Bakwas News

मेनू Close
Close

कल होगा जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रांड फिनाले

अरवल। नरूलाज़ एंड कंपनी के द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे” 2023 सीजन 4 का ग्रांड फिनाले, 01 अक्टूबर, 2023 को पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में किया जायेगा।

 

नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर (निदेशिका) और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजक डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्र की थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना: आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है। यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां 3 से 12 वर्ष के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

 

इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।जूनियर किड्स फैशन रनवे’ ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है, और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं।

 

राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है। नरूलाज़ एंड कंपनी ने महिलाओं की रोजगार और सुधार की दिशा में प्रयास करने के लिए अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास किए हैं।

 

जूरी पैनल में डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. ए.के. सोनी,पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल हैं।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment