Bakwas News

बिजली चोरी के आरोप में 18 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

अरवल। बिजली विभाग के द्वारा जिले के करपी, कुर्था और कलेर प्रखंड के कई गांव में विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिसमें बिजली की चोरी के आरोप में 18 लोगों पर अलग-अलग थाने में केस दर्ज कराया गया है। जिसमें शहर तेलपा, कुर्था, किंजर और मेहंदिया इलाके के कई गांव के लोग शामिल है।

 

बिजली विभाग के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार उदय पासवान कलंदरा, महावीर सिंह टेरी, कोचहासा गांव के राजेश्वर दास, संजय कुमार, मुरारी लाल, उपेंद्र दास, मुसाफिर दास, संजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, धनंजय कुमार, कृष्ण सिंह, शहर तेलपा ओपी के निशांत शर्मा, केयाल के रामाशीष, कुबड़ी के नंदकिशोर, चैनपुर के चंदन कुमार, नदौरा के सुलेमान, पांडू यादव और रामाशीष सिंह शामिल हैं। इन सभी पर कनीय अभियंता के बयान पर संबंधित थाने में बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज कराई गई। छापेमारी अभियान में अभियंता पंकज प्रसून, सूरज कुमार समेत कई बिजली विभाग के पदाधिकारी शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment