अरवल । बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा संचालित द्वितीय चरण एवं प्रथम चरण में पास करने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्रों की जांच डीआरसीसी पिपरा बंगला में 9:30 बजे से 4:30 तक होगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताई की क्रिसमस डे की छुट्टी रहने के बावजूद भी शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र का सत्यापन विभागीय आदेश के अनुसार किया जाएगा इसके लिए पिपरा बंगाल में सारी तैयारी पूर्ण कर दी गई है।
शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र के जांच के लिए कई काउंटर बनाए गए हैं और सभी काउंटर पर पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रमाण पत्र की जांच काउंसलिंग होने के बाद सभी शिक्षक जिले के अलग-अलग विद्यालयों में योगदान करेंगे। विद्यालय में शिक्षक के कमी पूरा होने से जिला की शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ़ होगी।