Bakwas News

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बने रजनीश ,लोगों ने दिया बधाई

अरवल ,कुर्था । कुर्था निवासी रजनीश कुमार को भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनाये जाने पर प्रखंड सहित जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं ने हर्ष ब्यक्त किया है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि रजनीश कुमार विद्यार्थी परिषद से जुड़े युवा कार्यकर्ता रहें हैं वे शुरू से ही जुझारू युवा कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते करते युवा मोर्चा के बिहार प्रदेश कार्यालय प्रभारी बनें है इससे आने वाले दिनों में पार्टी को फायदा मिलेगा ।   हर्ष ब्यक्त करने वालों में जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयशंकर शर्मा,मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेन्द्र सिंह,जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र सिंह,जिला महामंत्री माधव शर्मा,रामाशीष दास, जिला मंत्री कुशवाहा चंदन,राहुल वत्स,खालिक अंसारी,अल्पसंख्यक मंडल अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,जिला कार्यसमिति सदस्य लाला शर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल है।

विद्युत विभाग ने चलाया सघन छापेमारी अभियान, लोगों में मचा हड़कंप

अरवल ,कुर्था :साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निर्देश पर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव में सघन छापेमारी अभियान चलाया इस दौरान कुर्था नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में कनीय कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाई गई हालांकि उन्होंने सभी विद्युत उपभोक्ताओं से लंबित बताएं बिल की भुगतान यथाशीघ्र करने की बात कही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार से बिजली चोरी करना अवैध है अतः बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर उपभोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जमाने की राशि भी वसूल की जाएगी।   इस संबंध में कनीय कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार ने बताया कि कुर्था शकूराबाद मोड़ किंजर रोड़ मे आटा चक्की मिल मे बिजली मीटर की गहन जांच की गई लेकिन कोई अनियमितता नही पाई गई हालांकि बिजली जांच करते पदाधिकारी को देख कई लोगो मैं हड़कंप मचा हुआ था।

जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बीएलओ के साथ की बैठक

कुर्था,अरवल। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड सभागार में बिहस्पतिवार को सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई।प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित हुए।जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बैठक में डीएसई पीएसइ के संबंध में विशेष जानकारी दी।   उन्होंने कहा की अपने लॉगिन से सभी बीएलओ मतदाता सूची में डीएसई एवं पीएसई की संख्या शून्य करें।डीएसई एवं पीएसई वाले मतदाताओं से मिलकर फोटो एवं डिटेल का मिलान करे।सभी बीएलओ मृत मतदाताओं से संबंधित प्रमाण पत्र जमा करें। बीडीओ ने भी सभी बीएलओ को ससमय कार्य पूर्ण करने की बात कही।

मोटरसाइकिल के धक्के से महिला घायल

कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र स्थित लोदीपुर गांव के निकट सड़क पर पैदल जा रही एक महिला को मोटरसाइकिल सवार ने धक्का मार दी जिससे वह घायल हो गई।   मिली जानकारी के अनुसार लोदीपुर गांव निवासी सरोजा देवी पति राजेंद्र दास कुर्था लारी रोड में स्थित लोदीपुर के पास सड़क पर गांव से पैदल निकली थी कि तेज रफ्तार से निघवां की तरफ़ से आ रहे बाइक ने टक्कर मार दी जिससे महिला सड़क पर जा गिरी जिसमे उनका सर फट गया हालांकि स्थानीय लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में भर्ती कराया जहां उन्हें उपचार कर घर भेज दिया गया।

एसपी ने कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी में कांडों का किया समीक्षा

कुर्था,अरवल। अरवल एसपी मोहम्मद कासिम ने कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के पुलिस अधिकारियों के साथ कांडों का समीक्षा बैठक किया। बैठक के दौरान एसपी ने केस के जांचकर्ता को कई दिशा-निर्देश के साथ कड़ी हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि कांड के निष्पादन समय पर करें।   समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने कुर्था थाना एवं मानिकपुर ओपी के केस से संबंधित जांचकर्ता को एक-एककर बुलाकर संबंधित केस की जानकारी बारीकी से ली और सभी पहलुओं पर चर्चा की। इस संबंध में एसपी ने बताया कि किसी भी केस में निर्दोष फंसे नहीं और दोषी को बख्शे नहीं जाएं इसको लेकर जांचकर्ता को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है।   वहीं हत्या रेप समेत अन्य क्रिटिकल केस जिसमें सत्य पाया जाता है जिसमें 41 नहीं कर सकते हैं गिरफ्तारी कर सकते हैं। जिसमें सुपरवीजन, वारंट, कुर्की इश्तेहार पेंडिंग है वैसे कांडों का त्वरित निष्पादन करने के लिए समीक्षा कर रहे हैं ताकि ससमय निष्पादन की जा सके। कई मामले जनता दरबार मे हमारे सामने आते हैं जिसमें अभ्युक्त की गिरफ्तारी नहीं करने, सुपरवीजन नहीं होने संबंधित शिकायत आती है उसका समीक्षा करेंगे और उसका जल्द निष्पादन की जाएगी वहीं उन्होंने बताया कि अरवल जिले में 15 दिसंबर से ऑनलाइन स्टेशन डायरी लोड होना प्रारंभ हो जाएगी।   इस मौके पर पुलिस निरीक्षक अजय कुमार, थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार, ओपी अध्यक्ष अनवर अली, पुलिस अवर निरीक्षक परमहंस राय, श्री राम राय, पवन कुमार, दिनेश मंडल,प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रिंकु कुमारी, एएसआई चंद्रदेव महतो सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

ग्रामीण डाक सेवक संघ के हड़ताल से डाक विभाग के कामकाज प्रभावित

कुर्था,अरवल। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक संघ ने अपनी नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिसको लेकर कुर्था प्रखंड क्षेत्र में डाक विभाग के कामकाज पर बुरा असर पड़ा है इससे डाक घरों में प्रतिदिन होने वाला सभी कार्य ठप पड़ गया है। इससे पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट अन्य सेवा ठप होने से लोगों को मायूस होना पड़ा इस मौके पर हड़ताली डाक कर्मियों ने 8 घण्टे काम और पेंशन सहित सभी लाभ प्रदान करने। 12 वर्ष, 24 वर्ष, 36 वर्ष की सेवा पुरी करने पर पदोन्नती प्रदान करने। समुह बीमा कवरेज को 5 लाख रुपये तक बढ़ाना।   विभागिय कर्मचारियों के साथ समानता में जी.डी.एस. कर्मचारीयों को ग्रेच्युटी में वृद्धि। 180 दिनों की सवैतनिक छुट्टियों को आगे बढ़ाना व उसका नगदीकरण करने। जी.डी.एस. और उसके परिवार के सदस्यों को चिकित्सा सुविधाओं का प्रावधान। एस.डी.वी.एस. में जी.डी.एस. और विभाग के योगदान को 3% से बढ़ाकर 10% करने। सभी सेवानिवृत जी.डी.एस. को तदार्थ पैंशन प्रदान करने। सेवाओं को बढ़ाने और तेज करने के लिये सभी शाखा कार्यालयों को लैपटॉप, प्रिंटर, ब्राडबैंड नैटवर्क पहुंच प्रदान करने की मांग रखी।

बीएलओ की बैठक आयोजित

अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में बीएलओ की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी अशरफ अली ने कहा कि मतदाता सूची के निर्माण में सभी लोग सतर्क रहें।   जिन मतदाताओं की तस्वीर गलत है उन मतदाताओं से संपर्क कर उनके सही तस्वीर को लगाने की व्यवस्था करें। ऐसा देखा जा रहा है कि दो मतदाताओं की तस्वीर एक है। ऐसे मतदाताओं से मिलकर उनकी तस्वीर सुधार करें। कई ऐसे मतदाता हैं जो दूसरे जिला में या दूसरे विधानसभा क्षेत्र में निवास करते हैं ।ऐसे लोगों का नाम दोनों मतदाता सूची में दर्ज है जिनका नाम दोनों मतदाता सूची में दर्ज है। उनका नाम काटकर एक मतदाता सूची में दर्ज करें।      

संकल्प सभा का किया गया आयोजन

करपी,अरवल। प्रखंड क्षेत्र के बंभई उच्च विद्यालय के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत संकल्प सभा का आयोजन किया गया। संकल्प सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव कुमार सिंनहा ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा आम जनता के लिए काफी लोकप्रिय साबित हो रही है। इस यात्रा के माध्यम से सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को दी जा रही है।   भारत सरकार के द्वारा आवास योजना ,प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना समेत अन्य योजनाओं की जानकारी होने के बाद लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके उपरांत विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्यों को जन जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार एवं शहर तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत समेत कई लोग उपस्थित थे।

विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन

अरवल। जहानाबाद लोकसभा क्षेत्र के अरवल विधानसभा के ग्राम पंचायत उसरी एवं करपी मंडल के ग्राम पंचायत बंभई में हमारा संकल्प विकसित भारत यात्रा में विधानसभा अरवल के भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान प्रत्याशी दीपक शर्मा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार कलेर मंडल अध्यक्ष गौरव शर्मा जिला युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राहुल जायसवाल एवं पंचायत के सभी ग्रामीण जनता भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार शर्मा एवं शहर तेलपा मंडल अध्यक्ष मुकेश भगत जी शामिल होकर विकसित भारत का संकल्प लिए।

पंचायत उप निर्वाचन के लिए तिथि निर्धारित, दिया गया आवश्यक निर्देश

अरवल। पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना के अधिसूचना के तहत 04 दिसंबर द्वारा बिहार राज्य के वैसे पंचायत जहाँ पंचायत प्रतिनिधियों का पद रिक्त है, वहाँ उप निर्वाचन 28 दिसम्बर को (07:00 बजे पूर्वा0 से 05:00 बजे अप० तक) को कराते हुए 30 दिसम्बर (प्रातः 08:00 बजे से) को मतगणना की तिथि निर्धारित है।   अरवल जिला अन्तर्गत विभिन्न प्रखण्डों के ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 05 पंचायतों के 05 वार्ड में तथा ग्राम कचहरी पंच पद हेतु 04 पंचायत के 04 वार्ड में उप चुनाव कराया जाना है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०)-सह-जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराये जाने हेतु जिला स्तर पर 18 कोषांगों का गठन करते हुए वरीय नोडल, नोडल पदाधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।   जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं०) सह-जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि अरवल जिला में उक्त 09 पद के नामांकन हेतु 09 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक (11:00 बजे पूर्वा0 से 04:00 बजे अप० तक), संवीक्षा हेतु 16 दिसम्बर से 18 दिसम्बर तक, अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 20 दिसम्बर अभ्यर्थिता वापसी के पश्चात अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन की तिथि 20 दिसम्बर को निर्धारित की गई है।   साथ ही उप विकास आयुक्त, अरवल को वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। उप विकास आयुक्त, अरवल, जिला पंचायत राज पदाधिकारी- सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी (पं०), अरवल एवं सभी वरीय पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि यह चुनाव निष्पक्ष एवं स्वच्छ माहौल में कराने निमित इस कार्य में लगे सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।