   मोदी सरकार हर हालत में बाबा साहब का बनाया हुआ संविधान को बदल देना चाहती हैं, इसलिए 2024 में सारे देश वासियों एवं न्याय पसंद लोगो को एकजुट होकर भाजपा की सरकार को हीं बदल देने की जरूरत है,उन्होंने कहा कि ऐसे दौर में कॉमरेड विनोद मिश्रा की 25वी स्मृति दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर को पटना में होने वाली संकल्प सभा में भारी संख्या में भाग लेने की जरूरत है।   बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड कमिटी सदस्य मझर आलम सतेंद्र दास एवं ईनौस के राज्य परिषद सदस्य दीपक कुमार ने कहा की ब्रांच स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है हरेक बूथ पर पार्टी संचालन कमिटी होनी चाहिए, उन्होंने कहा की 18 दिसंबर तक सभी पार्टी सदस्यों का नवीकरण कर लेने की जरूरत है। इस बैठक में कॉ.नागेशवर राम, आशा देवी,संजन पदित्य, प्रभु कुमार, प्रमानंद दास, सुमन ठाकुर,बालसुंदर मिस्त्री, मो. मुस्ताक, रमाकांत चौधरी समेत सभी लोकल कमिटी सदस्य उपस्थित हुए।

पार्सल वैन के तहखाने से 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद, दो शराब तस्कर भी गिरफ्तार, नये साल की पार्टी में खपाने की थी तैयारी

अरवल । पूर्ण शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी है। नये साल के पार्टी में खपाने के लिए झारखंड के डालटेनगंज से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना लाया जा रहा था तभी स्कैनर की मदद से उत्पाद विभाग की टीम ने पार्सल वैन को पकड़ लिया।   अरवल में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्पाद विभाग की टीम ने एक पार्सल वैन को पकड़ा है जिसमें से 47 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। पुलिस ने शराब के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।अरवल जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम एनएच-139 पर लगातार वाहनों की जांच कर रही है।   इसी क्रम में शनिवार को मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुटी के पास संदेह के आधार पर एक पार्सल वैन को पकड़ा गया और स्कैनर की मदद से जब वाहन की जांच की गयी। तब पार्सल वैन के तहखाने से 47 कार्टन और 433.30 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।पार्सल मिनी ट्रक का रजिस्ट्रेशन संख्या BR-01GM-1870 है जिसमें सवार दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों तस्कर पटना के रहने वाले हैं।   तस्करों की पहचान पटना के पुरानी सिटी कोर्ट स्थित खलासी टोला निवासी महेंद्र गोप के पुत्र रोहित गोप और गायघाट के किशोर पासवान के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है।इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों से जब पूछताछ की गयी तब बताया गया कि शराब डाल्टनगंज के हरिहरगंज से औरंगाबाद होते पटना गायघाट ले जाया जा रहा था। जिसे नए साल की पार्टी में इसे खपाने की तैयारी थी।   उत्पाद विभाग की टीम में मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार,मद्य निषेध अवर निरीक्षक मोहम्मद इरशाद अंसारी,प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अजित कुमार,सशस्त्र गृहरक्षक और सैप जवान शामिल थे। फिलहाल गिरफ्तार शराब तस्करों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

सरकारी योजनाओं के लाभ से कोई न रहे वंचित: डॉo माधवी

 बिक्रमगंज प्रखंड के घोसियाकला पंचायत में शनिवार को “विकसित भारत संकल्प यात्रा” कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड, सम्मान निधि प्रमाण पत्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।   स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के डॉ० माधवी कुमारी ने राज्य एवं केंद्र के कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से बताया। “विकसित भारत संकल्प यात्रा” का उद्देश्य सरकार के द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में जानकारी काे जन-जन तक पहुंचना है।   उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत सरकारी एवं मान्यता प्राप्त निजी अस्पतालों में 5 लाख तक की निशुल्क इलाज उपलब्ध है। स्वास्थ्य शिविर में टीबी, परिवार नियोजन के अस्थाई एवं स्थाई उपाय के बारे में भी जागरूकता के साथ ही ठंड से बचाव के लिए उपाय करने पर जानकारी दी गई।   इस अवसर पर डॉ माधवी कुमारी के अलावा घोसियाकला पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, एएनम दीपमाला कुमारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित थे।