कुर्था,अरवल। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कुर्था प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर एवं कोनी गांव में लोगों को फाइलेरिया से बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वे कर रात में सैंपल लिया गया है।
जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था के स्वास्थ्य दल द्वारा फायलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों की खोज के लिए रात के समय में रक्त के नमूने एकत्र किए जा रहे हैं। जिसमें जांच में पाजिटिव पाए जाने पर विभाग मरीजों को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से निशुल्क इलाज किया जाएगा।
इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक शशांक शेखर ने बताया कोनी एवं मानिकपुर गांव में 307 लोगों को रक्त के नमूने लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।
उन्होंने बताया कि फाइलेरिया का पारासाइट रात में ही सक्रिय होता है। इसलिए नाइट ब्लड सर्वे 8-12 बजे रात्री के बीच ही ब्लड सैम्पल लिया जा रहा है। ताकि सही रिपोर्ट का पता चल सके और फाइलेरिया के संभावित मरीज का समुचित इलाज किया जा सके। संक्रमित व्यक्ति को एमएमडीपी सेवाओं हेतु सामान्य उपचार के लिए किट उपलब्ध कराई जाती है जबकि हाइड्रोसील फाइलेरिया संक्रमित व्यक्ति को मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जाती है।