अरवल और भोजपुर जिले के सीमा पर अवस्थित बड़की खडाव गांव में आलू का फसल उखाड़ते समय जंगली सूअर कई लोगों पर हमला बोल दिया। इस घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें तीन लोगों का इलाज सदस्य अस्पताल में कराया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुल्मचक निवासी अमन राय ने बताया कि गांव के बधार में आलू उखाड़ने का काम चल रहा था। तभी अचानक झाड़ी से जंगली सूअर हमला बोल दिया।
जिसमें प्रमोद कुमार, उमाशंकर और अमन राय समेत पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो। गए तीन का इलाज अगर अस्पताल में कराया जा रहा है। वहीं दो लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्यूटी पर तैनात सदर स्थल के चिकित्सक ने कहा कि सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं। सभी का इलाज किए जाने के उपरांत उन्हें घर जाने की नसीहत दे दी गई है।