Bakwas News

बैठक कर एमएलसी ने विकास योजनाओं की ली जानकारी, नल जल योजना पर भी चर्चा

अरवल । सोनभद्र वंशी सूर्यपर प्रखंड मुख्यालय स्थित राजद कार्यालय में शनिवार को एमएलसी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर सरकार की ओर से चलाए जा रही योजनाओं पर चर्चा किया। इस बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष महाराणा सिंह यादव ने किया । बताते चले की कार्यकर्ताओं ने एमएलसी का भव्य स्वागत करते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। कार्यकर्ताओं की इस उत्साह के कारण एमएलसी प्रफुल्लित दिखे ।   बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एमएलसी नागेंद्र कुमार उर्फ रिंकू यादव ने क्षेत्र की नल जल योजना गांव-गांव में पक्की नाली फेवर ब्लॉक पीसीसी योजना पर विस्तार से चर्चा किया।इन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का शीघ्र निदान किया जाएगा।इन्होंने किसानों के खेतों तक पानीं पहुचाने के लिए नेनुआ नाला के अधूरे कार्य को पूरा करने पर भी चर्चा की।वही बैठक कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में मनोरंजन भवन बनाने की भी मांग की । इस पर कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए यथासिक प्रखंड मुख्यालय में मनोरंजन भवन देने का भी वादा किया । कार्यकर्ताओ ने बताया कि मनोरंजन भवन के लिए जमीन का चुनाव कर लिया गया है। अंत में उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र और अपनी समस्याओं से भी रूबरू होते हुए उसकी निदान यात्रा सेक्स करने का वादा किया इसके बाद वंशी प्रखंड के बलौरा मैं कार्य करता हूं कि शायद बैठक करेंगे तत्पश्चात खडासीन में भी कार्यकर्ता के बैठक करते हुए प्रस्थान करेंगे। इस मौके पर बैठक में बैजनाथ सिंह अशोक कुमार यादव मनोज सिंह सुनील कुमार पप्पू कुमार महेंद्र देवनारायण वर्मा मनोज यादव समेत दर्जनों रजत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बुझ गया घर का इकलौता चिराग, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

अरवल। उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमले के बाद निजी चालक आनंद कुमार की मौत के उपरांत घर का इकलौता चिराग पूरी तरह से बुझ गया सदमे में फूट-फूट कर पत्नी मां और बच्चे का रो रो कर बुरा हाल है।   पत्नी लवली कुमारी रह रह कर बेहोश हो जाती है पुत्र की सड़क हादसे में मौत के बाद सदमे में पत्नी के उनकी पुरानी यादों को याद कर बेहोश हो जा रहे हैं वही नन्हे बच्चे अनन्या आर्य और पुत्र ओमराज को यह पता नहीं की दरवाजे पर इतनी भीड़ क्यों इकट्ठी हो रही है घटना के उपरांत परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है उनके शिक्षक पिता अवधेश शर्मा की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गई है वहीं पिता के मौत के तुरंत बाद वहन प्रियंका कुमारी की भी मौत से सबको झकझोर दिया है इन सभी की घटना पर विराम भी नहीं लगा था कि बीती रात उत्पाद विभाग की गाड़ी पर हमले किए जाने के उपरांत इकलौते आनंद कुमार हमले का शिकार हो गए घटना के बाद समूचे परिवार टूट गया और सर्वाधिक उनकी मां को इकलौते पुत्र खोने और पत्नी को पति खोने का गम उन्हें भीतर तक लील गया है उनके पैतृक गांव बेलखरी में हृदय विधायक घटना के बाद लोगों के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा है उनके परिवार को अभी भी विश्वास नहीं हो पा रहा है कि आनंद कुमार इस दुनिया से विदा हो चुके हैं   शिक्षक पिता अवधेश शर्मा की मौत के बाद घर संभालने के लिए आनंद ने जिम्मेवारी उठाई थी तब थोड़ी मां को राहत मिली थी 20 दिन पूर्व उत्पाद विभाग में अपनी निजी गाड़ी को देखकर वह खुद ही चलाते थे और इसी माह में उनके पिता की मौत के बाद अनुकंपा पर नौकरी भी मिलनी थी जहानाबाद के राजा बाजार में रह रही अपनी विधवा मां ,पत्नी और बेटी अनन्या और आर्य व पुत्र ओमराज को भी टॉफी लाने का वादा कर गए थे लेकिन उनकी लाश देर रात्रि को घर पहुंच गई।

सच्चे कर्तव्यपथ हमेशा सुखों का द्वार खोलता है- प्रभंजनानंद

समय के बदलते परिवेश में पूंजीवाद के चक्कर में लोग सच्चे सुख को छोड़कर क्षणिक सुख के पथ पर चलने लगते हैं जिसके फलस्वरूप उनका लौकिक जीवन भले ही कुछ देर के लिए सुखी हो लेकिन पारलौकिक जीवन कभी सुखी नहीं रहता है। मनुष्यों को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है। इसलिए सभी को चाहिए कि सच्चे कर्म पथ पर चले। क्योंकि इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। आत्म संतुष्टि से मनुष्य का मन स्वस्थ रहता है तथा अच्छे विचार दिमाग में आते रहते हैं। जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। मानव के आदर्श चरित्र का यथार्थ वर्णन अगर कहीं जानना है तो श्रीमद् भागवत कथा को अवश्य सुनना चाहिएं |   भौतिक वस्तुओं को हम महत्व देते हैं लेकिन उन भौतिक वस्तुओं का एक ही काम है कि वह परमात्मा से हमें दूर रखने का कार्य करती है। संसार मेहंदी के पत्ते की तरह ऊपर से तो हरा दिखता है लेकिन परमात्मा की लाली से परिपूर्ण है।दुख भगवान के द्वारा दिया गया कोई दंड नहीं है बल्कि यह हमारे कर्मों का फल है। यदि सच में सुखी होना चाहते हैं तो फिर उन रास्तों का त्याग करें जिन रास्तों पर चलने से दुख होता है। मन में कोई बोझ मत रखिए, मस्त रहिए, अस्त व्यस्त नहीं रहिए ,खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए।   करपी,अरवल: प्रखंड क्षेत्र के बंभई गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ में उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए अयोध्या के प्रसिद्ध कथा वाचक श्री प्रभंजनानंद जी महाराज ने कहां की सच्चा कर्तव्य पथ हमेशा सुखों का द्वार खोलता है। श्रीमद् भागवत गीता में इसी सच्चे कर्तव्य पथ पर चलने की प्रेरणा मनुष्यों को दी गई है।समय के बदलते परिवेश में पूंजीवाद के चक्कर में लोग सच्चे सुख को छोड़कर क्षणिक सुख के पथ पर चलने लगते हैं जिसके फलस्वरूप उनका लौकिक जीवन भले ही कुछ देर के लिए सुखी हो लेकिन पारलौकिक जीवन कभी सुखी नहीं रहता है। मनुष्यों को अपने कर्मों का फल भोगना पड़ता है।   इसलिए सभी को चाहिए कि सच्चे कर्म पथ पर चले। क्योंकि इससे आत्म संतुष्टि मिलती है। आत्म संतुष्टि से मनुष्य का मन स्वस्थ रहता है तथा अच्छे विचार दिमाग में आते रहते हैं। जिससे जीवन सुखमय हो जाता है। मानव के आदर्श चरित्र का यथार्थ वर्णन अगर कहीं जानना है तो श्रीमद् भागवत कथा को अवश्य सुनना चाहिए।   भौतिक वस्तुओं को हम महत्व देते हैं लेकिन उन भौतिक वस्तुओं का एक ही काम है कि वह परमात्मा से हमें दूर रखने का कार्य करती है। संसार मेहंदी के पत्ते की तरह ऊपर से तो हरा दिखता है लेकिन परमात्मा की लाली से परिपूर्ण है।दुख भगवान के द्वारा दिया गया कोई दंड नहीं है बल्कि यह हमारे कर्मों का फल है। यदि सच में सुखी होना चाहते हैं तो फिर उन रास्तों का त्याग करें जिन रास्तों पर चलने से दुख होता है। मन में कोई बोझ मत रखिए, मस्त रहिए, अस्त व्यस्त नहीं रहिए ,खुश रहिए और मुस्कुराते रहिए।

अंतरिम बजट से आम लोगों में निराशा किसान भी मायूस- कुमार वैभव शर्मा

अरवल । अखिल भारतीय छात्र संघ के जिला अध्यक्ष कुमार वैभव शर्मा अधिवक्ता व सचिव राकेश राही संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी कर कहा है की देश के अंतरिम बजट ने आम छात्र नौजवानो को निराश किया। इस बजट मे रोजगार और शिक्षा को अनदेखा किया गया है तथा शिक्षा के व्यवसायिक करण करने का तेज प्रयास है। इससे गरीब बंचित छात्र को उच्च शिक्षा पाने मे पहले से भी ज्यादा मुश्किल होगी।   इस बजट मे रोजगार के लिये कुछ ब्यवस्थित प्रयास नही किया गया है। किसान के लिये भी इस बजट मे कुछ नही है। कृषि को लाभकारी बनाने तथा किसानो को लाभ पहुंचाने का कोई इरादा नही दिख रहा है।   मंहगाई कम करनेपर इस बजट मे कोई पहल नही किया गया है। तमाम सैक्टर मे विनिवेश की बात कही गई है। जिससे निजीकरण और तेजी से होगा। माननीया मंत्री ने तीन सं यूनिट बिजली फ्री करने की जो बात कही वह एक छलावा है। इसमे सोलर पैनल लगाकर अतिरिक्त बिजली पैदा करने पर यह बिजली मुफ्त होगी।   किसानो के उपकरण और अन्य कृषीय यंत्र पर कोई चर्चा नही है। किसानो को कृषि मूल्य और उत्पादन मे होने वाली ख़र्च पर कोई चर्चा नही है। यह बजट देश के और अंतरराष्ट्रीय बङे बङे कंपनियों के हित मे लाया गया है। यह आम जन को निराश करने वाला बजट है।

बीआरसी में प्रधानाध्यापक और नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित

करपी,अरवल। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रधानाध्यापको तथा नोडल शिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। स्वास्थ्य प्रबंधक कौशल किशोर ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम 10 फरवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलाई जाएगी।लेकिन विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर 10 फरवरी से 13 फरवरी तक तीन प्रकार की दवाइयां खिलाई जाएगी। शिक्षकों पर इस अभियान को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों को यह दावा खिलानी है ।गर्भवती एवं 7 दिन की धात्री महिलाओं को दवा नहीं खिलाई जाएगी। तीन प्रकार की दवा फाइलेरिया उन्मूलन के लिए खिलाया जाना जरूरी है। लंबाई एवं उम्र के हिसाब से दवा की मात्रा को कैसे दिया जाए।   इस संबंध में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी देते हुए अनुरोध किया गया कि इस अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करें। फाइलेरिया के कीटाणु स्वस्थ्य मनुष्यों में भी पाए जाते हैं। इसलिए सभी लोगों को यह दवा खाना जरूरी है जिससे कि फाइलेरिया जैसी परेशानी पैदा करने वाली बीमारी से लोग सुरक्षित रहें ।फाइलेरिया बीमारी हो जाने के बाद काफी परेशानी उठानी पड़ती है। इस मौके पर यूनिसेफ के करूण मिश्रा ,पिरामल के सरोज कुमार तथा कृष्ण कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

विदाई सह सामान समारोह का आयोजन

करपी,अरवल। सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के सर्वोदय उच्च विद्यालय माली रामगढ़ में प्रधानाध्यापक बृजभूषण सिंह के अवकाश ग्रहण करने एवं राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा विद्यालय का प्रधानाध्यापक पद का प्रभार ग्रहण करने के उपलक्ष में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य ने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अपनी क्षमता के अनुसार इस विद्यालय एवं इस क्षेत्र के बच्चों तथा अभिभावकों के सपनों को साकार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी।   इस क्षेत्र के लोगों ने जो भी प्रेम सम्मान और स्नेह दिया उसे मैं आजीवन याद रखूंगा। नव पदस्थापित प्रधानाध्यापक राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मैं अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल करूंगा। बच्चे भगवान की प्रतिमूर्ति होते हैं। इन्हें सही भविष्य देना शिक्षकों का दायित्व बनता है। मैं अपने इस दायित्व का निर्वहन पूरी क्षमता से करूंगा साथ ही साथ विद्यालय में पदस्थापित सभी शिक्षकों को साथ लेकर चलने का पूरा प्रयास करूंगा ।इस मौके पर कई शिक्षकों एवं गण्यमान्य लोगों ने अपनी बातें रखी।

शोकसभा का किया गया आयोजन

करपी,अरवल । प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार प्रांगण में स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।श्राद्ध कर्म के अवसर पर आयोजित शोक सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए देवी स्थान न्यास मंडल के प्रबंध समिति सदस्य करूण मिश्रा ने कहा कि स्वर्गीय राजनंदन ठाकुर देवी मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए कई दशक से मंदिर समिति में जुड़े हुए थे।   इन्होंने मंदिर जीर्णोद्धार के लिए घर-घर जाकर भिक्षाटन किया तथा 2013 में इस मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।प्राण प्रतिष्ठा के बाद लगातार मंदिर के विकास में लगे रहे। इन्हें लोग महंत जी के नाम का उपाधि दे रखे थे। उनके निधन से मंदिर प्रबंधन समिति को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक सभा में सुधीर शर्मा, अरविंद शर्मा ,बृजेंद्र मिश्रा, मनोज कुमार, राजेश कुमार, रंजन कुमार, डॉक्टर शुनेश्वर प्रसाद तथा शंकर गुप्ता समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखें।

परिवादियों की शिकायत को शीघ्र निष्पादन करें संबंधित पदाधिकारी- जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 33 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, बँटवारा, आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, निबंधन्, जमाबंदी रसीद, लोहिया स्वच्छ, अतिक्रमण, दुर्घटना, वन विभाग, नाली गली, व्यापार मंडल, परवरिश योजना, विद्युत विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।   फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कुर्था थाना स्थित ग्राम सबलक सराय निवासी चन्दन कुमार द्वारा बताया गया कि मैं हाथ से विकलांग एवं भूमिहिन हूँ। मैंने राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था, पर अबतक राशन कार्ड नहीं बना है। मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरा राशन कार्ड बनवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया।मेहन्दिया थाना स्थित ग्राम कलंदरा निवासी रामइश्वर पंड़ित द्वारा बताया गया कि जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के उपरांत भी अंचलाधिकारी कलेर के द्वारा आम रास्ता से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। अतिक्रमण हटवाने की कृपा की जाय।   इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अरबल एवं अंचलाधिकारी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेश दिया गया। करपी थाना स्थित ग्राम नेवना सरमस्तपुर निवासी कमलेश कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे घर से सटे लगभग 05 फीट आगे 11 हजार हाइटेंशन बिजली का तार गुजरा है जो काफी जर्जर है।   लगभग दो से अधिक बार मेरे परिवार के सदस्य को झटका लग चुका है, जिससे काफी डर बना हुआ रहता है। हाइटेंशन तार हटवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग अरवल को जाँच कर एवं स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया इसी प्रकार अन्य मामलों को निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया

आपके द्वारा प्राप्त अनाज हम लोगों के थाली में भोजन के रूप में परोसी जाती है- जिला पदाधिकारी

अरवल । संयुक्त कृषि भवन, अरवल के प्रांगण में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि यात्रिकरण-सह-किसान मेला का आयोजन किया गया, जिसका विधिवत् शुभारम्भ जिला पदाधिकारी, अरवल वर्षा सिंह के द्वारा रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उनके द्वारा किसानों को अन्नदाता की संज्ञा दी गई। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपजाए हुए अनाज से ही हमलोगों की थाली में भोजन प्राप्त हो पाता है।   उन्होंने मिट्टी जाँच एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड की अहमियत के बारे में विशेष बल दिया गया। यह भी बताया गया कि कृषि हीं जीवन का आधार है और यही विकास एवं पोषण का सही सुत्रधार है। उर्वरक की उपलब्धता प्रचुर मात्रा में करने हेतु जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल को कहा गया। साथ ही किसानों से अनुरोध किया गया कि गुणवत्तापूर्ण बीज, पारदर्शी तरीके से वितरण मे कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। क्षेत्रीय कर्मियों को निदेश दिया गया कि किसानों को हर सम्भव मदद करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता पर विशेष जानकारी देने की बातें कही गई।   उन्होंने कृषि यांत्रिकरण मेला के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि यह एक प्रचार-प्रसार का अहम साधन है, इससे कृषि की नवीनत्तम वैज्ञानिक तकनीकों के साथ-साथ नये कृषि यंत्रों के बारे में किसानों को जानकारी प्राप्त होती है। साथ ही किसानों से कृषि यंत्र, बीज, उर्वरक एवं अन्य उत्पाद क्रय में अधिक से अधिक डिजिटल लेन-देन का उपयोग करने हेतु सुझाव दिया गया। अंत में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिबद्धता दोहाराई गई कि किसान अन्नदाता भगवान हैं, सरकार उनके समग्र विकास हेतु प्रतिबद्ध है एवं आवश्यक मदद कर रही है।   इस दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा मेला में किसान-आशुतोष कुमार एवं असेन्द्र कुमार को एक-एक कस्टम हायरिंग सेन्टर तथा किसान- संजय सिंह को ट्रैक्टर की डेमो चामी देकर योजना से लाभान्वित किया गया। मेले में कस्टम हायरिंग सेन्टर के कृषि यंत्रों के साथ-साथ कल्टीमेटर, रोटाभेटर, पावर स्प्रेयर, एच०डी०पी०ई० पाईप, राइस मिल, आटा मिल, ब्रस कटर, घातु कोठिला, मिनीकीट यंत्र आदि के कुल-26.74 लाख रूपये के कृषि यंत्रों की बिक्री हुई।   मौके पर अरवल जिला के जिला पशुपालन पदाधिकारी, सहायक निदेशक, रसायन, उप निदेशक, भूमि संरक्षण, सहायक निदेशक, कृषि अभियंत्रण, सहायक निदेशक, प्रक्षेत्र, कृषि विज्ञान केन्द्र, लोदीपुर के कृषि अभियंत्रण वैज्ञानिक के अलावा सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड तकनीकी प्रबन्धक, प्रखण्ड उद्यान पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबन्धक, किसान सलाहकार के साथ-साथ किसानों में सुबेदार सिंह, कृष्णकांत गुप्ता, सुनील कुमार, जनेश्वर सिंह, अब्दूल अंसारी, सरोज सिंह, लालमुनी देवी, अकलमनी देवी, रंजु कुमारी, गुड़िया कुमारी, कृष्णा सिंह, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।

भूकंप से संबंधित कार्यशाला में मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों का किया गया उन्मुखीकरण

अरवल । भूकम्प से संबंधित दो दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन 9वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम के विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेट के नेतृत्व में “भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-मॉक अभ्यास” जिला के विभिन्न स्टेकहोल्डर एवं स्कूली बच्चो के साथ सम्पन्न किया गया।   मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित होकर आपदा के दौरान प्रत्युत्तर में किये जाने वाले कार्यों एवं दायित्वों को अभ्यास के दौरान समझा। मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय, वलिदाद कलेर में किया गया जिसमें एनडीआरएफ के 25 जवानों ने पुलिस बल, होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य कर्मी, इजिनियरिंग विभागों के साथ टीम वर्क में भागीदारी दिखाई।   जिला की तरफ से भवन प्रमंडल के कनिय अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता, कनिय अभियंता, पी०एच०ई०डी० के कनिय अभियता, लघु सिचाई के कनिय अभियंता, स्वास्थय विभाग, अग्निशमन पदाधिकारी, इंजिनियरिंग कॉलेज के अस्सिटेंट प्रोफेसर, वलीदाद पंचायत के मुखिया के साथ-साथ होमगार्ड के जवान, पुलिस बल, गवर्रनमेंट आई०टी०आई० के शिक्षकगण आदि उपस्थित रहे।   कार्यक्रम के दौरान आपदा में फसे लोगों को निकालने के तरीके, स्टवेल करने के तरीके, सी०पी०आर० के तरीके, चिकित्सीय सुविधा, फायर फाईटींग आदि पर मॉक अभ्यास कर उपस्थित लोगों का उन्मुखिकरण किया गया।