करपी,अरवल। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में 23 लोगों का बंध्याकरण आपरेशन किया गया। परिवार नियोजन पखवाड़ा के तहत बंध्याकरण शिविर में 19 महिला एवं चार पुरुष का बंध्याकरण किया गया। सर्जन डॉक्टर पी एन चौधरी के द्वारा ऑपरेशन किया गया है।
चिकित्सा पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में लगातार पुरुष एवं महिला बंध्याकरण किया जा रहा है। जो लोग इस शिविर में बंध्याकरण कराएंगे उन्हें सरकार के द्वारा घोषित प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त निशुल्क ऑपरेशन के साथ सरकार के द्वारा निर्धारित सुविधा ऐसे मरीजों को दी जाएगी। इसलिए अधिक से अधिक संख्या में आकर लोग यहां बंध्याकरण करावे।