Bakwas News

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन

करपी। प्रखंड क्षेत्र के अमीनाबाद मुरारी गांव में हजरत पैगंबर साहब का जन्मदिन बड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस दौरान कई गांव में भी जुलूस निकाला गया हाथ में झंडा माथे पर पट्टी बांधे और बैनर लिए लोगों में जुलूस को गांव के विभिन्न मार्गो में निकल गया तथा पैगंबर हजरत साहब को याद किया गया।

 

जुलूस का आयोजन सरवर आलम एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा निकाला गया जहां बूढ़े बच्चे जवान महिला पुरुष सभी ने बढ़ चढ कर हिस्सा लिया।

 

पैगंबर मोहम्मद साहब की जयंती पर जुलूस ए मोहम्मदी मे शामिल मौलाना, गुलाम सरवर कादरी ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों घर बराबरी और नफरत से इंसानी समाज को छुटकारा दिलाने का हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम हमारे लिए आज भी ज्यादा प्रासंगिक हो गया है इस मौके पर डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि इस्लाम इंसान अल्लाह की सबसे बेहतरीन मखलूक है मतलब इंसान सर्वोपरि प्राणी है।

 

 इसलिए हम सभी का सम्मान करना हमारा धर्म है जुलूस ए मोहम्मदी गांव के कई चौक चौराहे से गुजरते हुए कई संदेश दे रहे थे।

 

इस मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एस आइ देवकांत वर्मा एवं एस आइ प्रमोद कुमार पुलिसकर्मी सहित चौकीदार कृष्ण कुमार यादव मुस्लिम अंसारी नसरुद्दीन अंसारी फैय्यद अंसारी मुन्ना अंसारी भुट्टू अंसारी कलीम अंसारी सोहेल अंसारी सलामत अंसारी सुलेमान अंसारी शाहबाज अंसारी अहसान अंसारी तौकीर अंसारी आमिर अंसारी कलाम अंसारी फारूक अंसारी सरफराज अंसारी अजीम अंसारी आदि उपस्थित थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment