Bakwas News

तेईस लोगों को किया गया बंध्याकरण ऑपरेशन

करपी,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में 23 लोगों का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण शिविर में 19 महिला एवं चार पुरुष का बंध्याकरण किया गया। सर्जन डॉक्टर पी एन चौधरी के द्वारा ऑपरेशन किया गया है।   चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में लगातार पुरुष एवं महिला बंध्याकरण किया जा रहा है। जो लोग इस शिविर में बंध्याकरण कराएंगे उन्हें सरकार के द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निशुल्क ऑपरेशन के साथ सरकार के द्वारा निर्धारित सुविधा ऐसे मरीजों को दी जाएगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर लोग यहां बंध्याकरण करावे।

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर की गई छापेमारी

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कई नर्सिंग होम पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर झुनाठी सड़क पर स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में इस अस्पताल में झुनाठी गांव निवासी सोहराई कुमार इस अस्पताल में भर्ती पाए गए।   इनके हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया था।छह हजार रुपए में ऑपरेशन करने की बात कही गई थी। अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि पांच हजार रुपए दे चुका हूं तथा एक हजार रुपए बाद में देने के लिए अस्पताल के संचालक बोले हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का ना तो निबंधन है और न हीं यहां कोई चिकित्सक, जीएनएम ,एएनएम उपस्थित पाए गए। अस्पताल के लोग छापेमारी टीम को देखते ही भाग खड़े हुए। इसके उपरांत किंजर पेट्रोल पंप के निकट संचालित लवली क्लिनिक में छापेमारी की गई। यह भी निबंधीत नहीं था तथा अवैध रूप से संचालित था।   कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम संचालित थे जो छापेमारी की सूचना मिलते ही बोर्ड हटाकर फरार हो गए। इसके उपरांत करपी नहर पर संचालित गंगाजल अस्पताल में छापेमारी की गई ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के भय से दर्जनों अवैध नर्सिंग होम के संचालक अपने बोर्ड हटाकर तथा इसे बंद कर फरार हो गए। लेकिन ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है जिनके द्वारा अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। उनके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा। जल्द ही अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को शील भी किया जाएगा।   इन्होंने बताया कि करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष एवं महिला बंध्याकरण निशुल्क होता है तथा सरकार के द्वारा बंध्याकरण कराने वाले लोगों को सहायता राशि भी दी जाती है। इसके बावजूद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक बहला फुसलाकर लोगों का ऑपरेशन करते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं।

विद्युत विभाग ने चलाया छापेमारी अभियान

कुर्था,अरवल। साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत प्रशाखा कुर्था द्वारा नगर पंचायत कुर्था के विभिन्न वार्डों में विधुत कनीय अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। हालांकि कनीय अभियंता ने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से लंबित बकाया बिल की भुगतान यथाशीघ्र जमा करने की बात कही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से बिजली चोरी करना अवैध है।   अतः बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जुर्माने की राशि भी वसूल की जाएगी इस संबंध में कनीय अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था शकूराबाद मोड़ किंजर रोड़ मे आटा चक्की मिल मे बिजली मीटर की गहन जांच की गई लेकिन कोई अनियमितता नही पाई गई हालांकि बिजली जांच करते पदाधिकारी को देख कई लोगो में हड़कंप मचा हुआ था।

रजनीश कुमार बनें भाजयुमो प्रदेश कार्यालय प्रभारी, कार्यकर्ताओं में हर्ष

कुर्था,अरवल। कुर्था निवासी रजनीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाये जाने पर प्रखंड सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रजनीश कुमार विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा कार्यकर्ता रहें हैं वे शुरू से ही जुझारू युवा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते करते युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनें है इससे आने वाले दिनों में पार्टी को फायदा मिलेगा।   हर्ष ब्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह, जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री माधव शर्मा, रामाशीष दास, जिला मंत्री कुशवाहा चंदन, राहुल वत्स, खालिक अंसारी,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज, जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।

मैंनपुरा पंचायत सरकार भवन पर हुआ ग्राम सभा का आयोजन

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मैंनपुर पंचायत सरकार भवन  पर शुक्रवार को ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व मैंनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा के द्वारा किया गया।   मौके पर पंचायत सचिव ट्विंकल कुमार, आवास सहायक अभिषेक कुमार, सरपंच वीरेंद्र चंद्रवंशी, स्वच्छता पर्यवेक्षक उपवन कुमार एवं काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। इस अवसर पर पंचायत में चल रहे सभी विकास कार्यो की समीक्षा की गई।   समीक्षा के दौरान योजना के निष्पादन में आ रही बाधाओं को दूर करने के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया की आवास योजना में ससमय भुगतान नहीं होने से काफी संख्या में आवास लंबित है। इस संबंध में आवास सहायक को आवश्यक कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया गया।   पंचायत में बचे हुए नाली, गली के निर्माण के संबंध में प्राक्कलन बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं मुखियाा के द्वारा पंचायत सचिव को स्पष्ट दिशा निर्देश दिया गया की कार्य में कहीं भी किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए।पंचायत सरकार भवन पर ससमय सभी विभाग के कर्मचारियों की उपस्थिति आवश्यक किया गया है ऐसे में ग्रामीणों के समस्याओं का निपटारा करने की दिशा में जरूरी कदम उठाया जाए।   वही ग्राम सभा में कन्या विवाह योजना,आवास योजना, सहित कई लाभकारी योजनाओं की समीक्षा की गयी।वहीं त्रुटियों के निष्पादन हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया।पंचायत में चल रहे साफ-सफाई के संबंध में स्वक्षता पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस मौके पर मैंनपुर पंचायत के मुखिया के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण भी उपस्थित थे |

अरवल पुलिस ने तीन वारंटी को किया गिरफ्तार

अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है वहीं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है |इसी आलोक में अरवल जिले के करपी थानें एवं किंजर थानें की पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है |   इस संबंध में अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था और उक्त छापेमारी टीम के द्वारा ग्राम किंजर मुसहरी से स्थायी लाल वारंटी अर्जुन मांझी पिता-स्वर्गीय जलू मांझी, एवं ग्राम -मसुदपुर से कुर्की वारंटी दशरथ बिंद पिता-सुदेश्वर बिंद तथा करपी थाना कांड संख्या259/19 दिनांक-25.12.2019 धारा-409/420 के कुर्की की वारंटी राजेन्द्र झा सहायक प्रबंधक (संविदा) पिता- स्वर्गीय नारायण झा, ग्राम -मोहनपाली थाना -रजौली , जिला मधुबनी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है |   गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है |छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाअध्यक्ष किंजर कुंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिलानाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं किंजर थाना एवं करपी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे |प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार एवं अपार थाना अध्यक्ष करपी पीयूष जायसवाल मौजूद है |

बिक्रमगंज की बेटी ऐशान्या ने ब्रिटेन में किया बिहार का नाम रौशन

बिक्रमगंज शहर के कभी प्रसिद्ध चिकित्सक रहे डॉ चितरंजन सिंह की पौत्री ऐशान्या सिंह उर्फ तमन्ना ने ब्रिटेन (यूके) के यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स से फाइनेंस एंड एकाउंटिंग से मास्टर डिग्री गुरुवार को प्राप्त किया। तमन्ना को बिटेन के कई मत्वपूर्ण और बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने जॉब ऑफर भी किया है।   तमन्ना के माता प्रियंका सिंह और पिता मनीष कुमार उर्फ टिल्लू सिंह ने बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि यह उनके पिता और बाबा डॉ राम कहरवा सिंह के आशीर्वाद की देन है। उनलोगों ने हमेशा से हमलोगों को शिक्षा का महत्व बताया और प्रेरित किया। तमन्ना ने पटना से स्कूलिंग और बंगलौर से स्नातक की पढ़ाई किया। इसके बाद उसका चयन यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स यूके में हुआ।

समाजसेवी सह शिक्षक स्व. शेषनाथ तिवारी के तेरहवीं पर किया गया उनके मूर्ति का अनावरण

बिक्रमगंज अनुमंडल के काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धर्मागत परासी में गुरुवार को समाजसेवी सह शिक्षक स्व. शेषनाथ तिवारी के तेरहवीं पर भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य प्रो. बलिराम मिश्रा ने उनके प्रतिमा का अनावरण किया।   इस मौके पर जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग पहुंच उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन व वंदन किया।   श्री मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वर्गीय तिवारी सिर्फ शिक्षक हीं नही बल्कि वे एक कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार एवं धर्मपरायण स्वभाव के व्यक्ति थे। उनसे हम सबको सिख लेना चाहिए। हम सबको उनके द्वारा बताए गए दिशा-निर्देश पर चलना चाहिए। उसके बाद अन्य वक्ताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।   मौके पर हरिवंश तिवारी, धनेश्वर तिवारी, नगर पंचायत काराकाट के सदस्य सुरेश माली, भिखारी सिंह, वीरेंद्र तिवारी, सत्येंद्र तिवारी, अरविंद तिवारी स्वर्गीय तिवारी के आज्ञाकारी पुत्र, शैलेश मिश्रा, बृज बिहारी मिश्रा, दिनेश मिश्रा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

अरवल में पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को किया गिरफ्तार।

अरवल। अरवल पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में अरवल पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है वहीं फरार अभ्युक्तों की गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जा रही है| इसी आलोक में अरवल जिले की करपी थाने एवं किंजर थाने की पुलिस ने दो कुर्की वारंटी एवं एक स्थायी लाल वारंटी को गिरफ्तार किया है।     इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहम्मद कासिम ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मो० कासिम के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। उक्त छापेमारी टीम के द्वारा ग्राम किंजर मुसहरी से स्थायी लाल वारंटी अर्जुन मांझी पिता-स्व० जलू मांझी, एवं ग्राम-मसुदपुर से कुर्की वारंटी दशरथ विन्द पिता- सुदेश्वर विन्द तथा करपी थाना कांड सं0-259/19, दिनांक-25.12.2019 धारा-409/420 के कुर्की वारंटी राजेन्द्र झा सहायक प्रबंधक (संविदा) पिता-स्व० नारायण झा, ग्राम-मोहनपाली थाना-रजौली, जिला-मधुबनी को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक सह अपर थानाध्यक्ष किंजर कुन्दन कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक बैजनाथ प्रसाद, पुलिस अवर निरीक्षक शिलानाथ सिंह, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार एवं किंजर थाना एवं करपी थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। प्रेस कॉम्फ्रेन्स में पुलिस निरीक्षक धनंजय कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष करपी पीयूष जायसवाल मौजूद थे।

लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन 

अरवल, कुर्था। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में महिलाओं के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्र- छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक हिंसा आधारित बालिकाओं एवं किशोरियों के सुरक्षा एवं उसके सर्वांगीण विकास के बारे में बताया गया।   प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से आप कहीं भी रहे सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत लैंगिक असमानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने में विद्यालय,अध्यापक एवं समाज की जिम्मेवारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मुकुल कुमार, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, उदय पासवान, सविता कुमारी,कुमकुम राय कविता, अनिता कुमारी तथा श्रेया मोर्या के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।