करपी,अरवल । भारतीय जन सेवा परिषद के द्वारा प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यशाला को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद केंद्रीय गौ रक्षा विभाग के सदस्य त्रिलोकी नाथ बागी ने कहा कि सरकार गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करे। गौ माता सब कुछ है। गौ की सेवा कर किसान एवं सभी लोग स्वावलंबी बन सकते हैं।
क्योंकि गोमूत्र से लेकर गाय का गोबर तक विशेष महत्व रखता है। गाय के गोबर से मच्छर भागने वाली अगरबत्ती, दिया, खाद इत्यादि अनेकों उत्पाद बनाए जा सकते हैं। गोमूत्र मानव जीवन के लिए अमृत के समान है। गोमूत्र से तैयार किया हुआ औषधि कई बीमारियों को दूर करता है। भारत के नौजवान अगर गोपालन शुरू करें तो उनकी बेरोजगारी दूर हो सकती है। गौ सेवा कर एक व्यक्ति पचीस से तीस हजार महीने तक कमा सकते हैं।
अब बिहार सरकार के द्वारा गाय खरीदने के लिए ऋण भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। गाय की सेवा करने वाला किसान कभी गरीब नहीं रह सकता है । इन्होंने गोबर की उपयोगिता का जिक्र करते हुए कहा कि गोबर पर ठनका नहीं गिरता है। इस बात को वैज्ञानिकों ने भी प्रमाणित कर दिया है ।क्योंकि इसमें ऑक्सीजन की मात्रा बहुत ज्यादा होती है।औरंगाबाद जिले के चपरा गांव में वरदान स्वयं सहायता समूह चलने वाली महिला सीमा पांडे ने बताई की जैविक खेती के द्वारा उपजाया गया चावल काफी उपयोगी होता है।इन्होंने बताई की देसी उत्पाद का उपयोग कर कई प्रकार की मिठाइयां तथा सामान बनाए जा सकते हैं।
इनके द्वारा तीसी का लड्डू, तिल का लड्डू, तीसी की मेंंथी, ऑर्गेनिक मीठा ,जड़ी बूटी के द्वारा बना घी का लड्डू, गोमूत्र का शैंपू ,गोबर का दीप इत्यादि उत्पादों का प्रदर्शन किया। इन्होंने बताई की महिलाएं अगर चाहे तो देसी उत्पादों एवं गोमूत्र तथा गोबर का उपयोग कर अच्छी कमाई कर सकती है। अन्य कई गण्या मान्य लोगों ने इस मौके पर अपनी बातें रखी।