Bakwas News

जिलाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया औचक निरीक्षण, अवैध जमीन पर अतिक्रमण बालों को दी चेतावनी

कुर्था ,अरवल। प्रखंड कार्यालय का डीएम वर्षा सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया हालांकि जिलाधिकारी के आने से प्रखंड मुख्यालय में हलचल सा मच गया जो कर्मचारी ड्यूटी से गायब थे दौड़े दौड़े कार्यालय पहुंचने की धुन में लगे हुए थे।   जिलाधिकारी की आगमन करीब 11:00 बजे हो चुकी थी प्रखंड कार्यालय में पहुंचे सारी योजनाओं की जांच की सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर में मौजूद कर्मियों को समय पर जाति प्रमाण पत्र आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का सख्त निर्देश दिया ।   अंचलाधिकारी के खिलाफ बाहर खड़े कई आवेदन लेकर मौजूद थे उन्होंने बारी बारी से बाहर खड़े आवेदन कर्ताओ से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए और उनकी समस्याओं को यथा शीघ्र निष्पादन करने का अंचल अधिकारी को निर्देश दिया।   अंचल कार्यालय के निरीक्षण के क्रम में भूमि बिबाद संबंधित लंबित मामले को शीघ्र ही निष्पादन करने का आदेश दिया जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पत्रकारों को बताया कि सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किए हुए मामले में आठ मामले चल रहे हैं उसे मुक्त कराकर सरकारी योजनाओं के तहत कार्य किया जाएगा।   उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओंके तहत स्वच्छता योजना आवास योजना मनरेगा योजना आंगनबाड़ी केंद्र भवन निर्माण से संबंधित सामुदायिक शौचालय सभी योजनाओं पर काम में तेजी लाने की बात कही प्रखंड मुख्यालय में सुलभ शौचालय निर्माण करने की बात भी उन्होंने कही उन्होंने कहा कि जनता दरबार में शिकायत लेकर लोग आते हैं उनकी शिकायत पर भी शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अवर निरीक्षक की परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम ने किया बैठक

अरवल। अरवल जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह की अध्यक्षता में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, बिहार पटना द्वारा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाली पुलिस अवर निरीक्षक की प्रारंभिक लिखित परीक्षा से संबंधित तैयार्गों का जायजा लिया गया |उपरोक्त परीक्षा जिले के आठ परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित होगी |   प्रथम पाली की परीक्षा 10:00 बजे पूर्वाह्न से 12:00 बजे अपराह्न तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 बजे अपराहन से 4:30 बजे तक अपराह्न तक आयोजित की जाएगी |परीक्षा कक्ष में प्रवेश प्रथम पाली में 8:30 बजे पूर्वाहन से एवं द्वितीय पाली में 1:00 बजे अपराह्न से प्रारंभ होगा |परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा |   अभ्यार्थियों केवल प्रवेश पत्र, पहचान पत्र एवं नीला/काला बॉल पेन ही लेकर परीक्षा केंद्र पर आएंगे |बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी को परीक्षा के सफल संचालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए जिला शिक्षा पदाधिकारी अरवल को निर्देश दिया गया कि परीक्षा से पूर्व सभी केंटो का भ्रमण कर सुनिश्चित करेंगे की सभी परीक्षा केदो पर परीक्षार्थियों के अनुरूप उपस्कर आदि उपलब्ध हो कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल अरवल को निर्देश दिया गया की परीक्षा की तिथि को निर्वाध विद्युत आपूर्ति करना सुनिश्चित करेंगे, ताकि परीक्षा में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो |   सभी केंद्राधिक्षकों को निर्देशित किया गया कि परीक्षा का संचालन स्वच्छ, कदाचार मुक्त एव कुशलता पूर्ण हो इसके लिए परीक्षा में प्रति नियुक्ति किए गए हैं सभी विक्षकों एवं पदाधिकारी/कर्मचारियों से संमन्वय स्थापित कर परीक्षा से संबंधित सभी सूचनाओं एवं निर्देशों से उन्हें अवगत करा दें |केंद्रधीक्षक नोटिस बोर्ड पर अभ्यर्थियों के लिए आयोग से प्राप्त आवश्यक सूचना जिसमें उत्तर पत्रक के संबंध में जो जानकारी अंकित है प्रदर्शित करना सुनिश्चित करेंगे |   अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अरवल को निर्देशित किया गया कि परीक्षा केदो पर भ्रमणशील रहकर बाहर भीड़ नियंत्रण पर विशेष निगरानी रखेंगे एवं परीक्षा केंद्र के आसपास अभिभावकों की उपस्थिति एवं पार्किंग आदि नहीं होने देंगे |परीक्षा में गड़बड़ी एवं अन्य प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के संपर्क संख्या-08826930507, 06337229494, 228984, 228008, 228191 पर दे सकते हैं |बैठक में अरवल पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ सभी प्रति नियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित थे |

पुलिस के हत्थे चढ़ा बड़े घोटाले का आरोपी, SFC गोदाम से 1.42 करोड़ के अनाज का किया था गबन

अरवल। अरवल पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करोड़ों रुपए के गबन के आरोपी को गिरफ्तार किया है। स्टेट फूड कारपोरेशन के गोदाम से 1 करोड़ 42 लाख 29 हजार 946 रुपए के अनाज का गबन करने वाले सहायक गोदाम प्रबंधक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। आरोपी पिछले पांच वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था।दरअसल, अरवल के करपी स्थित एसएफसी गोदाम से 1 करोड़ 42 लाख 29 हजार 946 रुपए के राशन घोटाला मामले में पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे सहायक गोदाम प्रबंधक राजेंद्र झा को पुलिस ने मधुबनी के खजौली से गिरफ्तार किया है।   पूरे मामले पर एसपी मो. कासिम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि राजेंद्र झा मधुबनी जिला में है। जिसके बाद पुलिस टीम भेज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के मुताबिक, खाद्य निगम के जिला प्रबंधक पंकज कुमार सिन्हा ने करोड़ों रुपए के राशन घोटाले का मामला करपी थाना में दर्ज कराया था। केस दर्ज होने के बाद से आरोपी सहायक गोदाम प्रबंधक फरार चल रहा था। आरोपी ने 1293 क्विटल गेहूं, 709 क्विटल एमडीएम का चावल और पीएचएच का 2324 क्विटल चावल गबन किया गया था। गबन किए गए चावल की की कीमत करीब 1 करोड़ 42 लाख 29946 रुपये है।

उत्पाद विभाग अरवल द्वारा डाक पार्सल मिनी ट्रक से 47 कार्टून में कुल 433 लीटर विदेशी शराब किया बरामद

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के निर्देश के आलोक में अरवल उत्पाद विभाग की टीम द्वारा लगातार एनएच 139 पर वाहन जांच किया जा रही है इसी क्रम में शनिवार सुबह मेहंदिया थाना अंतर्गत NH 139 कोनी कुटी के पास संदेह के आधार पर स्कैनर की मदद से वाहन जांच में डाक पार्सल मिनी ट्रक निबंधन संख्या BR-01GM-1870 में बने तहखाना में 47 कार्टून में 433.20ली शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार अभ्युक्त पटना जिले के पुरानी सिटी कोर्ट खलासी टोला निवासी महेंद्र गोप का पुत्र रोहित गोप एवं गायघाट निवासी किशोर पासवान के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि शराब डाल्टनगंज के हरिहरगंज से औरंगाबाद होते पटना गायघाट ले जाया जा रहा था। जिसे नए साल को लेकर शराब के खपाने की योजना बनाई गई थी। उत्पाद विभाग की टीम में मद्य निषेध निरीक्षक सुनील कुमार,मद्य निषेध अवर निरीक्षक मोहम्मद इरशाद अंसारी,प्रभारी सहायक अवर निरीक्षक अजित कुमार एवं सशस्त्र गृहरक्षक तथा सैप जवान मौजूद थे।

लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के लिए अरवल में दिलाई गई शपथ

अरवल । गाँधी मैदानअरवल में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम “नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।   इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलना होगा। लड़के लड़की में कोई भेद नहीं है, इस मतलब को भी समझना होगा। जो भी कार्य लड़के कर सकते हैं वह लड़कियाँ भी कर सकती है। इस सोच को अपने अंदर जगाना होगा।   उनके द्वारा महिलाओं से आग्रह किया गया कि बहु और बेटी में फर्क ना करें, दोनों को बराबर समझे, छोटे बदलाव से ही बड़े परिणाम मिलते है। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारी / कर्मियों/छात्र/छात्राओं एवं अन्य लोगों को जिला पदाधिकारी द्वारा लैंगिक समानता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में ए०एन०एम०जी०एन०एम० के छात्रा/जीविका दीदी/आशा कार्यकर्ता द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुती दी गई। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेकर महिला उत्थान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, लैंगिक भेद भाव जैसे मुद्दों पर गीत एवं भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।   कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा भाग लिया गया|

कुर्था अंचल कार्यालय का निरीक्षण डीएम ने किया

अरवल । अंचल कार्यालय कुर्था का निरीक्षण डीएम वर्षा सिंह द्वारा किया गया। निरीक्षण के क्रम में कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये। कुछ कर्मियों द्वारा उपस्थिति पंजी में कई दिवसों को उपस्थिति नहीं बनाया गया था। इस संबंध में अंचल अधिकारी से जवाब-तलब किया गया। अंचल अधिकारी द्वारा इस संदर्भ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा वैसे लोगों की भी उपस्थिति काटते हुए स्पष्ट निर्देशित किया गया कि यदि कोई भी कर्मी सी०एल० या किसी अन्य तरह के अवकाश में हो तो उनका सी०एल० या उनके अवकाश का विवरण उपस्थिति पंजी में दर्ज कर दी जाय। साथ ही उन सभी अनुपस्थित कर्मियों का मानदेय /वेतन काटते हुए कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। निरीक्षण के क्रम अंचल कार्यालय में रौशनी का काफी आभाव के कारण जिला पदाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी जाहीर करते हुए अंचल अधिकारी को कार्यालय में पर्याप्त रौशनी की व्यवस्था हेतु निदेशित किया गया।   जिला जनता दरबार, आम जनों द्वारा प्राप्त शिकायतें, दाखिल खारिज, सर्टिफिकेट पेन्डिंग एवं निष्पादन से संबंधित पंजी /प्रतिवेदन की मांग की गई। प्रतिवेदन संतोषजनक नहीं पाये जाने के फलस्वरूप जिला पदाधिकारी द्वारा अंचल अधिकारी, कुर्था को कड़ी फटकार लगाते हुए निदेशित किया गया कि कार्यालय में उपस्थित रहकर कार्यों का निष्पादन के साथ-साथ संबंधित कर्मियों की कार्यशैली पर भी नजर रखें। इसी क्रम में कुछ ग्रामीण एवं आम जनों द्वारा भी जिला पदाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत एवं फरीयाद की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा उनकी शिकायतों को सुनते हुए निष्पादन किया गया एवं वैसे मामले जिनकी त्वरित कार्रवाई संभव नहीं थी उनके शिकायतों को दूर करने हेतु आश्वासन दिया गया।   अंचल कार्यालय जाँच के क्रम में प्रखण्ड कार्यालय कुर्था, प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय, कुर्था, मनरेगा कार्यालय, कुर्था एवं प्रखण्ड सहकारिता से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा कार्यालय में कार्य नहीं करने की कड़ी चेतावनी दी गई। सभी पदाधिकारी एवं कर्मियों को कार्यालय अवधि में पहचान-पत्र पहनने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड परिसर में चहारदीवारी का निर्माण करने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी कुर्था एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत कुर्था आपस में समन्वय स्थापित कर पूर्ण कराने तथा प्रखण्ड परिसर में शौचालय एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था करने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित कर टीम के रूप में कार्य करना सुनिश्चित करें।   ताकि ससमय एवं सुगमता पूर्वक आम जनों के हित में सभी कार्य निष्पादित किया जा सके। इसी क्रम में सी०बी०एस०एल० ग्रुप के मैनेजर से रिकार्ड के स्कैनिंग के संबंध में पृच्छा की गई। उनके द्वारा बताया गया कि सॉफ्टवेयर की अनुपलब्धता के कारण विलंब हो रहा है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित कंपनी को यथाशीघ्र कार्य निष्पादन हेतु पत्र निर्गत करने का निदेश दिया गया।

झारखंड नंबर लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप बरामद, शराब तस्कर भी गिरफतार   

अरवल । अरवल में लग्जरी कार से शराब की बड़ी खेप पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने कार के ड्राइवर को भी पकड़ा है। अरवल पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देश पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व कलेर थाने की पुलिस ने यह कार्रवाई की।   कलेर थाना के अपर थाना अध्यक्ष शमशेर आलम, अपर थानाध्यक्ष, दारोगा परदेशी कुमार, कलेर थाना एवं कलेर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर सघन वाहन जाँच अभियान चलाया। इस क्रम में एक MARUTI SWIFT DEZIRE कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-JH01X 9721 है जो औरंगाबाद की ओर से आ रही थी। पुलिस ने जब कार सवार को रुकने को कहा तो उसने गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी और वहां से भागने लगा। तभी पुलिस को यकीन हो गया कि कुछ ना कुछ गड़बड़ है। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे दिलावरपुर मोड़ के पास से धड़ दबोचा।   पुलिस ने कार के ड्राईवर को गिरफ्तार किया और उससे जब पूछताछ की गयी तब उसने अपना नाम धर्मेन्द्र महतो बताया। उसकी उम्र 28 साल है जो झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी महेश महतो का बेटा है। वह झारखंड नंबर कार में शराब लेकर बिहार के औरंगाबाद जिले की ओर जा रहा था जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पकड़ा।   पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें से अवैध विदेशी शराब की बोतले बरामद की गयी। कार से OLD MONK XXX RUM का 750 एम०एल० का 113 बोतल, BLACK TIGER WHISKY का 750 एम०एल० का 47 बोतल कुल 160 बोतल में कुल 120 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है। पूछताछ के बाद कार के ड्राइवर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

दो साल से विद्युत आपूर्ति ठप, कर्मा गांव के किसान परेशान

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज के काराकाट प्रशाखा के कर्मा गांव के बधार में लगायें गये ट्रांसफॉर्मर से विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं होने से किसान परेशान हैं। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से दो वर्ष से लोग सिंचाई से वंचित हैं।   इस समस्या के समाधान के लिए ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रो. बलिदान मिश्रा से अपनी सारी समस्या को कही। किसान चुलबुल सिंह, अजय सिंह, मिंटू सिंह, अनिल सिंह सहित सैकड़ो किसानों ने बताया कि दो साल से 11 केवी के तार टूटा हुआ है। विभाग के कनीय अभियंता को टूटे तार की मरम्मति कर बिजली बहाल करने का आवेदन दिया गया था।   इसके अलावा कई बार बिजली विभाग के कार्यालय जाकर तार मरम्मत कर बिजली बहाल करने का आग्रह किया गया। लेकिन, अब तक बिजली की आपूर्ति नहीं की गयी। किसान ने बताया कि इस ट्रांसफॉर्मर से 50 बीघा खेत का पटवन किया जाता है। दो साल पहले आंधी – तूफान से तार टूटकर गिर गया था, लेकिन विभागीय लापरवाही से अब तक न तार की मरम्मत की गयी, नहीं बिजली की आपूर्ति हो पायी। रबी फसल की बुआई के बाद फसल का पटवन इसी ट्रांसफॉर्मर से किया जाता है। अगर तार की मरम्मति नहीं की जाती है, तो रबी फसल का पटवन नहीं हो सकेगा। कर्मा गांव के राहुल सिंह, अजय सिंह, विंध्याचल सिंह सहित कई किसानों ने तार की मरम्मत कर जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है।   भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर बलिराम मिश्रा ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करके इस समस्या के जल्द से जल्द समाधान करने की बात कहीं। प्रोफेसर मिश्रा ने कहा कि अगर अधिकारी किसानों के मांगों को अनुसूना करते हैं और जल्द उसका कोई निदान नहीं निकलते तो बाध्य होकर के किसान और मजदूरों को साथ लेकर के जन आंदोलन छोड़ा जाएगा।   ताकि जल्द से जल्द किसानों को बिजली उन्होंने कहा कि किसानों के लिए बिहार सरकार ने जो रोड मैप बनाया है वह बिल्कुल फेलुअर हो रही है। ना धान उचित मूल्य पर लिया जाता है ना रबी फसल उचित मूल्य पर लिया जाता है ना खेती के समय में बिस्कोमान में खाद मुहैया कराई जाती है ना बिजली समय पर दी जाती है। जिससे किसान दिनों दिन कमजोर होते जा रहे हैं। इसलिए अब समझ आ गया है कि अपना घर छोड़कर के रोड पर निकाल करके आंदोलन किया जाए ताकि इस गूंगी बहरी सरकार को अपनी मांग मनवाने में आसानी हो सके। प्रोफेसर मिश्रा ने इस आशय की जानकारी दूरभाष पर जिला समाहर्ता को दी। जिला समाहर्ता ने कहा कि बहुत जल्द इसका निदान किया जाएगा। कनीय विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया गया कि उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के द्वारा अरवल जिलान्तर्गत कर्मियों को दी गई प्रोन्नति

अरवल। जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह की अध्यक्षता में जिला स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक संपन्न की गई। उक्त बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा समाहरणालय संवर्ग के 03 प्रधान लिपिक बिनेश पंडित, लालदेव पासवान एवं उमेश कुमार को सहायक प्रशासी पदाधिकारी, रामकटेश सिह, आशुलिपिक ग्रेड तीन को आशुलिपिक ग्रेड एक में प्रोन्नति, इसके साथ ही छह उच्च वर्गीय लिपिक ब्रजेश कुमार सुधांशु, प्रियरंजन कुमार, संजय कुमार सिंह, शिवदयाल सिंह, राकेश कुमार एवं रणविजय कुमार को प्रधान लिपिक तथा पांच निम्नवर्गीय लिपिक शशिभूषण प्रसाद, विजय प्रकाश, मृत्युंजय कुमार अकेला, कुन्दन कुमार एवं सत्य प्रकाश भारती को उच्च वर्गीय लिपिक मैं प्रोन्न किया गया है।   तीन कार्यालय परिचारी अमरनाथ यादव, संतोष कुमार एवं ललेन्द्र सिंह को निम्न वर्गीय लिपिक में प्रोन्नति दी गई है। जिला पदाधिकारी द्वारा इन सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया कि अपने पद की गरिमा बनाये रखते हुए आमजनों के हित में ससमय कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करें।

पंचायत सरकार भवन के शीघ्र निर्माण के लिए समीक्षा

अरवल । पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना द्वारा राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन निर्माण कराने हेतु पचास डी० भूमि पंचायत मुख्यालय में चिन्हित करते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। वर्षा सिंह, जिला पदाधिकारी, अरवल के द्वारा सभी विभागों , शाखाओं द्वारा किये जा रहे कार्यों पर कड़ी निगरानी एवं निरीक्षण के फलस्वरूप आज अरवल जिला अन्तर्गत 64 पंचायत सरकार भवन के लक्ष्य के विरुद्ध 32 पंचायत सरकार भवनों की स्वीकृति दी जा चुकी है।   जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि पुनः पांच पंचायतों को बेलखरा, नरगा, हैबतपुर, खभैनी एवं जयपुर में भी पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु प्रस्तावित भूमि पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना को अर्न्तविभागीय, निःशुल्क एवं स्थायी हस्तांतरण की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जबकि पूर्व में भी 14 पंचायत सरकार भवनों में कार्य संचालित भी करवा दिये गये है। शेष 13 पंचायत सरकार भवनों हेतु चिन्हित भूमि का अभिलेख समर्पित करने हेतु अपर समाहर्त्ता, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता एवं अंचल अधिकारियों को कड़े निदेश दिये जा चुके है।