अरवल, कुर्था। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के राजकीय मध्य विद्यालय निघवा में महिलाओं के खिलाफ लिंग आधारित हिंसा के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से छात्र- छात्राओं एवं ग्रामीणों के बीच एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लैंगिक हिंसा आधारित बालिकाओं एवं किशोरियों के सुरक्षा एवं उसके सर्वांगीण विकास के बारे में बताया गया।
प्रधानाध्यापक डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद “भास्कर” ने कहा कि सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टोल फ्री नंबर 181 के माध्यम से आप कहीं भी रहे सहायता ले सकते हैं। उन्होंने कहा की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत लैंगिक असमानता एवं लिंग आधारित हिंसा को रोकने में विद्यालय,अध्यापक एवं समाज की जिम्मेवारियों के बारे में विस्तृत रूप से बताया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मुकुल कुमार, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, उदय पासवान, सविता कुमारी,कुमकुम राय कविता, अनिता कुमारी तथा श्रेया मोर्या के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।