Bakwas News

विकसित भारत संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर बैठक

कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा सभागार कुर्था में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रियान्वयन को लेकर डीपीआरओ चंदेश्वर नारायण सिंह की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र स्थित सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई।

 

जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजना एवं विकासात्मक कार्यों से लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने एवं आमलोगों को केंद्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं से लाभान्वित होने को लेकर विकसित भारत संकल्प यात्रा जो कुर्था में 23 दिसंबर से मानिकपुर पंचायत में प्रारंभ होने जा रही है इसका प्रचार प्रसार हेतु सभी से सहयोग करने की अपील की गई।

 

वहीं इसकी तैयारी हेतु विचार विमर्श किया गया। बतातें चलें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम कुर्था प्रखंड क्षेत्र में 23 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक निर्धारित की गई है।

 

इस मौके पर पीओ सुनील कुमार, बीसीओ अभय कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, प्रखंड स्वच्छता कॉर्डिनेटर सुनील कुमार सहित कई मुखिया, पंचायत समिति, वार्ड सदस्य, सरपंच, पंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment