अरवल । गाँधी मैदानअरवल में जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित राष्ट्रीय कार्यक्रम “नई चेतना अभियान पहल बदलाव की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि समाज को महिलाओं के प्रति मानसिकता को बदलना होगा। लड़के लड़की में कोई भेद नहीं है, इस मतलब को भी समझना होगा। जो भी कार्य लड़के कर सकते हैं वह लड़कियाँ भी कर सकती है। इस सोच को अपने अंदर जगाना होगा।
उनके द्वारा महिलाओं से आग्रह किया गया कि बहु और बेटी में फर्क ना करें, दोनों को बराबर समझे, छोटे बदलाव से ही बड़े परिणाम मिलते है। इसके साथ ही वहाँ उपस्थित सभी पदाधिकारी / कर्मियों/छात्र/छात्राओं एवं अन्य लोगों को जिला पदाधिकारी द्वारा लैंगिक समानता का शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में ए०एन०एम०जी०एन०एम० के छात्रा/जीविका दीदी/आशा कार्यकर्ता द्वारा लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विभिन्न प्रकार की प्रस्तुती दी गई। साथ ही कार्यक्रम में भाग लेकर महिला उत्थान, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, लैंगिक भेद भाव जैसे मुद्दों पर गीत एवं भाषण के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लैंगिक समानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने के मुद्दों से संबंधित विषय पर लोगों को जागरूक किया गया। आज के कार्यक्रम में जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ जिला मिशन समन्वयक, मिशन शक्ति, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण अभियान एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी / महिला पर्यवेक्षिका एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी के द्वारा भाग लिया गया|