Bakwas News

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर हुआ सामाजिक अंकेक्षण

कुर्था,अरवल । बाल विकास परियोजना स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत स्थित आँगनबाड़ी केन्द्रों पर विभागीय आदेश के आलोक में सीडीपीओ शिप्रा वर्मा एवं पर्यवेक्षिका सोनल कुमारी के द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया।

 

आँगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषक क्षेत्र के सभी वयस्क पुरूष व महिला तथा आँगनबाड़ी विकास समिति के सभी सदस्यों को बुलाया गया। बैठक में वार्ड सदस्य,विकास मित्र तथा आशा कार्यकर्ता ने उपस्थित सभी लाभूको के बीच विभिन्न योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया। सभी ग्रामीणों के बीच सेविका ने बारी बारी से हर एक बिन्दु पर चर्चा किया।

 

जैसे केंद्र के नियमित संचालन, साफ सफाई, टीएचआर, टीकाकरण, मातृ वंदन योजना, कन्या उत्थान योजना, का संचालन सही तरीके से होता है या नहीं। अगर किसी प्रकार की कोई भी शिकायत हो तो बताएं तथा जरूरी सुझाव दें ।

 

सभी उपस्थित ग्रामीणों ने विभिन्न केन्द्रों पर जरूरी शिकायतें की तथा आवश्यक सुझाव दिए। कुर्था प्रखंड क्षेत्र के धमौल पंचायत, सचई पंचायत, निघवां पंचायत सहित अन्य सभी पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment