Bakwas News

ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकाला गया

अरवल । हजरत मोहम्मद साहब जन्म दिन के अवसर पर ईद मिलादुन्नबी का जुलूस मोहम्मदी निहायत सादगी के साथ निकल गया , जुलूस मोहम्मदी में शाही मोहल्ला, फरीदाबाद मुस्लिम पट्टी कागजी मोहल्ला,न्यू अरवल, अरवल सिपाह, मोथा, भद्रासी के बच्चे नौजवान बुजुर्ग अपने सर पर हरे रंग और अन्य रंग के पगड़ी बांधकर हाथ में इस्लामी झंडा लेकर सरकार की आमद मरहबा नारा लगाते हुए शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्लाह आले के मजार पर पहुंच कर समापन हुआ।

 

जुलूस मोहम्मदी निकलने से पूर्व में अरवल खानकाह शमसिया में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मोहम्मद साहब के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

 

मुस्लिम धर्म गुरु हजरत मौलाना अरशद शमसी ने प्रार्थना सभा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा के हजरत मोहम्मद साहब का पैगाम है के अपने पड़ोसी के साथ अच्छे सलूक करें भूख को खाना खिलाए चाहे वह किसी जाति का हो तथा उससे मोहब्बत से पेश आए उस के बाद देश में तरक्की अमन भाईचारा कायम की दुआ किया गया।

 

दुआ के बाद मदरसा शमशुल उलूम के छात्र छात्राओं ने जुलूस मोहम्मदी प्रारंभ होकर शाही मोहल्ला पुरानी अरवल फरीदाबाद, उमराबाद, सिपाह एन एच 139 होते हुए एन एच 110 होते हुए बस स्टैंड के रास्ते से होते हुए हजरत मखदूम शाह शमसुद्दीन रहमतुल्ला आला मखदूम साहब का मजार पर पहुंचकर समापन किया गया।

 

जुलूस मोहम्मदी में एस एम मुजफ्फर आलम शाही, मुस्लिम धर्मगुरु हाफिज मोहम्मद शहाबुद्दीन, हाफिज मोहम्मद दानिश, मास्टर मोहम्मद शकील, मुस्लिम धर्मगुरु एवं शिक्षक मोहम्मद जमशेद, हाफिज मोहम्मद सद्दाम हुसैन, मो जमील मालिक, इत्यादि शामिल थे।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment