Bakwas News

110 जातियों के हक और अधिकार के लिए हमेशा लड़ते रहूंगा, इसके लिए कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हूं – रामबली सिंह चंद्रवंशी

अरवल । राजद के एमएलसी रामबली सिंह चंद्रवंशी ने कहा है कि दल के प्रति कोई बात नहीं करनी है परंतु 2015 में अति पिछड़ों के सर्वमान्य नेता जननायक कर्पूरी ठाकुर ने अति पिछड़ों को मुख्य धारा में लाने का कई प्रयास किया उसमें से एक आरक्षण भी था 1978 में 94 जातियों को आरक्षण दिया गया बाद के कालखंड में जब लालू प्रसाद यादव मुख्यमंत्री रहे तो 21 जातियों को शामिल किया गया नीतीश कुमार 15 जातियों को शामिल किया हद तो तब हो गई।   जब 2015 में अपेक्षाकृत संपन्न जातियां तेली तंबोली दांगी को अति पिछड़ों में शामिल कर दिया गया और मूल अति पिछड़ा के अधिकार को हकमारी कर दिया गया जैसे बकरी के बाड़ में शेर को डाल दिया गया इस हालात को लेकर पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया वहां से न्याय नहीं मिला तो सुप्रीम कोर्ट ले गए जो अभी लंबित है इस आंदोलन को तेज करने के लिए 2 अक्टूबर 23 को करपुरीग्राम इटौंधिया से पदयात्रा किया और समापन मिलर स्कूल में किया गया इसी को लेकर राजद के नेताओं को नागवार गुजरा ,और दल विरोधी कार्य करने का मुझ पर आरोप लगाया गया।   मैं तो 110 जातियों की उथान अधिकार और विकास के लिए कार्य कर रहा हूं जबकि दल इसको दूसरे रूप में लिया दल को चाहिए था कि मैंने जो समस्या उठाया उसके समाधान की दिशा में पहल करता लेकिन उल्टे समस्या उठाने वाले को कत्ल करने पर आमदा है और सभापति महोदय को सदस्यता खत्म करने के लिए लिख कर दिया गया है।   सभी लोग जानते हैं कि दल की सदस्यता और सदन की सदस्यता समाप्त करने के लिए अलग-अलग प्रावधान है मैंने नहीं पार्टी का कोई ह्विप का उलघन किया और न सदस्यता छोड़ी और ना पार्टी विरोधी कार्य किया तो किस आधार पर मेरी सदस्यता समाप्त करने के लिए लिखा गया मैं किसी भी हद तक जाने को तैयार हूं लेकिन 110 जातियों की आवाज को हमेशा उठाते रहूंगा।

अरवल जिले में दुल्हन की तरह सजी है मॉडर्न परीक्षा केंद्र

कलेर,अरवल । बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो गई है जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के दिशा निर्देश पर चार परीक्षा केदो को आदर्श परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जहां केवल लड़कियां ही परीक्षा दे रही है जिले की इकलौता मॉडर्न सेंटर फतेहपुर संडा महाविद्यालय को बनाया गया है जहां 1942 छात्राएं परीक्षा दे रही है। इस परीक्षा केंद्र को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।   केंद्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर आकर्षक तोरण द्वार बनाए गए हैं इनकी सजावट किसी शादी समारोह से कम नहीं लग रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार से परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष तक पहुंचने को लेकर रेड ग्रीन कलर का कारपेट बिछाया गया है। साथ ही रोलेक्स बैलून झालर की आदर्श आकर्षक सजावट की गई है।केंद्र पर महिला पुलिस बल की तैनाती किया गया है ताकि परीक्षा के दौरान छात्राएं सहजता महसूस करें। केंद्र का साथ सजा एवं सुंदरता छात्रों को सहज एवं सकारात्मक भाव से परीक्षा देने के लिए प्रेरित कर रहा है।   मॉडर्न सेंटर पर उन सभी सुविधाओं को विकसित किया गया है ताकि उन्हें परीक्षा के दौरान किसी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।   मौके पर उपस्थित डीपीओ नीरज कुमार, दीपक कुमार सिंह, मजिस्ट्रेट उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया तथा केंद्र अधीक्षक राजीव रंजन उर्फ अनय सिंह ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों को गुलाब का फूल देकर लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आमतौर पर देखा जाता है की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र एवं छात्राएं मनोवैज्ञानिक तौर पर संकुचित रहते हैं। इस अवस्था में मॉडर्न केंद्र उनके लिए बहुत ही बेहतर साबित हो रहा है।

गांव चलो अभियान के तहत भाजपा ने किया कार्यशाला

कलेर,अरवल । प्रखंड क्षेत्र के संस्कृत विद्यालय मेहंदिया में शुक्रवार को गांव चलो अभियान के तहत भाजपा मंडल स्तरीय कार्यशाला हुई जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार ने किया। इस दौरान उपस्थित लोगों को अभियान की संपूर्ण जानकारी दी गई।अभियान का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी एवं मोदी सरकार की उपलब्धियां को गांव-गांव तक पहुंचाना है। इस बैठक में गांव चलो अभियान के संयोजक एवं प्रवासी का गठन किया गया।   इसके तहत बूथ समिति की बैठक, नव नियुक्त मतदाताओं से संपर्क, नमो एवं सरल ऐप डाउनलोड करवाना, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट, विद्यालय में अध्यापकों एवं छात्रों से संपर्क, अनुसूचित जनजाति मोहल्ले में लाभार्थियों से संपर्क कर लोगों को केंद्र सरकार के योजनाओं के बारे में जानकारी दिया जाएगा। कार्यशाला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अरवल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपक शर्मा ने कहा कि यह एक अभियान है। मंडल से लेकर बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को इससे जोड़ना है।भाजपा की प्राथमिकता शुरू से ही गांव का विकास है जिसको लेकर इस अभियान के तहत गांव को आगे रखा गया है।   उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोगों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चला रही है लेकिन गांव तक इन योजनाओं की जानकारी सभी लोगों तक नहीं पहुंच रही है। इस अभियान के तहत कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंचेंगे और लोगों को विकास कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। साथ ही साथ मोदी सरकार के उपलब्धियां को भी लोगों को बताएंगे।   कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष आनंद चंद्रवंशी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह, आलोक शर्मा, वेंकटेश द्विवेदी, रोशन यादव, आलोक शर्मा, संतोष कुमार, अमन सिंह, राजीव लोचन, नंदलाल यादव, मिथलेश साहू, अमरकांत कुमार,वकील पासवान आदि उपस्थित थे।

नवनिर्वाचित व्यापार मंडल अध्यक्ष और कार्यकारिणी सदस्यों ने किया शपथ ग्रहण

चौथी बार निर्विरोध निर्वाचित बिक्रमगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह ने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ गुरुवार को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया।   इस अवसर पर बिक्रमगंज बीसीओ अखिलेश्वर कुमार व बजरंगी राय ने शपथ ग्रहण तहत व्यापार मंडल अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह सहित कार्यकारिणी के सदस्य ललन प्रसाद चौरसिया, ओम प्रकाश सिंह, संजय कुमार सिंह, राहुल सिंह, राम बच्चन चौधरी, मीना देवी, अखिलेश कुमार सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।   वहीं शपथ उपरांत अध्यक्ष ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वह हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य करते हुए व्यापारियों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। साथ ही साथ बिक्रमगंज और संझौली प्रखंड के किसान हित में कार्य करते रहेंगे।   मौके पर कार्यपालक सहायक असगर अली, भाजपा प्रदेश शिक्षक प्रकोष्ठ महामंत्री डॉ० मनीष रंजन, पहाड़ सिंह, विनोद सिंह, नागेश्वर सिंह, संजय सिंह, नथुनी सिंह, भूलेटन सिंह, गुडु सिंह, कृपा सिंह, पिंटू सिंह, धनजी सिंह, सुनील सिंह, वरुण सिंह, सरोज सिंह, बब सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष नगर परिषद बिक्रमगंज विकास उर्फ सरसठ सिंह, चिंटू सिंह, रिंकू सिंह, हरेंद्र हरियाली, मनमोहन तिवारी, बलवंत सिंह, विवेक कुमार सहित सैकड़ों किसान व व्यापारी उपस्थित थें।

बीडीओ ने किया ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का शुभारंभ

बिक्रमगंज  प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानी में शुक्रवार को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना का हुआ शुभारंभ । जिसकी अध्यक्षता उक्त पंचायत के मुखिया लवजी कुमार गौतम एवं संचालन सरपंच अनिल कुमार चंचल ने की ।   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज 2 के तहत “सक्षम बिहार स्वावलंबी बिहार ” के अंतर्गत सात निश्चय 2 में लक्षित “स्वच्छ गांव – समृद्ध गांव ” के उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रखंड अंतर्गत चालू वित्तीय वर्ष – 2023-24 में चयनित ग्राम पंचायत मानी में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन एसएलडब्ल्यूएम योजना का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह , अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार सिंह , बीपीआरओ सोनाली चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर की ।   तत्पश्चात अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उक्त दौरान बीडीओ श्री सिंह ने अपने संबोधन में आमजनों से उक्त योजना में सार्थक सहयोग करने हेतु अपील की और सफाई कर्मियों को भी पूरी तन्मयता से कार्य को करने के लिए कहा ताकि स्वच्छ, सुंदर एवं निर्मल ग्राम पंचायत मानी का निर्माण हो सके ।   मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से ई-रिक्शा एवं पैडल रिक्शा को घर- घर से अपशिष्ट संग्रहण करने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मौके पर काराकाट मुखिया सह मुखिया संघ जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह , अन्य जनप्रतिनिधिगण , सभी वार्ड , समस्त ग्रामीण जनता एवं सफाईकर्मी लोग मौजूद थे ।

विधायक ने किंजर में शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

अरवल। अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 102 वीं जयंती समारोह के अवसर पर, शुक्रवार को किंजर, पाली मोड़ स्थित बाबा भीमराव अंबेडकर सह अमर शहीद जगदेव प्रसाद स्मारक स्थल पर, अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए उनके अनुयायियों का तांता लगा रहा। सबसे पहले प्रतिमा निर्माण समिति के अध्यक्ष सुरेश राम, सचिव राममोहन सिंह सहित दर्जन भर सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया।   वही राजद विधायक बागी कुमार वर्मा ने कुर्था जगदेव मेला जाने के क्रम में किंजर स्मृति पार्क पहुंच कर मालायार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक ने सबसे पहले संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर भी मालायार्पण किया और बाबा साहब के प्रति श्रद्धा के दो शब्द के रूप में कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर देश के महापुरुषों में एक हैं आज उनके द्वारा रचित संविधान से हमारा देश चल रहा है इनका स्थान सर्वश्रेष्ठ है। इस अवसर पर राजद विधायक को रजत कार्यकर्ताओं ने जिले के सीमा प्रारंभ पर ही दर्जनों कार्यकर्ता के साथ जिंदाबाद के नारे बुलंद करते हुए फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्वागतकर्ता के रूप में राजद के युवा नेता वीरेंद्र मंडल, अश्विनी यादव, संजय यादव, चंद्रमा कुमार यादव, किंजर मुखिया प्रतिनिधि कमलेश कुमार, आदि शामिल थे।

सेवानिवृत्ति शिक्षकों और कर्मियों को दी गई विदाई

अरवल। करपी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों के सेवानिवृत्ति करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणवारी मठिया मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापिका मीना कुमारी के अवकाश ग्रहण करने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षक संतोष कुमार ने किया।   इस मौके पर उपस्थित शिक्षिका अमरावती, वंदना, सत्येंद्र मोची, गीता तथा बिलवंती देवी समेत अन्य शिक्षको ने संबोधित करते हुए इनके द्वारा किए गए कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की। लोदीपुर मध्य विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक अर्जुन कुमार भी सेवानिवृत हो गए।   इस मौके पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मॉडर्न पब्लिक स्कूल के निदेशक आरभी सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक साकेत कमल, छक्कन बीघा प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनीष कुमार निराला समेत कई लोगों ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने कर्मठ छवि के कारण यह काफी लोकप्रिय रहे। इन्होंने प्रखंड संसाधन केंद्र में संकुल समन्वयक के पद पर भी कार्य किया।   अवकाश ग्रहण करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग से जुड़ने के बाद सभी लोगों का स्नेह मिला है। कार्यकाल में सभी लोगों से मिलने वाले स्नेह की प्रशंसा करते हुए इन्होंने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया। मध्य विद्यालय सेलारपुर के प्रधानाध्यापक सदय कुमार भी सेवानिवृत हो गए। इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन कर विदाई दी गई ।समारोह की अध्यक्षता शिक्षक सुशील कुमार ने किया जबकि संचालन विनोद कुमार के द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों ने उनके कार्यकाल की भूरि भूरि प्रशंसा की।   उधर करपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित नेत्र सहायक यदुनंदन प्रसाद की सेवा निवृत्ति पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक अखिलेश वर्मा ने कहा कि इन्होंने निस्वार्थ भाव से सेवा की। जब तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित रहे नेत्र चिकित्सक नहीं रहने के बावजूद लोगों को उचित उपचार दिया ।इनके मधुर स्वभाव के कारण सभी लोग उनकी प्रशंसा करते थे। इस मौके पर एएनएम उषा सिंह समेत कई लोगों ने अपनी बातें रखी।

जंगली सूअर के हमले से पांच लोग घायल, सदर अस्पताल में चल रहा है इलाज

अरवल और भोजपुर जिले के सीमा पर अवस्थित बड़की खडाव गांव में आलू का फसल उखाड़ते समय जंगली सूअर कई लोगों पर हमला बोल दिया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें तीन लोगों का इलाज सदस्य अस्पताल में कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्मचक निवासी अमन राय ने बताया कि गांव के बधार में आलू उखाड़ने का काम चल रहा था। तभी अचानक झाड़ी से जंगली सूअर हमला बोल दिया।   जिसमें प्रमोद कुमार, उमाशंकर और अमन राय समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो। गए तीन का इलाज अगर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्यूटी पर तैनात सदर स्थल के चिकित्सक ने कहा कि सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं। सभी का इलाज किए जाने के उपरांत उन्हें घर जाने की नसीहत दे दी गई है।

भूकंप से बचाव के लिए मॉक अभ्यास का किया गया शुभारंभ

अरवल। भूकम्प से संबंधित जिलास्तर पर मॉक अभ्यास कार्यक्रम 01-02 फरवरी के तहत आज दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में किया गया। इसमें पहले दिन 8वीं बटालियन एनडीआरएफ टीम विनय कुमार, असिस्टेंट कमान्डेंट के नेतृत्व में भूकम्प सुरक्षा से संबंधित प्रशिक्षण-सह-टेबल टॉक कर जिला के विभिन्न स्टेक होल्डर एवं बच्चों को प्रशिक्षित किया गया।   कल पुनः 02 फरवरी को 11 बजे पूर्वाह्न से पुनः मॉक अभ्यास एवं टीम वर्क का आयोजन उच्च माध्यमिक विद्यालय वलीदाद, कलेर में आयोजित किया जायेगा। जिसमें एनडीआरएफ के 30 लोग के साथ पुलिस बल, होमगार्ड, फायर बिग्रेड, स्वास्थ्य कर्मी, अभियंता विभागों के साथ-साथ बच्चों को भी शामिल किया जाना है। उक्त बातों की जानकारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी देव ज्योति कुमार के द्वारा दी गई है।

फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में सभी लोग करें सहयोग – भू अर्जन पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से संबंधित भू अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा।   इस अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाना है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाय। सभी विभाग प्रखड स्तर पर भी समन्वय स्थापित कर लक्षित योग्य लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायें। स्वास्थ्यकर्मियों, आशा, आँगनबाड़ी सेविकाओं के सामने ही दवा का सेवन करने हेतु निदेशित किया गया।   सभी विभाग सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अपने-अपने स्तर से सहयोग दें। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों की तन-मन से सहभागिता जरूरी है। लक्ष्य पूरा कर जिला से फाइलेरिया को पूरी तरह मिटायें। फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलायें। सर्वजन दवा सेवन अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक करें। सही सूचनाएं दें और दवा सेवन से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर करें। दवा सेवन कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता महत्वपूर्ण है।   डीवीबीडीसीओ ने बताया कि जिला में नाइट ब्लड सर्व किया गया था। कई जगहों पर माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक या एक प्रतिशत से अधिक आया है। ऐसी जगहों पर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। सर्वजन दवा सेवन अभियान में अल्बेडाजोल, आइवमेक्टिन और डीईसी शामिल किया गया है।   इन सभी दवा का सेवन उम्र और आयु के अनुसार किया जाना है। दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। दवा का सेवन से ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है। मौके पर एसीएमओ डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वैजनाथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।