अरवल । जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से संबंधित भू अर्जन पदाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 फरवरी से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा।
इस अभियान के तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाया जाना है। जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा किया जाय। सभी विभाग प्रखड स्तर पर भी समन्वय स्थापित कर लक्षित योग्य लाभार्थियों को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करायें। स्वास्थ्यकर्मियों, आशा, आँगनबाड़ी सेविकाओं के सामने ही दवा का सेवन करने हेतु निदेशित किया गया।
सभी विभाग सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम में अपने-अपने स्तर से सहयोग दें। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सभी विभागों की तन-मन से सहभागिता जरूरी है। लक्ष्य पूरा कर जिला से फाइलेरिया को पूरी तरह मिटायें। फाइलेरिया मरीजों को चिन्हित कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ दिलायें। सर्वजन दवा सेवन अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को दवा सेवन के प्रति जागरूक करें। सही सूचनाएं दें और दवा सेवन से संबंधित भ्रांतियों को भी दूर करें। दवा सेवन कार्यक्रम में आमजन की सहभागिता महत्वपूर्ण है।
डीवीबीडीसीओ ने बताया कि जिला में नाइट ब्लड सर्व किया गया था। कई जगहों पर माइक्रो फाइलेरिया प्रसार दर एक या एक प्रतिशत से अधिक आया है। ऐसी जगहों पर सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा। सर्वजन दवा सेवन अभियान में अल्बेडाजोल, आइवमेक्टिन और डीईसी शामिल किया गया है।
इन सभी दवा का सेवन उम्र और आयु के अनुसार किया जाना है। दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। दवा का सेवन से ही फाइलेरिया से बचा जा सकता है। मौके पर एसीएमओ डॉ विद्याभूषण, जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ वैजनाथ, विश्व स्वास्थ्य संगठन से जोनल कॉर्डिनेटर डॉ अरुण कुमार सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।