Bakwas News

चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में हुआ संपन्न

कुर्था,अरवल । चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ व्रतियों ने उद्यमान सूर्य को अर्ध देकर नमन किया, इस दौरान छठी मैया के गीतों से छठ घाट गुलजार दिखा।    छठ पर्व में प्रशासन की पंच तीर्थ धाम एवं कुर्था सूर्य मंदिर परिसर में देखी गई कहीं कोई अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पूजा कमेटी के लोग पुनपुन नदी में बास बल्ले से बैरिकेटिंग की गई थी ताकि कोई भी छठ ब्रती गहरे पानी में ना जाए।   वही पूजा कमेटी के लोग महिलाओं को शौचालय एवं कपड़े बदलने का भी पूरा-पूरा इंतजाम लोग किया था ताकि किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सके प्रखंड क्षेत्र में, मानिकपुर मोतीपुर बाजार समेत ग्रामीण क्षेत्रों में सिकरिया फूलसाथर समेत कई छठ घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अनुष्ठान का समापन किया।   वही सुरक्षा को लेकर प्रमुख छठ घाटो पर पुलिस बलो को तैनात किए गए थे, प्रखंड विकास पदाधिकारी जिया उल हक अंचलाधिकारी थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार माणिकपुर ओपी प्रभारी समेत वरीय पदाधिकारी घाटों का निरीक्षण व जायजा ले रहे थे।   वहीं कई छठ घाटो पर श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री एवं नींबू पानी नींबू चाय का वितरण भी किया गया था वह शांतिपूर्ण माहौल में छठ पूजा की समापन को लेकर थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने सभी जनता को अपनी ओर से धन्यवाद किया है।

अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को दिया गया अर्घ्य

कलेर अरवल । चार दिवसीय छठ पूजा अनुष्ठान के तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर की भक्ति पूर्ण वातावरण में अर्घ्य देकर किया प्रार्थना।अस्ताचलगामी भगवान भास्कर के अर्थ देने के लिए जिले क्षेत्र के सभी घाटों पर व्रतियों के साथ काफी संख्या में उनके परिजन भी साथ आए ।   आने जाने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसके लिए सभी चिन्हित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिसकर्मी की तैनाती की गई थी।   इस दौरान नगर परिषद क्षेत्र के अहियापुर लख जनकपुर धाम मोथा सूर्य मंदिर ऐतिहासिक स्थल मधुश्रवा बेलसार सूर्य मंदिर किंजर के अलावे अन्य स्थानों पर काफी संख्या में श्रद्धालु भक्ति अस्ताचलगामी भगवान सूर्य के अर्ध्य देने के लिए पहुंचे इसके अलावे सोन नदी पुनपुन नदी के तट पर दर्जनों स्थानों पर अवस्थित छठ घाट पर व्रतियों के द्वारा अर्ध्य दिया गया।   कई छठ घाट पर बैंड बाजो के साथ व्रती भगवान भास्कर की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे इस दौरान राजनीतिक दल के नेताओं ने भी छठ घाटों का दौरा कर असुविधा सुविधा की जानकारी लेते हुए देखे गए।   मधुश्रवा छठ घाट पर भाजपा नेता दीपक शर्मा इंजीनियर संजय शर्मा जदयू नेता टूटू शर्मा भाकपा माले नेता जितेंद्र यादव जयनाथ यादव के अलावा अन्य घाटों पर लोजपा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन भाजपा युवा नेता दीपक शर्मा के अलावा अन्य लोग घाटों पर भ्रमण कर लोगों के साथ जुड़े रहे।

छठ घाटों पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन

अरवल । स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण व त्योहार अभियान के तहत छठ घाट पर एक दीप स्वच्छता के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम अंतर्गत छठ घाट पर स्वच्छता से संबंधित रंगोली का निर्माण घाट पर जन-प्रतिनिधि श्रद्धालुओं बच्चों महिलाओं के द्वारा बनाकर स्वच्छता के लिए दीप जलाया गया। स्वच्छता के लिए कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही लोगों को आह्वान किया गया कि स्वच्छता हमारी जिम्मेवारी है सब लोग मिलकर अपने गांव शहर को सुंदर बनाएंगे।   घाट पर उपस्थित लोगों के द्वारा स्वच्छता शपथ लिया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देने, साथ ही प्लास्टिक का उपयोग न करेंगे और ना दूसरे लोगों को करने के लिए उत्प्रेरित करेंगे इस कार्यक्रम का संचालन प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में और नगर क्षेत्र में कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया पंचायत स्तर पर स्वच्छता पर्यवेक्षक के नेतृत्व में सफलतापूर्वक संचालन किया गया ।

छठ घाट पर आने वाले बच्चों को पिलाई गई पोलियो की खुराक

अरवल। जिले में सभी छठ घाटों पर सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाई जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने के लिए निर्देशित किया गया था इसके तहत दिनांक- 20 एवं 21 नवंबर को सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु अरवल जिला अंतर्गत सभी छठ घाटों पर पोलियो टीमों को लगाया गया है।   जिसमें आशा कार्यकर्ताओं एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षित कर्मियों को लगाया गया है तथा इस कार्य के प्रवेक्षण हेतु सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के द्वारा प्रवेक्षकों को भी नियुक्त किया गया है, छठ घाटों पर पहुँच रहे सभी पांच साल तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, 19 नवंबर को छठ महापर्व के मद्देनजर देर शाम तक तथा अगले दिन 20 नवंबर को अहले सुबह तक पोलियो टीमों को छठ घाटों पर रहकर पोलियो रोधी वैक्सीन पिलाने हेतु निदेशित किया गया है, विशेष लक्ष्य बाहर से आने वाले बच्चों को प्रतिरक्षित करने का रखा गया है।

शौचालय विहीन परिवार को शौचालय निर्माण के लिए गड्ढा खुदवा कर किया गया प्रेरित — जिला पदाधिकारी

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल के नेतृत्व में  जिला स्तर पर विश्व शौचालय दिवस का आयोजन किया गया। विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता के थीम पर रंगोली का निर्माण किया गया। स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने हेतु इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में मानव श्रृंखला का निर्माण कराया गया।   मानव श्रृंखला में सभी विभागों के पदाधिकारी, कर्मी एवं आम जन ने भाग लिया। मानव श्रृंखला के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को स्वच्छता की महत्ता के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। उनके द्वारा बताया गया कि स्वच्छता हम सबो की जिम्मेवारी है। हम सब लोग मिलकर अपने गाँव और शहर को सुन्दर बनायेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगो से स्वच्छता शपथ दिलाया गया कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही गंदगी करने देगे, साथ ही प्लास्टिक का ना ही करेंगे उपयोग और ना ही करने देंगे।   स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों मे संपूर्ण आच्छादन की प्राप्ति हेतु किसी कारणवश छूटे हुए एवं नए परिवारों को शौचालय से आच्छादित करते हुए व्यक्तिगत शौचालय के अलावा भूमिहीन परिवारों को शौचालय की सुलभता हेतु सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण भी कराया जाना लक्षित है, जिससे खुले में शौच से मुक्ति का स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके। इसी कड़ी में जिला पदाधिकारी द्वारा विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर भदासी ग्राम पंचायत वार्ड संख्या 14 अंतर्गत चिन्हित शौचालय विहीन परिवार तेतरी देवी के घर में शौचालय निर्माण हेतु गड्ढा का खुदाई किया गया और उन्हें यथाशीघ्र शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया गया।     समुदाय के साथ संवाद के दौरान ग्रामीणों को ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन अंतर्गत उपयोगिता शुल्क देने हेतु प्रेरित किया गया। भूमिहीन परिवार को शौचालय की सुलभता हेतु ग्राम पंचायत भदासी में जिला पदाधिकारी के द्वारा सामुदायिक स्वच्छता परिसर का शिलान्यास किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्त्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, निदेशक, डी०आर०डी०ए अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मियों ने भाग लिया।

उगते सूर्य के अर्घ्य के साथ चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र में छठ पर्व ‌श्रद्धा के साथ धूम-धाम से मनाया गया। प्रतःकाल में व्रती महिलाओं ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद उनकी और मां छठी मैया की विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चना की और इसके बाद व्रत का पारण के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास तोड़ा।   इस मौके पर नोनहर सहित कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। सभी व्रती महिलाओं ने जगह-जगह घाटों पर अपनी आस्था की उपस्थिति दर्ज करवाई। चार दिनों तक चले पर्व छठ 17 नवंबर को नहाय खाय से शुरू हुआ था और 20 नवंबर को उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने की विधि के साथ पूर्ण रूप से संपन्न हुआ।   चार दिनों के चलने वाले इस पर्व में व्रती महिलाओं ने खरना के बाद से व्रत का संकल्प लिया। यह व्रत कुल 36 घंटे का होता है। बता दें कि, यह व्रत निर्जला रखा जाता है। आज इस व्रत का पारण कर महिलाओं ने छठ के प्रसाद के साथ अन्न-जल को ग्रहण किया।   छठ व्रत में छठी मैया और सूर्य भगवान को समर्पित होता है। मान्यता है कि छठी मैया निसंतान दांपतियों को संतान का वरदान देती हैं और घर की सुख – समृद्धी का भी आशीर्वाद देती है। इस वजह से महिलाएं छठ पर्व का व्रत रखती है।   जिससे उनकी संतान को दीर्घायु की प्राप्ति हो और जिनकी संतान नहीं हैं, उन विवाहित दंपतियों को संतान का सुख मिले। इस व्रत को पूरे नियम के साथ रखना चाहिए तभी इसका फल प्राप्त होता है।

डीएम और एसपी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

अरवल । जिला पदाधिकारी, अरवल श्रीमती वर्षा सिंह की मौजूदगी में जिलान्तर्गत अहियापुर छठ घाट का निरीक्षण किया गया।   निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा अहियापुर छठ घाट पर एस डी आर एफ की टीम के साथ बोटिंग के माध्यम से घाट की गहराई एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।   साथ ही छठ घाट पर महिला शौचालय की भी व्यवस्था की गई थी. जिसके लिए जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी की प्रशंसा की गई।   इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा घाट पर बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, महिला को वस्त्र बदलने हेतु अस्थाई कमरा घाट पर साफ सफाई की व्यवस्था, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति एवं मेडिकल टीम की समुचित व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया।   छठ घाट पर कोई अनहोनी न हो इसका भी ध्यान रखा जाय इसका भी निदेश दिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी नगर परिषद कार्यपालक मौजूद थे।

धान अधिप्राप्ति एक सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वाकांक्षी योजना है – डीएम

अरवल । जिला पदाधिकारी अरवल श्रीमती वर्षा सिंह के कर कमलों द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत भदासी पैक्स का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के साथ ही धान अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 में धान फसल की अधिप्राप्ति की सुभारम्भ की गई। कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि धान अधिप्राप्ति में छोटे एवं सीमांत किसानों को ज्यादा तरजीह देनी है, जिससे कि उनको इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। धान अधिप्राप्ति एक सरकार की महत्वपूर्ण एवं महत्वकांक्षी योजना है।   जिसमें किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य सही से प्राप्त हो पाता है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों तक इसका पहुँच आवश्यक है। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा पैक्स अधिकारियों को निदेशित किया गया कि सभी किसानों को इसका समुचित लाभ मिलें और इस पर सही ढंग से काम किया जाय ताकि किसी प्रकार की शिकायत ना आने पाए इसके साथ ही बताया गया कि धान की अधिप्राप्ति वर्ष 2023-24 के अंतर्गत 15 फरवरी 2024 तक किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

उठा उठा कर पत्थर पर पटक पटक कर मारने लगे:संजय सिन्हा

अरवल। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला इकाई अरवल द्वारा 1962 के भारत चीन युद्ध रेजांगला में शहीद हुए 114 जवानों का शौर्य दिवस समारोह महासभा कार्यालय में महासभा के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह यादव कि अध्यक्षता में मनाई गई इसका संचालन युवा जिला अध्यक्ष राहुल यादव ने किया कार्यक्रम में सर्वप्रथम शहीद जवानों के सम्मान में बनाए गए शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।   समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव संजय सिन्हा ने कहा कि सैनिक दुनिया के इतिहास में रेजांगला की लड़ाई अनूठी दस्ता है 1962 के भारत चीन युद्ध में रेजांगलामें तैनात 13वीं कुमाऊं रेजीमेंट के चार्ली कंपनी जिसे अहीर कंपनी भी कहा जाता था क्योंकि इसमें अहीर जवान ही भारती किए जाते थे इस चार्ली कंपनी के 120 अहीर जवानों ने करीब 3000 चीनी सैनिकों के सैलाब को न सिर्फ रोका बल्कि आगे बढ़ने से रोक दिया तथा डटकर मुकाबला किया था।   इस युद्ध में एक और जहां भारतीय सैनिकों के पास पुराने हथियार थे जो अंग्रेजों द्वारा छोड़े गए थे जबकि चीन के सैनिक अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे भारतीय जवानों के अद्भुत वीरता देखकर चीनी सैनिककांप उठीयुद्ध लड़ते-लड़ते जब भारतीय सैनिकों के गोला बारूद खत्म हो गए तब वह अपने कुशल युद्ध नीति से चीनी सैनिकों को अपने जाल में फसाया तथा चाकू छुरे राइफल के बट से तथा चीनियों को उठा उठा कर पत्थर पर पटक पटक कर मरने लगे।   इन्हीं जवानों के जज्बे का परिणाम था कि रेजांगला मोर्चे पर भीषण हर के बाद 21 नवंबर 1962 को चीन ने एक तरफा युद्ध विराम की घोषणा की तथा चीनी रेडियो पैकिंग से खबर प्रसारित किया कि चीन का सबसे ज्यादा नुकसान जंगला मोर्चे पर हुआ इस लड़ाई में चार्ली कंपनी के लड़ रहे 120 अहीर जवानों में से 114 अहीर जवानचीनी सैनिकों के 3000 जवानों को मारते हुए शहीद हो गए थे युद्ध के बाद भारत सरकार द्वारा शहीद सैनिकों के सम्मान में शहीद स्मारक बनाकर अहीर धाम घोषित कर सम्मान दिया गया।   इस कार्यक्रम में सर्वसम्मति से भारत सरकार से रेजांगला के शहीदों के सम्मान में भारतीय थल सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग की गई इस कार्यक्रम में निम्न लोग शामिल हुए कैप्टन राम पदारथ सिंह सरजून यादव जगदीश यादव कृष्ण सिंह राजेंद्र सिंह उमेश्वर प्रसाद के साथ-साथ अन्य युवा साथी उपस्थित हुए।

धीरेंद्र कुमार का नेतृत्व में साफ सफाई किया गया

अरवल। जिला के कलेर प्रखंड के ग्राम पंचायत उत्तरी कलेर के उप मुखिया धीरेंद्र कुमार सचिव विकास कुमार एवं मुन्ना कुमार पवित्र छठ के अवसर पर महादलित गांव में साफ सफाई करवाया ताकि छठ पूजा महादलित को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो ।   उप मुखिया धीरेंद्र कुमार लोगों से अपील करते हुए कहां कि खतरनाक घाट पर जाने से बच्चों को बचे एवं गहरी पानी में प्रवेश नहीं करें, सुरक्षित घाट पर हि छठ पूजा मनाए।