अरवल जिले में सरस्वती पूजा को लेकर जिला तथा पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। अति संवेदनशील जगहों पर चिन्हित करने को लेकर अनुमंडल अधिकारी के द्वारा भी निर्देशित किया गया है। डीएम के आदेश पर वैसे जगह को चिन्हित करने का निर्देश जारी किया है जहां पूजा के दौरान किसी प्रकार के अप्रिय घटना कर सके।
संयुक्त रूप से संबंधित थाना और उसके अंचलाधिकारी से रिपोर्ट मांग की गई है ताकि विधि व्यवस्था आसानी से संधारण किया जा सके ताकि सरस्वती पूजा भक्ति के माहौल में संपन्न कराया जा सके ।अब तक सदर थाने की पुलिस ने इस मामले में 42 आसामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए धारा 107 की कार्रवाई भी कर चुकी है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर से मुख्य-मुख्य स्थलों पर दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-नियंत्रण के मानकों के अनुसार क्षेत्रीय आवश्यकता का आकलन करते हुए दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति करेंगे। फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी वर्षा सिंह भी शामिल हुई।