अरवल । राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के बैनर तले नगर परिषद कार्यालय परिसर में अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 102वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग के जिला संयोजक कामेश्वर ठाकुर ने की। इस समारोह का उद्घाटन सिंहल दीप सिंह बौद्ध ने किया जबकी मंच संचालन यशवंत कुमार ने किया।इस मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और सामाजिक न्याय की लड़ाई में उनके योगदान को याद किया।
इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि क्रांतिकारी नेता अजय कानू ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जगदेव बाबू ने कहा था कि जब तक सामाजिक क्रांति नही होगी तबतक आर्थिक क्रांति नही आएगी। जब तक शोषित समाज के हाथों में हुकूमत की बागडोर नही होगी तबतक आर्थिक गैर-बराबरी नही मिटेगी। जगदेव बाबू पहले ऐसा नेता थे जिन्होंने सरकारी और गैरसरकारी नौकरियों में 90 फीसदी आरक्षण की मांग की थी।इस मौके पर उपस्थित उदय कुमार अचल, विनोद कुमार, वंदना मौर्य ,जयनाथ यादव ,वशिष्ठ पासवान ,रवि कुमार रजक ,सुबोध यादव, सुमन सिंह चक्रवर्ती समेत अन्य लोग मौजूद थे।