Bakwas News

मेनू Close
Close

अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम पर की गई छापेमारी

करपी,अरवल । प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित कई नर्सिंग होम पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार के द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया। किंजर थाना क्षेत्र के हाजीपुर झुनाठी सड़क पर स्थित मां दुर्गा इमरजेंसी हॉस्पिटल में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में इस अस्पताल में झुनाठी गांव निवासी सोहराई कुमार इस अस्पताल में भर्ती पाए गए।

 

इनके हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया गया था।छह हजार रुपए में ऑपरेशन करने की बात कही गई थी। अस्पताल में भर्ती मरीज ने बताया कि पांच हजार रुपए दे चुका हूं तथा एक हजार रुपए बाद में देने के लिए अस्पताल के संचालक बोले हैं।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस अस्पताल का ना तो निबंधन है और न हीं यहां कोई चिकित्सक, जीएनएम ,एएनएम उपस्थित पाए गए। अस्पताल के लोग छापेमारी टीम को देखते ही भाग खड़े हुए। इसके उपरांत किंजर पेट्रोल पंप के निकट संचालित लवली क्लिनिक में छापेमारी की गई। यह भी निबंधीत नहीं था तथा अवैध रूप से संचालित था।

 

कई ऐसे अवैध नर्सिंग होम संचालित थे जो छापेमारी की सूचना मिलते ही बोर्ड हटाकर फरार हो गए। इसके उपरांत करपी नहर पर संचालित गंगाजल अस्पताल में छापेमारी की गई ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के भय से दर्जनों अवैध नर्सिंग होम के संचालक अपने बोर्ड हटाकर तथा इसे बंद कर फरार हो गए। लेकिन ऐसे लोगों की सूची बनाई गई है जिनके द्वारा अवैध नर्सिंग होम का संचालन किया जा रहा है। उनके खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलता रहेगा। जल्द ही अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम को शील भी किया जाएगा।

 

इन्होंने बताया कि करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरुष एवं महिला बंध्याकरण निशुल्क होता है तथा सरकार के द्वारा बंध्याकरण कराने वाले लोगों को सहायता राशि भी दी जाती है। इसके बावजूद अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम के संचालक बहला फुसलाकर लोगों का ऑपरेशन करते हैं और उनसे मोटी रकम की वसूली करते हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment