Bakwas News

भाकपा माले की ब्रांच सचिवों की बैठक

बिक्रमगंज। भाकपा माले के बिक्रमगंज प्रखंड के ब्रांच सचिवों की बैठक पार्टी कार्यालय बिक्रमगंज में जिला सचिव नंदकिशोर पासवान की उपस्थिति में हुई ब्रांच सचिवों की बैठक में बिक्रमगंज के तमाम भूतों पर ब्रांच कमिटी निर्माण व बूथ एजेंट बहाल करने का निर्णय लिया गया जिसमें लोकल सम्मेलन करने व पार्टी ढांचा को मजबूत करने का निर्णय लिया गया काराकाट लोकसभा में भाजपा को शिकस्त देने के लिए भाकपा माले गांव के गरीबों को संगठित करते हुए पार्टी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया ।   भाजपा के फासीवाद चेहरों गरीब गुरबा न्याय पसंद लोगों के बीच प्रचार प्रसार करने का भी निर्णय लिया गया 2024 में भाजपा यदि पुणे सत्ता में वापस लौटती है तो संविधान और लोकतंत्र का खात्मा आरक्षण व्यवस्था की समाप्ति तथा लोकतंत्र ही समाप्त हो जाएगा भाजपा के फासीवादी उन्माद भी आज अपने चरम पर है जिससे देश व राज्य की जनता को बचाना जरूरी हो गया है दिनांक 11 जुलाई 23 को बुलडोजर राज्य के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी बिक्रमगंज के समक्ष विशाल प्रदर्शन भाकपा माले के जन संगठन अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा व मनरेगा मजदूर सभा के बैनर तले काली स्थान तेंदूनी डुमराव रोड से अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन निकाला जाएगा।   जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के तमाम गांव से हजारों हजार की तादाद में गरीब basavo बुलडोजर पर रोक लगाओ गरीबों के घरों पर जल जीवन हरियाली के नाम पर गरीबों को उजाड़ने पर रोक लगाओ बिक्रमगंज प्रखंड के लक्ष्मणपुर में दलित गरीबों के सैकड़ों बरसों से बचे गरीबों को उजाड़ कर तथा प्रतिरोध में खड़े गरीबों पर झूठे मुकदमों में मैं फंसा दिया गया जिसे तत्काल वापस लिया जाए इस घटना पर कड़ी निंदा करती है तथा विस्थापितों को पूना बसाने की मांग करती है दिनांक 28 से 31 जुलाई तक अनुमंडल के तमाम ब्रांच में शहीद कॉमरेड चारू मजूमदार का शहादत दिवस मनाया जाएगा।   बैठक में शामिल जिला सचिव नंदकिशोर पासवान कृष्णा मेहता अनुग्रह नारायण सिंह उमेश प्रसाद मोहन जी पासवान ज्ञानचंद राम भरत राम हीरालाल राम राम लाल इमरान खान शिवकुमार बैठा केवल राज मोहम्मद जहूर अंसारी अशोक पासवान मुनीलाल राम विनोद यादव मोहम्मद गुलाम अली असगर अली आदि मौजूद थे

संत एस एन ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुआ वन महोत्सव

पेड़ हमारे लिए सांस छोड़ते हैं ताकि जीवित रहने के लिए हम उसे सांस के रूप में ग्रहण कर सकें। ‘इसी थीम के साथ संत एस एन ग्लोबल स्कूल में एक जुलाई से चल रहे वन महोत्सव सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया।   कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने कहा कि विगत सप्ताह भर से चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम का शनिवार को समापन नहीं बल्कि हमारे सम्पूर्ण जीवन के लिए इस महोत्सव का आगाज़ हुआ। पेड़-पौधे हमारे जीवन के पर्याय है, यह बात हम सभी जानते हैं फिर भी हमारी धरती धीरे-धीरे हरियालीविहीन होती जा रही है। वृक्षों के काटे जाने और नए वृक्ष नहीं लगाए जाने का दुष्परिणाम हम सभी असहनीय गर्मी और पानी की कमी, प्रदूषित वातावरण के रूप में भोग रहे हैं।   इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, संवाद और चित्रकला के माध्यम से जनजीवन को वृक्षों के प्रति संवेदनशील होने, उनकी उपयोगिता को बताने का प्रयास किया। पूर्व प्राथमिक के परिप्रेटरी – एक के छात्रा आरोही, आदिबा कलाम, रीतिका, स्वाति ने ‘ना काटो मुझे’ गीत के साथ बेहद कारुणिक ग्रुप डांस प्रस्तूत किया।   वहीं परिप्रेटरी-दो के छात्र दिव्यांशी, गौरी, मकसूद, यशराज आदि ने ‘पेड़ लगाओ’ गीत के साथ ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। कक्षा पांच के अंकुर, हिमांशु, सायबा, ज्योति, ओजस्वी तथा कक्षा छः के छात्र प्राची, फविहा तब्बसुम, सब्बा परवीन, अमित, स्वराज्य आदि ने एकांकी और नाटक प्रस्तुत कर आम आवाम को वृक्षों और वन की महत्ता को समझाया।   इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने विद्यालय के प्रांगण में अपने तथा अपने प्रियजनों के नाम से वृक्षारोपण किया।

कंप्यूटर शिक्षा में रोजगार की है असीमित संभावनाएं : अरूणा

बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं से कुछ हद तक कंप्यूटर शिक्षा निजात दिलाने में सहायक हो सकता है। कंप्यूटर शिक्षा में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। उक्त बातें जदयू के प्रदेश महासचिव अरूणा देवी ने प्रखंड क्षेत्र के घुसियां कला में रन्स टेकनो ट्रेनिंग कंप्यूटर संस्थान के उद्घाटन के मौके पर कही।   उन्होंने ग्रामीण इलाके में कंप्यूटर संस्थान की स्थापना करने वालों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के संस्थानों से ग्रामीण इलाकों की रोजगार की समस्याएं कुछ स्तर तक दूर हो सकती है। बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार नहीं मिलने पर स्वयं की संस्थान या ओन लाइन सेंटर स्थापित कर जीवकोपार्जन कर सकता है।   कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक सभी अतिथियों को फूलों का माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विजय चौधरी, संदीप सम्राट, कल्लू खान, अवधेश सिंह सहित संस्थान के निदेशक, शिक्षक और काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे बिक्रमगंज के अभिकर्ता

बिक्रमगंज डाक विभाग के अभिकर्ताओं की एक बैठक उप डाकघर बिक्रमगंज के प्रांगण में की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिवाकर कुमार द्विवेदी ने की। बैठक में दिल्ली में जंतर मंतर पर 2 अक्टुबर से लेकर 6 अक्टुबर तक होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। सभी अभिकर्ताओं ने एकमत सांगठित रूप से आंदोलन में शामिल होने तथा इस अभिकर्ता आंदोलन को सफल बनाने की बात कही।   बैठक में सीमा पंडित, लालबाबू, श्रीनिवास चौधारी, पुष्पा कुमारी, मुकेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, मिथलेश कुमार, कमलेश तिवारी, सिरसजुद्दीन अंसारी, अनिल मिश्रा, अवधेश कुमार, इस्त्याक अहमद एवं अन्य सभी अभिकर्ताओं ने भाग लिया तथा अभिकर्ता आंदोलन को सफल बनाने हेतु हुंकार भरी।

हनुमान मंदिर में मंगलवारी संध्या आरती पूजन आरंभ ‌

नगर परिषद बिक्रमगंज नटवार रोड इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय के समीप स्थित श्री हनुमान मंदिर में मंगलवार से सप्ताहिक मंगलवारी संध्या आरती पूजन का आयोजन प्रारंभ किया गया। आयोजित संध्या आरती पूजन में कई स्थानीय महिला एवं पुरुष भक्तों ने भाग लिया।   पुरोहित राजेश मिश्र द्वारा विधि विधान से आरती पूजन का काम शुरू कराया गया। आयोजित कार्यक्रम से मंदिर के पास पड़ोस में वातावरण भक्तिमय हो गया।   आयोजक टीम में शामिल दिवाकर द्विवेदी, राजन शाह, मनी शाह, मुन्ना गुप्ता, रामअवतार चौधरी, सुदर्शन कुमार, शेखर कुमार, मुन्ना तिवारी, मुन्ना पांडे, सुजीत कुमार एवं नागेंद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक मंगलवार को संध्या 6:30 बजे हनुमान मंदिर में आरती पूजन किया जाएगा। आरती पूजन के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा।   इस कार्यक्रम को लेकर स्थानीय सनातनी परिवार में हर्ष का माहौल बना हुआ है। बताते चलें कि विगत कई महीनों से इस आयोजन के लिए स्थानीय भक्तगण प्रयासरत थे। उनका प्रयास सार्थक सिद्ध हुआ और सभी एकजुट होकर आरती पूजन के पक्ष में खड़े हुए। जिसके बाद मंगलवार से सप्ताहिक मंगलवारी संध्या आरती पूजन का आयोजन प्रारंभ किया गया।   राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर इकाई बिक्रमगंज के नगर कार्यवाह संतोष भंडारी ने बताया कि शहर के प्रत्येक मंदिरों में प्रातः एवं संध्या आरती पूजन का आयोजन होना चाहिए। जिससे सद्भाव के साथ लोगों में अपनी संस्कृति के प्रति चेतना जागृत होती है। संघ परिवार इस कार्य के लिए प्रयासरत है।   बताते चलें कि अभी तक डुमराव रोड स्थित काली मंदिर, सासाराम रोड स्थित दुर्गा मंदिर, सासाराम रोड स्थित हनुमान मंदिर, अस्कामिनी मंदिर धारूपुर एवं धारूपुर स्थित कुटिया पर आरती पूजन किया जाता है। जिससे पड़ोस का वातावरण काफी सुखद एवं समृद्ध होता जा रहा है।

रेलवे ट्रैक से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया चौकीदार का क्षत-विक्षत

आरा-सासाराम रेलखंड पर थाना क्षेत्र के शहीद बाबा हाल्ट के पास से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में चौकीदार का क्षत-विक्षत शव बरामद किया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है। कोई इसे रेल दुर्घटना तो कोई इसे हत्या बता रहा है। घटना की सूचना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। मां, पत्नी, पुत्र-पुत्री का रोते-रोते हाल बेहाल है।   थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मोबाइल पर सूचना मिली की रेलवे ट्रैक पर शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस वहां पहुंच कर शव को बरामद किया। शव चार टूकड़े में विभक्त था। प्रारंभ में शव की पहचान नहीं हुई। लेकिन बाद में काफी गौर करने पर पता चला की शव घुसियां खुर्द पंचायत के राधेश्याम चौकीदार की है। इस संबंध में उनके परिजनों को सूचना दी गई।   परिजनों के आने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों से किसी तरह का आवेदन नहीं आया है। पुलिस मामले की हर तरह से छानबीन कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद हीं स्थिति स्पष्ट हो सकती है। उधर घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। मृतक की मां, पत्नी और बेटी का रोते-रोते हाल बेहाल है। ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने में लगे हैं।   पंचायत के मुखिया विनय प्रकाश चौधरी बताते हैं कि शव जिस तरह से चार टुकड़े में विभक्त था, उसे यहीं समझा जा सकता है कि हत्या कर शव को टुकड़ों में विभक्त कर रेलवे ट्रैक पर फेका गया है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। उन्होंने ने कहा कि इस घटना से पूरे पंचायत में शोक की लहर है।

डकैती कांड में 1 साल से फरार चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस द्वारा लूट के काण्ड में फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मो कासीम. ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.   उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना ओ०पी० अध्यक्ष के द्वारा संयुक्तरूप रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.   छापेमारी अभियान के क्रम में कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह, थानाध्यक्ष अवर निरीक्षक पवन कुमार,सहायक अवर निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी प्रहार टीम तथा प्रहार टीम के कर्मियों द्वारा मई 2022 में डकैती कांड के प्राथमिक अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव उम्र 27 वर्ष पे0 महेन्द्र यादव सा0- सोनियावाँ दुल्हिन बाजार जिला-पटना जो करीब 01 वर्ष से लूट के कांड में फरार चल रहा था, को गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास यादव सोनिया दुल्हिन बाजार जिला-पटना का निवासी है. जिसपर कुर्था और दुल्हिन बाजार भगवानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज है.   प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन,कुर्था अंचल पुलिस निरीक्षक अजय कुमार,कुर्था थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह भी उपस्थित थे.

10 सूत्री मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

अरवल आशा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आवाहन पर 12 जुलाई से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में आशा कार्यकर्ताओं ने बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ(गोपगुट) एवं बिहार राज्य आशा-आशा फैसिलिटेटर संघ के बैनर तले सिविल सर्जन कार्यालय अरवल पर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता आशा संघ(गोपगुट) के आशा देवी ने किया।   वही कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाकपा माले के जिला सचिव जितेंद्र यादव ने कहा कि सभी आशाओं कार्यकर्ताओं को पारितोषिक नहीं राज्य कर्मी का दर्जा देने, सभी आशा व फैसिलिटेटर को 10 हजार मासिक वेतन देने, कोरोना महामारी में मृत आशाओं के घर परिवार को 4 लाख रुपए मुआवजा देने, सभी आशाओं फैसिलिटेटर को पेंशन योजना बहाल करो, कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रही सभी आशाओं को 10 हजार रूपया कोरोना भत्ता देने, आशाओं को आधा अधूरा नहीं पूरा ड्रेस मुहैया कराना होगा.   सभी आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राशि मासिक वेतन भुगतान सहित सभी में पारदर्शिता कराना होगा. अस्पताल परिसर में आशा कार्यकर्ताओं के लिए रूम का व्यवस्था करने, आशाओं के भुगतान में व्याप्त भ्रष्टाचार कमीशन खोरी पर सख्ती से रोक लगाई जाए..आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए, अस्पताल में प्रसव के दौरान घूसखोरी सहित अन्य मांगों को लेकर नारे लगाते हुए आशा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया.   कार्यक्रम को सम्बोधित करने वालों में भाकपा माले के सुऐब आलम, गोपगुट के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी, विमला देवी, आराधना कुमारी, आदि ने सम्बोधित किया.

भाजपा नगर मंडल ने चलाया महा जनसंपर्क अभियान

जहानाबाद । भाजपा नगर मंडल द्वारा महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया जनसंपर्क अभियान में माननीय प्रधानमंत्री के किए गए 9 साल कार्यों के बारे में जन जन तक पहुंचाया और फिर से 2024 में माननीय प्रधानमंत्री जी को लाने का लोगों से समर्थन मांगा ,इस महा जनसंपर्क अभियान की अध्यक्षता नगर मंडल अध्यक्ष कुणाल गुप्ता ने की,   इस महा जनसंपर्क में व्यापारी वर्ग के श्याम सुंदर जी, उपेंद्र शर्मा जी, माँ तारा रेस्टोरेंट के प्रोपराइटर मनोज गुप्ता जी प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर शिजा प्रकाश जी प्रसिद्ध फिजिसियन डॉ महेंद्र शर्मा जी से मिलकर सभी का समर्थन मांगा इस महा जनसंपर्क अभियान में भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री विजय कुमार सत्कार जी, भाजपा नगर मंडल के महामंत्री संतोष चंद्रवंशी जी ओम प्रकाश चौधरी जी उपाध्यक्ष बृजेश कुमार जी रिजु साहु जी ,विनोद कुमार सिंह ,भाजपा नगर मंत्री अमृत वर्मा जी आदि लोग उपस्थित थे

दूसरी बार शराब सेवन करने पर आरोपी को मिला 1 साल की सजा

जहानाबाद। विशेष उत्पाद न्यायालय द्वितीय सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने दूसरी बार शराब का सेवन करने पर आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है। आरोपी रविरंजन कुमार अरवल जिले के ग्राम धमोल कड़ौना का रहने वाला बताया जाता है !   उक्त संबंध में बिहार सरकार की तरफ से मामले में पैरवी कर रहे विशेष उत्पाद न्यायालय के विशेष लोक अभियोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपी रविरंजन कुमार के द्वारा पूर्व में भी शराब का सेवन करते हुए पकड़ा गया था ! रविरंजन कुमार के द्वारा दूसरी बार शराब सेवन करने के मामले में कुर्था थाना द्वारा उसके विरूद्ध 529/23 प्राथमिकी दर्ज करते हुए। उक्त मामले को न्यायालय में भेजा !   लिहाजा मामला उत्पाद न्यायालय द्वितीय में पहुंचने पर विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय राकेश कुमार प्रथम की अदालत ने सुनवाई करते हुए बिहार मध निषेध अधिनियम की धारा 37 के तहत दोषी करार करते हुए आरोपी रविरंजन कुमार को एक वर्ष साधारण कारावास की सजा सुनाई है।