अरवल । दिल्ली पब्लिक स्कूल के निदेशक धर्मेंद्र कुमार ने सैनिक प्रकोष्ठ के अन्यअधिकारी गणो के साथ, शहिद मेजर मनोज कुमार, के गांव लोदीपुर में जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दिया उन्होंने कहा कि हम लोग की कोशिश होगी कि शहीद मेजर मनोज कुमार की पेंशन का लाभ उनके परिजनों को शीघ्र मिल जाए । सरकार के तरफ से जो मुआवजा मिलना है उसका लाभ परिजनों को बगैर परेशानी से प्राप्त हो जाए।
इस अवसर पर दिनेश कुमार राजद प्रधान महा सचिव, रंजीत कुमार -प्रदेश महा सचिव, आनंद कुमार -प्रदेश महा सचिव, रुंजय कुमार, शिव कुमार, जिला अध्यक्ष संजीव कुमार के अलावे अन्य लोग मौजूद थे। दिल्ली पब्लिक स्कूल के निर्देशक ने कहा की हमारे जिले के बेटा ने देश के लिए अपनी जान न्योछावर किया है मैं अपने जिले की तरफ से बिहार की तरफ से उन वीर सपूत जवानों को उनके चरण में पुष्प अर्पित सुमन करते हैं इस दुख के घड़ी में मैं उस परिवार के साथ खड़ा रहूंगा सभी लोग को इस दुख के घड़ी में परिवार को सांत्वना देने की जरूरत है।